आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से आसान तरीके है जिनमे से एक Affiliate Marketing है, आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Affiliate Marketing Se Online Paise Kaise Kamaye जाते है और Affiliate Marketing क्या है।
Affiliate Marketing मात्र एक ऐसा तरीका है जहा पर आप एक भी पैसे खर्च किये बिना अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है instant पैसे कमा सकते है।
दोस्तों Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जहा पर आप किसी भी कम्पनी का प्रोडक्ट sell करवा कर अच्छा खासा commission earn कर सकते है।
- Must Read: How to Earn Money Online in Hindi
- Must Read: What is SEO in Hindi – SEO Kya Hai?
अगर आप भी जानना चाहते है की Affiliate Marketing क्या है और Affiliate Marketing Se Online Paise Kaise Kamaye जाते है तो इस आर्टिकल पूरा पढ़ते रहिये।
Affiliate Marketing Se Online Paise Kaise Kamaye

जैसे जैसे Technology का विकास हो रहा है वैसे वैसे आज के समय में लगभग हर काम online होता जा रहा है, तो ऐसे में बहुत सारे लोग के मन में ऐसा Question आता होगा कि क्या Online Earning करना भी संभव हो सकता है?
तो हम आपको बता दें जी हाँ आज के समय में आप बहुत ही आसानी से Online Paise कमा सकते हैं।
वैसे तो Online Paise कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन उन सभी तरीके को एक ही Article में Cover कर पाना काफी मुश्किल है इसलिए आज हम आपको इस Article में एक ऐसा Topic बताने वाले हैं जिससे कि आप भी बहुत ही आसानी से अच्छी Earning कर सकते हैं।
Affiliate Marketing क्या होता है?
सबसे पहले हमे ये जानना जरूरी है कि Affiliate marketing होता क्या है? तो हम आपको बता दें कि Affiliate marketing एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से आप किसी ही Company के Product को online Sell करवा सकते हैं जिसके बदले उस कंपनी की तरफ से आपको कुछ Commission मिल जाता है इसे ही Affiliate marketing कहते हैं।
जैसे मान लीजिए कोई Company है और वो अपना Product Sell करवाना चाहती है तो ऐसे में ये तो संभव है नहीं कि Company अपना Product लेकर हर जगह घूमे तो इस Condition में वो कंपनी किसी ऐसे व्यक्ति को खोजती है जो कि उसके Product को Sell करवा सके और यहाँ पर उस व्यक्ति को Affiliate कहा जाता है और उसके बदले Company उस Affiliate को कुछ Commission दे देता है।
- Also Read: Free Me Apne Blog Ka Promotion Karke Traffic Kaise Badhaye?
- Also Read: Google AdSense Account Se Website URL Remove Kaise Kare?
इसी Process को Affiliate marketing कहते हैं ये हो गया Affiliate marketing के बारे में थोड़ा सा Basic जानकारी तो चलिए अब जानते हैं कि इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं।
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के तरीके
वैसे तो Affiliate marketing करने के लिए भी काफी सारे Options हैं जैसे Amazon से, Flipkart से, Snap deal से, etc इनमें से किसी भी Affiliate Programs के साथ आप affiliate marketing शुरू कर सकते हैं, तो आइये Step by Step जान लेते हैं कि कैसे करना है।
Tips 1:- Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक Topic Select करना होगा जिससे Related Product आप Sell करवाना चाहते हैं।
जैसे मान लीजिए आपने एक Topic “Electronics and Accessories” Select किया है तो आपको सिर्फ उन्हीं Product को Sell करवाना होगा जो Electronics and Accessories के under में आते है।
Tips 2:- अब आप जिस भी Affiliate Programs से affiliate marketing शुरू करना चाहते हैं जैसे amazon, flipkart, etc उस पर आपको अपना affiliate Account Create करना होगा इसके लिए आप Youtube पर किसी video का Help ले सकते हैं।
Tips 3:- अब आपको अपने Niches से Related Product को Promote करना होगा, आप चाहें तो facebook, whatsapp, पर भी Promote कर सकते हैं या फिर आप अपने खुद के website पर भी Promote कर सकते हैं।
ध्यान रहे कि Promote का मतलब ये नहीं है कि किसी भी Product का link लेकर उसको Directly Post कर दें कहीं पर भी ऐसा नहीं करना है।
उस Product के बारे में कम से कम 1000 word से ऊपर Article लिखना होगा और उस Article में Product का Image भी use करना होगा फिर आप Product का Link दे सकते हैं, इसके लिए आप Paid Promotions का भी use कर सकते हैं।
Tips 4:- अब कोई भी उस link पर Click करके 24 hour के अन्दर Product को Buy करेगा तो आपको उसका Commission मिल जाएगा।
Tips 5:- यदि आप अपने Niches से Related Trending Product को भी Promote करते हैं तो इसमें आपकी Earning की Chances काफी बढ़ जाती है इसीलिए आपको Trending Product को भी जरूर Promote करना चाहिए।
- Must Read: Blogging Kaise Shuru Kare?
