Amitabh Bachchan Biography in Hindi | अमिताभ बच्चन की जीवनी

0
1215

Amitabh Bachchan Biography in Hindi : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हिंदी फिल्मों का रहता है हिंदी सिनेमा में 4 वर्षों से ज्यादा वक्त बिता चुके हैं अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्मों में Angry Young Man, BigB की उपाधि प्राप्त है वह हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े और सबसे प्रभावशाली अभिनेता माने जाते हैं।

सदी के महानायक का लव अफेयर अभी चर्चा का विषय रहा है फिर अभिनेत्री रेखा के साथ उनके अफेयर की हर तरफ चर्चा होती रही है। उनके फैंस की संख्या करोड़ों में है इसलिए जब भी वह किसी मुसीबत में होते हैं या फिर उनके जन्मदिन पर उनके घर के सामने लाखों फैंस उनके कुशल मंगल की दुआएं देने के लिए पहुंच जाते हैं।

बिग बी को लोक सदी का महानायक के तौर पर भी और और प्यार से बॉलीवुड के शहंशाह कहते हैं सदी के महानायक ने भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई थी वह राजीव गांधी के करीबी दोस्त हैं इसलिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी और इलाहाबाद में देश के आठ में आम चुनाव में ताकतवर नेता एक्शन बहुगुणा को हरा था लेकिन उन्हें यह राजनीति का संसार नहीं भाया और उन्होंने मात्र 3 साल के अंदर ही इसे राजनीति संसार को अलविदा कह दिया तो आइए आज हम आपको सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जीवन के बारे में बताएंगे।

Amitabh Bachchan Biography in Hindi, Age, Height, Wife, Net, worth

अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में हुआ था उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था उनके पिता हिंदी जगत के मशहूर कवि रहे है। उनकी मां का नाम तेजी बच्चन था उनके छोटे भाई भी हैं जिनका नाम Ajitabh Bachchan है अमिताभ का नाम पहले इकबाल रखा गया था लेकिन उनके पिता के साथ ही रहे कवि सुमित्रानंदन पंथ के कहने पर उनका नाम अमिताभ रखा गया।

Quick Amitabh Bachachan Biography in Hindi

नाम (Name)अमिताभ बच्चन
असली नाम (Real Name)अमिताभ हरिवंशराय बच्चन
अन्य नाम ( Nick Name)बिग बी, एंग्री यंग मेन, बॉलीवुड के शहनशाह
जन्म तारीख(Date of birth)11 अक्टूबर 1942
जन्म स्थान(Place)इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश)
राशि (Zodiac Sign)तुला (LIBRA)
जाति (caste)कायस्थ
पता (Address)मुंबई
कॉलेज(College)सेंट जेवियर्स कालेज
ओक्यूपेशन(Occupation)एक्टर,प्रोडूयूसर,सिंगर,रायटर
पिता का नाम (Father’s Nameहरिवंशराय बच्चन
माता का नाम(Mother’s Name)तेजा बच्चन
पत्नी का नाम (Wife’s Name)जया बच्चन
बेटे का नाम (Son’s Name)अभिषेक बच्चन
बहु का नाम (Daughter in Law’s Name)ऐश्वर्या रॉय बच्चन
बेटी का नाम (Daughter’s Name)श्वेता बच्चन नन्दा
दामाद का नाम (Son in Law’s Name)निखिल नन्दा
नाती-पोती का नाम(Grand  Daughter’s Name1)    आराध्या अभिषेक बच्चन (पोती)
2)    नव्या-नवेली नन्दा (श्वेता बच्चन नन्दा की बेटी)
भाई (Brother)एक – अजिताब बच्चन
भाभी (Sister in law)रमोला बच्चन
गर्लफ्रेंड्स(Girlfriend)परवीन बाबी, जीनत अमान, रेखा

