Dhanshree Verma Biography in Hindi – धनश्री वर्मा जीवन परिचय

2
7023

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे Famous YouTuber, Dancer, doctor, Choreographer और social media स्टार Dhanashree Verma के बारे में और Dhanshree Verma Biography in Hindi में उनके जीवन के उतार चढ़ाव को विस्तृत में जानेंगे।

धनश्री वर्मा एक बहुत टैलेंटेड लड़की है जो हर क्षेत्र में बेहतर करने की प्रतिभा रखती है इनका engagement भारतीय टीम के वरिष्ठ गेंदबाज युजवेंद्र चहल के साथ हो चूका है और बहुत ही जल्द ये दोनों शादी भी करने वाले है।

Dhanshree Verma Biography in Hindi के बारे में डिटेल में जानना चाहते है तो इस article के अंत तक बने रहिये हम step by step इनके जीवन के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Dhanshree Verma Biography in Hindi, Age, Height, Dance, Weight, Income, Husband & Bf

Dhanshree Verma का जन्म 27 सितंबर 1996 को मुंबई में हुआ था और धनश्री ने छोटी उम्र में काफी कुछ हासिल कर लिया है धनश्री का ड्रीम बचपन से ही डॉक्टर बनने का था और उनकी फैमिली भी यही चाहती थी वह एक अच्छी डॉक्टर बने लेकिन इसके साथ ही उनकी एक और hobby थी Dancing की।

धनश्री को बचपन से ही पढाई के साथ साथ डांस का भी काफी शौक था और वह अपने स्कूल कॉलेज में सारे डांस कंपटीशन मे पार्टिसिपेट भी करती थी जब कोई मिल गया फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब पहली बार धनश्री की मुलाकात रितिक से हुई थी और उन्होंने रितिक रोशन से मिलते ही यह फैसला कर लिया था कि मुझे भी इनकी तरह एक अच्छा डांसर बनना है।

तभी से उन्होंने Shiamak Davar से ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया वह उनके काफी लंबे समय तक mentor रहे हैं और काफी कुछ उन्होंने सिखाया भी है धनश्री के मम्मी पापा ने बचपन से ही उन्हें डांस को लेकर काफी ज्यादा सपोर्ट किया उन्होंने कभी भी धनश्री को डांस करने से नहीं रोका।

यहां तक की जब स्कूल में exam होते थे तब भी उनसे यह नहीं कहते थे कि डांस को कुछ दिन के लिए ब्रेक कर दो या पढ़ाई पर अपना ध्यान दो क्योंकि वह जानते थे कि धनश्री जितना ज़्यादा अपने डांस पर फोकस करती है उतना ज्यादा अपनी पढ़ाई पर फोकस नहीं करती है और आगे चलकर धनश्री ने यह प्रूफ करके भी दिखा दिया।

आपको बता दूं धनश्री आज एक प्रोफेशनली डॉक्टर है धनश्री डेंटिस्ट बनने के बाद अपने कैरियर को कोरियोग्राफी ले जाने का सोचा और खुद की एक डांस एकेडमी भी खोल ली जो मुंबई में है उसके साथ ही धनश्री मार्च 2017 से ही यूट्यूब पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने लगी और लगातार अपने डांस वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने लगी।

आज धनश्री के यूट्यूब पर 2.7 मिलीयन फॉलोअर्स है उनकी सबसे पॉपुलर वीडियो Chogada tara सॉन्ग की है जिस पर अभी तक 5.6 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके है।

Quick Dhanshree Verma Biography in Hindi

NicknameDhana
ProfessionDentist, Choreographer, and YouTuber
Height5 Foot 6 Inch
Eyes ColourBrown
Hair ColourBlack
Date of Birth27 September 1996
Age(as in 2020) 24 Years
Birthplace Dubai, United Arab Emirates
NationalityIndian
HometownMumbai
College/UniversityMithibai College in Mumbai, DY Patil University, Navi Mumbai
Educational QualificationGraduation in Dentistry
Food HabitNon-Vegetarian
Marital StatusEngaged
Affairs/BoyfriendsYuzvendra Chahal
Engagement Date8 August 2020
Father NameNot Know
MotherVarsha Verma
BrotherVishal Verma
FianceYuzvendra Chahal (Indian Cricketer)