- Must Read: WordPress Blog/Website Ki Loading Speed Kaise Badhaye?
Tips 6:- आपको इस Point पर ध्यान देना बहुत जरूरी है यदि आप Affiliate marketing से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप अपने Product को वहीं Promote करें जहाँ उससे Related Audience ज्यादा हों, चाहे वो facebook page हो या, या फिर खुद का website हों।
Affiliate Account कैसे बनाये?
आइए जानते हैं कि किस तरह से आप अपना खुद का Affiliate Account Create कर सकते हैं, Affiliate Account Create करने के लिए आपके पास खुद का website होना चाहिए, यदि आपका कोई website नहीं है तो आप website के जगह पर Facebook Page का URL या फिर youtube का link भी use कर सकते हैं।
Step 1:- सबसे पहले आपको उस Affiliate Programs को Select करना है जिससे आप Affiliate Marketing करना चाहते हैं| example के लिए हम Amazon को Select कर लेते हैं।
Step 2:- आपको Google पर “Amazon Associate” search करना है।
Step 3:- अब आपको पहले वाले website पर Click कर देना है|
Step 4:- अब आपको “Join for free” का एक Option दिखेगा Simply उसपर Click कर देना है।
Step 5 :- अब आपके सामने form fill करने का Option आ जाएगा जिसमें आपको अपना Details fill करना है, जैसे Name, Address Bank account, etc.
Step 6:- आपको Account information, website, profile, Start Using Associate Central. इन चारो Steps को Complete करने के बाद आसानी से Amazon Associate से Affiliate Marketing कर सकते हैं।
- Must Read: Hindi Blog Par Traffic Kaise Badhaye?
- Must Read: Blog Me Social Share Button Kaise Add Kare?
अंतिम शब्द
ये था हमारा आज का Article इसमें हम आप सभी को Affiliate marketing के बारे में कुछ Details बताएं है जिससे आपको इसके बारे में कुछ जानकारी हो सके और आप Affiliate marketing शुरू कर सकें।
उम्मीद करते हैं दोस्तों कि ये Article आप सभी को जरूर पसन्द आया होगा और आप इसे आगे भी Share करेंगे इस Blog पर अपना मह्त्वपूर्ण समय देने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।
मेरा नाम Aashutosh Seth (Shiva है और मैं इस पोस्ट का लेखक हु मैंने यह पोस्ट bloggingskill.com के लिए लिखा है अगर मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो मेरे ब्लॉग ( Shivafirstwebs )पर Visit करे।
बात तो सही है Audience होना चाहिए साथ-साथ Affiliate marketing के लिए लोगो का विश्वास आपको उपर होना चाहिए तभी संभव है Affiliate Marketing se paise kamana
Correct information……..
affiliate marketing me kitne percent commission hota hai.
google par puri list milegi