अमिताभ बच्चन की पढ़ाई

अमिताभ बच्चन ने शेरवुड कॉलेज नैनीताल से पढ़ाई की है इसके बाद की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से किरोरीमल कॉलेज से की थी पढ़ाई में भी वह काफी अव्वल थे और कक्षा के होशियार छात्र में उनकी गिनती होती थी कहीं ना कहीं ए गुड उनके पिता जी से आए थे क्योंकि वह जाने-माने कभी रहे हैं। पढ़ाई में हमेशा ही अमिताभ बच्चन अच्छा प्रदर्शन करते रहते थे

अमिताभ बच्चन की शादी

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की शादी जया बच्चन से हुई थी जिससे उन्हें दो बच्चे हैं, अभिषेक बच्चन उनके पुत्र हैं और श्वेता बच्चन उनकी पुत्री हैं। फिल्म अभिनेत्री रेखा से उनके अफेयर की चर्चा भी खूब हुई रेखा से अफेयर की चर्चा के कारण ही अमिताभ बच्चन का नाम हमेशा से ही चर्चाओं में रहा करता था।

अमिताभ बच्चन का करियर की शुरुआत

अमिताभ बच्चन अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में वायस नैरेटर के तौर पर पर फिल्म भुवन सोम से हुई थी लेकिन अभिनेता के तौर पर उनके करियर की शुरुआत फिल्म सात हिंदुस्तानी से हुई थी।

इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं हुई फिल्म जंजीर उनके कैरियर की टर्निंग प्वाइंट साबित हुई इसके बाद उन्होंने लगातार हिट से हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी उनकी हर फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की संख्या में इजाफा होने लगा लोग उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब हो जाते थे। हिट फिल्मों के कारण ही वह दर्शकों वर्ग में लोकप्रिय हो गए इसी कारण उन्हें फिल्म इंडस्ट्रीज में अपने अभियान का लोहा बनवाने में ज्यादा टाइम नहीं लगा।

अमिताभ बच्चन की प्रसिद्ध फिल्में

  • सात हिंदुस्तानी
  • जंजीर
  • जंजीर
  • बागवान
  • ब्लैक
  • वक्त
  • सरकार
  • चीनी कम
  • भूतनाथ
  • पा
  • Chehre

Amitabh bachchan Awards

अमिताभ बच्चन सिर्फ अभिनेता के तौर पर तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। इसके अलावा वह 14 बार 19 फिल्मफेयर अवार्ड भी पा चुके हैं,फिल्मों के साथ-साथ वे गायक एक निर्मात और Producer भी हैं भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री व पद्मभूषण से भी सम्मानित किया है।

अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव हुए थे

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जी कोरोना पॉजिटिव हुए थे जिसके बारे में उन्होंने खुद टूट कर के अपने लाखों-करोड़ों फैन को यह जानकारी दी थी उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था वही उनके बेट अभिषेक बच्चन की भी रिपोर्ट Corona Positive आई थी लाखो फैन की दुआएं बच्चन के साथ थी।

अमिताभ बच्चन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • क्या अमिताभ बच्चन ध्रुपान करते थे, नहीं 1980 के दशक के बाद ध्रुपान छोड़ दिया।
  • क्या अमिताभ बच्चन शराब पीते थे,नहीं 1968 के दशक के बाद शराब छोड़ दी।
  • उनकी मां तेजी बच्चन पाकिस्तान के लायलपुर फैसलाबाद की एक सिख समुदाय से थी।
  • उनके पिता हरिवंश राय बच्चन एक हिंदी प्रसिद्ध कवि थे।
  • अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर में घर में हुआ।

Amitabh bachchan Net Worth

कार संग्रहमर्सिडीज वेज एसएल 500 एएमजी फोर्स की मैन एस रेंज रोवर एसयूवी मिनी कूपर बीएमडब्ल्यू 760 एल आई बीएमडब्ल्यू X5 मर्सिडीज वेज एस 320 मर्सिडीज वेज एस 600 मर्सिडीज वेज 240
वेतन20 करोड़/ फिल्म भारतीय रुपए
संपत्ति लगभग$400 मिलियन लगभग

