दोस्तों अगर आप YouTube पर video देखने के शौकीन है तो ये post आपके लिये बहुत खास होने वाली है आज के इस blog में Bhuvan Bam biography, age, wiki, height, gf and huge income के बारे पूरी जानकारी देंगे।
- Must Read: Round2hell biography in Hindi successful story
- Must Read: Ashish chanchlani biography in Hindi, age, height and sister
Bhuvan Bam एक Indian YouTuber है जो BB ki vines YouTube Channel के owner है। कैसे इन्होने Youtube पर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया आज की इस पोस्ट में पूरी detail बतायेंगे –
Bhuvan Bam biography, age, wiki, height, gf and huge income
Bhuvan bam का जन्म 21 January 1994 को Delhi के एक middle class Family में हुआ था इनका शुरू से ही पढाई लिखाई में मन नहीं लगता था, ये अपने दोस्तों के बिच comedian style में entertainment करने के लिए जाने जाते थे।

वैसे Bhuvan शुरू से ही singer बनना चाहते थे लेकिन भारत में माँ बाप चाहते है लड़का graduation कर ले उसके बाद ही वो अपने passion के बारे में सोचे क्योकि उनको लगता है graduation के बाद career secure हो जाता है, इसी मानसिकता के साथ भुवन के परिवार वाले चाहते थे भुवन पहले पढाई कर ले उसके बाद अपने passion की तरफ ध्यान दे।
भुवन ने भी उनका मन रखने के लिए 10th के बाद commerce में admission ले लिया उसके बाद भुवन ने अपने first years से ही अपने passion को follow करते हुए दिल्ली के एक होटल में as a musician काम करने लगे।
- Must Read: Amit Bhadana biography in Hindi,age,height and girlfriend
- Must Read: Technical Guruji biography in Hindi
घर से अभी उनके singing को support ना मिलने कारण उन्होंने music instrument को play करना भी YouTube से सीखा था, भुवन ने एक बार एक गाना गाकर उसे अपने Facebook page पर upload कर दिया और वह थोड़ी सी viral हो गयी, उनकी उस video को fox star वालो ने देखा और उन्हें अपने कम्पनी में गाना गाने का offer दिया one star fox का offer देख कर मानो खुशी से पागल हो गए थे उसके बाद भुवन ने दस दिन तक लगातर बहुत मेहनत की और सात गाने गाये लेकिन unfortunately fox star वालो को इनका गाना पसंद नहीं आया और उन्होंने रिजेक्ट कर दिया उसके बाद भुवन बहुत दुखी हुए उन्होंने इसी बात को याद करते हुए एक interview में कहा किसी के लिए free में काम मत करो भले ही वो आपका passion क्यों ना हो।
Bhuvan Bam का YouYube Career
एक बार भुवन बाम ने अपने फ़ोन के front कैमरे से एक funny video बनाई और उसे YouTube पर BB ki vines नाम से एक चैनल बनाकर upload कर दिया उस video पर कुछ खास response नहीं आया लेकिन वे रुके नहीं और लगातर उसी तरह के चार funny videos upload किये।
उनके दोस्त उनसे कहते थे इन सब से कुछ नहीं होने वाला फालतू काम है ये सब कोई भी इसे पसंद नहीं करने वाला लेकिन भुवन उनके बातो को ignore करते हुए अपने passion को follow करते रहे।
लगातार चार videos upload करने के बाद उन्ही में से किसी एक video को 15 likes मिले जिससे भुवन के अंदर थोड़ा सा confidence आया चलो किसी तो मेरी video को पसंद आया।
उसके बाद वह video upload करते रहे एक दिन भुवन की एक video पाकिस्तान के किसी university में viral हो गयी जिससे उनकी पहचान बननी शुरू हो गयी और लोग भी उनके channel को subscribe करने लगे और तभी से Bhuvan bam ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कामयाबी के झंडे गाढ़ते रहे।
- Must Read: Sara ali khan biography in Hindi,age height and boyfriend
- Must Read: Kiara adavani biography in Hindi,age height and boyfriend
आप इसी बात से उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है की BB ki Vines channel को बनाये हुए अभी 4 साल हुए है लेकिन उनके subscribers 20 million है, इनकी video upload होते ही YouTube के trending page पर चली जाती है।
Bhuvan Bam Education
भुवन बम की शुरूआती पढाई Green Fields School, Delhi से हुई थी हाई स्कूल के बाद उन्होंने BB ने commerce को चुना ये पढ़ने में ये एक average student थे 12th complete करने के बाद भुवन ने पापा मम्मी के कहने पर अपना admission Delhi university के शहीद भगत सिंह कॉलेज में ले लिया।

शुरू से ही भुवन बड़े शर्मीले किस्म के लड़के थे लड़कियों से बात करने में काफी नर्वस हो जाते थे लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया दोस्त बनते गए और शर्मीलापन भी खत्म हो गया।
Bhuvan Bam के awards
भुवन बाम को Famous YouTube Channel का awards 2016 में WebTvAsia ने BB ki vines channel के लिए दिया था।
Bhuvan bam के best songs
- तेरी मेरी कहानी – 2 August 2016
- सफर – 3 June 2018
- संग हूँ तेरे – 12 January 2018
- रह गुजर – 29 August 2018
Quick Bhuvan Bam biography
Name उपनाम Height Profession Weight Eyes color Hair color Date of birth Age Birthplace Nationality Home Town School College/University Debut Religion Hobbies Favourite actor Favourite Filmmaker | Bhuvaneshwar Bam Bhuvan Bam 5 Foot 7 Inch Actor, YouTuber, Singer, Songwriter, Guitarist 64 Kilogram Black Black 21 January 1994 26 Years old New Delhi, India Indian New Delhi, India Green Fields School, Delhi शहीद भगत सिंह कॉलेज, दिल्ली The Chakhna Issue Hinduism Singing, YouTube Video, Guitar Nawazuddin Siddique Anurag Kashyap |
Final Word on Bhuvan Bam biography
दोस्तों आज की इस post में हमने आपको Bhuvan Bam biography, age, wiki, height, gf and huge income के बारे में बताया की किस तरह भुवन ने अपनी life में मेहनत और लगन से आज इस मुकाम पर पहुंचे है, उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी।
- Must Read: Honey Singh biography in Hindi, age,height and wife
- Must Read: Kapil sharma biography in Hindi, age,height photo and wife
दोस्तों अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ निचे दिये गये social media handle button से ज़रूर शेयर करे धन्यवाद।