Dhanshree Verma Boyfriend, Husband & Engagement

धनश्री वर्मा एक एक प्रसिद्ध YouTuber और dancer है इनके Boyfriend का नाम Yujvendra Chahal है युजवेंद्र चहल बायोग्राफी में इनके जीवन के बारे में पूरा पढ़ सकते है।

Dhanshree Verma Boyfriend, Husband & Engagement
Dhanshree Verma Boyfriend, Husband & Engagement

धनश्री वर्मा अपने निजी जीवन के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया 2019 में प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को डेट कर रही है और 8 अगस्त 2020 को उन्होंने चहल से सगाई कर ली है इस बात को उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को बताया  और बहुत ही जल्द दोनों इस साल शादी करेंगे।

Dhanshree Verma Dentist And Income

धनश्री वर्मा पेशे से doctor (दंत चिकित्सक) हैं लेकिन वह अपने जुनून को करियर के रूप में चुनती हैं धनश्री को डांस करना बहुत पसंद है वह एक लोकप्रिय YouTuber, कोरियोग्राफर और पेंटर भी हैं।

एक लाइन में कहा जाये तो multi talented है जो क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार है वह एक डांस एकेडमी चलाती हैं और डांस के लिए कई ऑनलाइन क्लासेस भी चलाती हैं।

2020 में धनश्री वर्मा की कुल संपत्ति $ 2 मिलियन है उसके पास ऑडी और जगुआर जैसी ब्रांडेड कारों का संग्रह भी है ये मान कर चले की धनश्री एक बेहतरीन लाइफ जी रही है।

Dhanshree Verma Family & father Name

धनश्री के पिता का नाम अभी तक हमे पता नहीं चल पाया है  जैसे ही हमे पता चलेगा हम आपको ज़रूर बताएंगे अगर आपको पता है तो  comment box  में कमेंट करके ज़रूर बताये इनकी माँ का नाम Varsha Verma है और इनके भाई का नाम Vishal Verma है।

   

Dhanshree Verma Family & farther Name
Dhanshree Verma Family & farther Name

Dhanshree Verma Age, Height, Weight & Long Hair

धनश्री वर्मा बहुत सुन्दर और आकर्षक है वह अपने fitness पर काफी ज्यादा ध्यान देती है इनकी Height 5 Foot 7 Inch है ये काफी लम्बी है जिसकी वजह से बहुत ज्यादा खूबसूरत लगती है और इनका Weight लगभग 58 किलोग्राम है।

धनश्री वर्मा का Figure 33-26-33 है इनकी Bra Size 33 इंच, कमर का साइज़ 26 इंच और हिप साइज़ 33 इंच है। धनश्री के काले बाल और गहरी भूरी आंखें हैं।

Dhanshree Verma Instagram

धनश्री वर्मा इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर है Instagram पर इनके 3 million followers है ये अपने इंस्टाग्राम पर काफी टाइम एक्टिव रहती है और अपने नये नये फ़ोटो वीडियो अपलोड करती रहती है।

Dhanshree Verma Biography in Hindi - धनश्री वर्मा जीवन परिचय
Dhanshree Verma Instagram

धनश्री वर्मा ने अपने और चहल के रिलेशनशिप को इंस्टाग्राम पर ही सबको बताया था ये दोनों बहुत खूबसूरत लगते है एक दूसरे के साथ और बहुत ही जल्द ये दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले है।

Final Word on Dhanshree Verma Biography in Hindi

दोस्त आज के इस आर्टिकल में हमने Dhanshree Verma Biography in Hindi के बारे में जाना उम्मीद करता हु आपको जरूर अच्छा लगा होगा और आप समझ गए होंगे किसी काम को ठान लोगे तो वह काम हो ही जायेगा।

अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे नीचे दिये गये social media handle button जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर और पिंटरेस्ट से ज़रूर शेयर करे और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में कही भी त्रुटि हो तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके ज़रूर बताये धन्यवाद।

Rate this post
Previous articleयुजवेन्द्र चहल की जीवनी – Yuzvendra Chahal Biography in Hindi
Next articleAffiliate Marketing क्या है | Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये Instantly 2023
Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से Hindi Biography, Health, Viral News And Festival Quotes के बारे में जानकारी Share करता हूँ। प्रसिद्ध लोगों की Hindi Biography को आप तक पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। हिंदी बायोग्राफी के साथ-साथ आपको यहां Blogging, Online Earning और Internet Tricks से संबंधित पोस्ट भी हिंदी भाषा में मिलते रहेंगे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here