अमिताभ बच्चन की पसंदीदा चीजें

पसंदीदा भोजनभिंडी सब्जी ,जलेबी खीर
पसंदीदा अभिनेतादीलिप कुमार
पसंदीदा अभिनेत्रीवहीदा रहमान
पसंदीदा फिल्मेंकागज के फूल गंगा जमुना ब्लैक गॉडफादर प्यासा गाँन विद द विंड
पसंदीदा काररोल्स रायंस फैंटम बेटले आनेज आर
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा किताबहरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखित मधुशाला
पसंदीदा रंगसफेद
अभिरुचि ओर शोकगायन ब्लॉगिंग पढ़ना
पसंदीदा जगहलंदन, स्विजरलैंड
पसंदीदा  आउटफिटकुर्ता-पायजामा
पसंदीदा क्रिकेटरयुवराज सिंह, हरभजन सिंह

अमिताभ बच्चन का लुक(LOOKS OF AMITABH BACHCHAN) 

इनके लुक के कई दीवाने है, जब से इन्होंने बॉलीवुड मे एंट्री की थी। तब से, आज तक ये वैसे से ही है. समय के साथ इन्होंने खुद को भी बदला है. यह एक मात्र एक्टर है जोकि, पिच्चोतर वर्ष की उम्र पार कर लेने के बाद भी, अपने लुक और फिटनेस पर बहुत ध्यान देते है, इनके लुक की संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है।

रंग (Color)गोरा
लम्बाई (Height6.1 Fit
वजन (Weight)80Kg
बॉडी साइज (Body size)चेस्ट- 40 इंच, वेस्ट- 32, बायसेप- 14 इंच
आखों का रंग(Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colourसफेद

अमिताभ बच्चन का टेलीविजन मे करियर

कहा जाता है कि 90 के दशक में अमिताभ बच्चन जी बहुत ही कर्ज में डूब गए थे उस समय उनकी बहुत सारि फिल्मे फ्लॉप हो गई थी उसके बाद उनको सन 2000 में एक टीवी में उनको होस्ट के लिए आफर मिला उस सो का नाम कौन बने गया करोड़पति था । इस सो के बाद उनके जीवन मे फिर से बदलाव आ गया और आज तक इस सो को वही होस्ट कर रहे हैं अभी जल्द ही सीजन 12 आने वाली हैं ओर अमिताभ जी इसकी शूटिंग मे लाग गए हैं ।

अमिताभ बच्चन के जीवन से सीख, इनकी कुछ खास बातें 

इनके जीवन से सीखने के लिये बहुत कुछ है हर किसी के जीवन मे अच्छे-बुरे दिन आते है । पर उसे घबराना नही चाहिये संयम से सब्र से काम लेना चाहिये. अपने समय की, अपने काम की और अपने पैसों की कदर करनी चाहिये.

अमिताभ बच्चन द्वारा लिखी की बहुत खूबसूरत चार लाइनें (Quotes)  –

“परिवर्तन इस मनुष्य जीवन की प्रकृति है,

जिसमे चुनौती इस जीवन का भविष्य है.

इसलिये परिवर्तनों को चुनौती दे,

लेकिन उन चुनौतीयों को कभी ना बदले.”

Also Read :

Rate this post
Previous articleDawid Malan Biography in Hindi, Age, Height, Wife, IPL T20, Net Worth
Next articleIshan Kishan Biography in Hindi, Age, Height, Family and Career
Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से Hindi Biography, Health, Viral News And Festival Quotes के बारे में जानकारी Share करता हूँ। प्रसिद्ध लोगों की Hindi Biography को आप तक पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। हिंदी बायोग्राफी के साथ-साथ आपको यहां Blogging, Online Earning और Internet Tricks से संबंधित पोस्ट भी हिंदी भाषा में मिलते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here