आज हम बात करने वाले है एक ऐसे actor के बारे में जिन्होंने अपने Filmy career की शुरुआत action और romance भरी फिल्मो से की थी, Ajay Devgan biography in Hindi, age, wife, movie & best photo में Ajay devgan के बारे में जानेंगे।
अपनी acting और action फिल्मो से अपनी अलग पहचान बनाने वाले Ajay devgan आज Bollywood industries के बहुत बड़े अभिनेता बन चुके है।
- Also Read: Sara ali biography in Hindi, age, hight and weight
- Also Read: Kiara Advani biography in Hindi, age, height and boyfriend
तो चलिए दोस्तों Ajay Devgan biography in Hindi के बारे में हम आपको पूरी detail में बताते है –
Ajay Devgan biography in Hindi, age, wife, movie & best photo
Ajay Devgan का वास्विक नाम विशाल देवगन है और इनका का जन्म 2 April 1969 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था इनके पिता का नाम Veeru devgan और माता का नाम Veena devgan है। इनके पिता हिंदी सिनेमा में स्टंट मैन का काम करते थे और माता हिंदी फिल्म निर्माता थी।

अजय देवगन की शादी Bollywood की मशहूर अभिनेत्री काजोल से हुई है, इनको दो बच्चे है बेटे का नाम युग और बेटी का नायसा है।
अजय देवगन ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत फूल और कांटे से की इस फिल्म के डायरेक्टर सन्देश कोहली थे इस फिल्म में अजय देवगन ने मोटरसाइकिल पर दोनों पैर रख कर कर जो stunt किया था वो scene काफी ज्यादा चर्चित रही।
इस फिल्म के बाद अजय देवगन की दूसरी फिल्म जिगर आयी जो box office पर super hit साबित हुई, इसके बाद उनकी बहुत सारी फिल्मे आयी जो लगातार box office पर super hit ही साबित हुई और अच्छी कमाई की।
1995 में release हुई गुंडाराज फिल्म के बाद पहली बार दोनों के आपसी रिश्ते दिखयी दिए उसके बाद 24 फरवरी 1999 अजय देवगन के घर पर ही दोनों शादी के बंधन में बध गए, शादी से पहले ही दोनों ने तय किया था उनके लिए काम से ज्यादा important family को देंगे और आज ऐसा ही हो रहा है।
- Also Read: Khesari lal yadav biography in Hindi,age,height and wife
- Also Read: biography of Ram charan in Hindi, age Height and wife
Ajay devgan अपने पिता की तबियत ख़राब होने की वजह से ज्यादा फिल्मे नहीं करते और वही काजोल भी अपने बच्चो के लिए फिल्मे नहीं करती और ज्यादा से ज्यादा टाइम अपने बच्चो को देती है।
Quick Ajay Devgan biography in Hindi
Name – Ajay Devgan उपनाम – विशाल देवगन Height – 5 Foot 10 Inch Weight – 78 Kilogram Eyes color – Black Hair color – Black Date of birth – 2 April 1969 Birth Place – New Delhi, India Nationality – Indian स्कूल/ विद्यालय – सिल्वर बीच हाई स्कूल, मुंबई महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय – मीठाबाई कॉलेज, मुंबई Debut – फूल और कांटे (1991) Farther – Veeru devgan Mother – Veena Devgan चचेरा भाई – अनिल देवगन धर्म – हिन्दू Favorite actress – Madhubala Favorite color – Black Favorite Game – Cricket Favorite Animal – Dog Favorite Place – London and Goa Wife – काजोल son – युग Daughter – नयासा |
Awards of Ajay Devgan

Ajay Devgan को सफल अभिनेता के रूप में बहुत सारे awards से सम्मानित किया गया था –
1999 की फिल्म जख्म के लिए best अभिनेता का पुरस्कार और 2003 में The Legend of Bhagat singh के लिए best अभिनेता के award से सम्मानित किया गया था।
2002 में दो फिल्मो के लिए best अभिनेता का पुरस्कार मिला था जिसमे से पहली फिल्म Company और दूसरी फिल्म Diwangi थी।
Golmal 3 के लिए अजय देवगन को best actor का award मिला था और 2001 में लज्जा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था।
- Also Read: Tiger shroff biography in Hindi,age,height and new movies
- Also Read: Kriti sanon Biogarphy in Hindi,age height and boyfriend
अजय देवगन को कूल 32 awards मिल चुके है,अजय देवगन को NDTV actor of the year और पदमश्री awards से भी सम्मानित किया गया है।
Ajay devgan का Bollywood career
अजय देवगन ने अपने Bollywood career शुरुआत फूल और कांटे से की थी इस फिल्म के director सन्देश कोहली थे, ये फिल्म super hit रही थी इस फिल्म के लिए अजय देवगन को best male debut awards भी मिला था।
Ajay Devgan की दूसरी फिल्म थी जिगर (1992)जिसमे मार्सल आर्ट बने थे इसमें हीरोइन की रोल में करिश्मा कपूर थी ये फिल्म भी super hit थी।
इसके बाद इन्होने बहुत सारी बड़ी बड़ी फिल्मे की जैसे संग्राम, विजयपथ, दिलवाले,सुहाग, नाजायज, दिलजले और इश्क़ अजय देवगन को जख्म फिल्म के लिए best अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।
Ajay Devgan new upcoming movies
Ajay Devgan biography in Hindi में हम आपको बताएंगे अजय देवगन की कौन कौन सी नई फिल्मे आने वाली है-
RRR Chanakya Syed Abdul Rahim Biopic Bhuj: The pride of India Singham 3 Son of Sardar 2 Golmaal 5 Maidaan Turram Khan Luv Ranjan’s Next Satsang Rajneeti 2 Suryavanshi |
Final Word Ajay Devgan biography in Hindi
दोस्तों आज की इस post में मैंने Ajay Devgan biography in Hindi, age, wife, movie & best photo के बारे में बताया मुझे उम्मीद है की आपको ये post अच्छी लगी होगी। दोस्तों अगर ये post आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ social media handle पर ज़रूर शेयर करे और कोई हमसे त्रुटि हुई हो तो हमे comment करके ज़रूर बताये धन्यवाद।