Ashish chanchlani biography – आशीष चंचलानी जीवनी

5
6083

Ashish chanchlani biography Hindi में बताने से पहले एक बात बता दू कि आज के समय में ashish chanchlani का YouTube पर बहुत Craze है।

इनके YouTube Channel पर चाहने वालो की संख्या यानी की Fan Following 15 Million+ हो चुकी है जो एक individual creator के लिए बहुत बड़ी बात है।

चलिए अब Biography of Ashish chanchlani की पूरी journey के बारे में जानते है की कैसे इन्होने 15 मिलियन का सफर तय किया।

Ashish Chanchlani Biography, Wiki, Lifestyle And Age In Hindi 

Ashish chanchlani एक बहुत बड़े creator है जिनके YouTube channel पर 15 million से ज्यादा subscribers है जो लगातार बढ़ भी रहे है।

Ashish chanchlani photo
Ashish chanchlani photo

Ashish chanchlani एक Indian प्रशिद्ध vines video बनाने वाले YouTuber है। आशीष का जन्म 7 दिसम्बर 1993 में उल्लाशनगर, महाराष्ट्र में हुआ था।

आशीष acting को लेकर बचपन से ही passionate है  इनके पिता अपना खुद का एक सिंगल स्क्रीन थियेटर भी चलाते है। और आशीष इसी तरह बचपन से ही बॉलीवुड मूवीज देख कर बड़े हुए है।

ये अपनी YouTube videos के चलते internet पर sensation create कर दिए थे। आशीष को लोग प्यार से आशु भी बुलाते है।ये 2014 में अपनी पहली YouTube video बनाये थे।

आशीष चचलानी की height 5 feet 11 inch और weight 85 किलोग्राम हैं जोकि बढ़ घट सकता है। इनकी आंखे brown color की है।

आशीष चंचलानी सिंधी परिवार में जन्म लिए थे और इनके पिता अनिल चचलानी Ashok-Anil multiplex के owner है। Ashish की उम्र अब 26 साल पूरा हो चूका है।

इनके माता का नाम Deepa Chanchlani है और ये Ashok-Anil multiplex की financial analyst है।

इनकी एक sister भी है जिनका नाम Muskan chanchlani है और ये भी profession से YouTuber है।

Ashish Chanchlani sister
Ashish Chanchlani sister

Ashish chanchlani career and education 

अपनी schooling complete करने के बाद आशीष को Datta Meghe College of Engineering, नवी Mumbai में Admission मिल गया उसके बाद 2014 में इन्होने अपना खुद का YouTube channel start कर दिया।

Barry John Acting Studio में admission भी इन्होने लिया था अपनी acting को improved करने के लिए 2016 में आशीष ने अपना पहला Tv debut “Pyar Tune Kya kiya” show से किया था।

इन्होने बहुत से bollywood stars जैसे Shahid kapoor, Kartik aryan, Akshay kumar के साथ Collaborated उनकी फिल्मो को promote करने के लिए किया था।

आशीष चंचलानी ने 2018 में Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards best digital influencer का award मिला था।

Some fact about ashish chanchlani 

  • इनके favourite actress sridevi थी।
  • आशीष चंचलानी के favourite YouTubers Logan Paul, Amenda Cerny और Christian delgrosso है।
  • Travelling और movies देखना इनकी hobbies है।
  • इनके पास एक Royal Enfield Thunderbird 350 cc की बाइक है।

My thought 

तो इस पोस्ट में आपने देखा की आशीष चंचलानी ने अपने passion को follow करते हुए काफी फेम और पैसे कमाए। आप भी किसी चीज़ में अच्छे है तो उसको अपना passion भी बना सकते है।

उम्मीद है की ये Hindi biography जो Ashish chanchlani biography – आशीष चंचलानी जीवनी के ऊपर था आपको जरूर पसंद आया होगा यदि है तो इसे share जरूर करे धन्यवाद।

Rate this post
Previous articleTechnical Guruji (Gaurav chaudhary) Biography – गौरव चौधरी जीवनी
Next articlePaytm Se Paise Kaise Kamaye – 100% Genuine Method 2020
Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से Hindi Biography, Health, Viral News And Festival Quotes के बारे में जानकारी Share करता हूँ। प्रसिद्ध लोगों की Hindi Biography को आप तक पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। हिंदी बायोग्राफी के साथ-साथ आपको यहां Blogging, Online Earning और Internet Tricks से संबंधित पोस्ट भी हिंदी भाषा में मिलते रहेंगे।

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here