Emiway Bantai biography in hindi – Emiway Bantai का असली नाम शारुख शेख है, ये Hip hop rap song गाते और बनाते भी है और यह एक बहुत ही गरीब परिवार से है।
Bantai भाई का खुद का youtube channel भी है ये बहुत कम समय में Social Media पर बहुत ज्यादा नाम और पैसा कमा लिए है।
Emiway Bantai का जन्म 13 नवंबर 1995 में Bengluru के कर्नाटक में हुआ था और इनका कद 5 फुट 6 इंच है ये भारत के रहने वाले है इनका धर्म इस्लाम है।
- Must Read : Salman khan biography in Hindi
- Must Read : Sooraj pancholi biography in Hindi
Emiway Bantai biography in Hindi, songs, age, height & more
Emiway bantai एक छोटी सी गली से निकले हुए एक बहुत बड़े hip hop rap star और अभिनेता है। इनके चाहने वाले लाखो करोड़ो की तादाद में है, पहले ये बहुत गरीब थे और मुंबई में एक छोटे से कमरे में अपनी Family के साथ रहते थे लेकिन अब अपने talent के दम पर Emiway bantai ने अपनी गरीबी को दूर कर दिया और financially अच्छे हो गए।
इनका जन्म 13 November 1995 एक गरीब मुस्लिम फॅमिली में हुआ था। इस बात में कोई संदेह नहीं है की ये बहुत ही अच्छे nature के इंसान है। इन्होने अपने social media account द्वारा polythene bag के कम उपयोग जैसे सामाजिक काम को भी फैलाये।
Quick Emiway bantai biography in Hindi
अब इनकी quick biography के बारे में देखिये ताकि जल्दी से समझ में आ सके और mind में सेट हो सके –
- नाम शाहरुख़ सेख
- उपनाम Emiway bantai
- जन्म स्थान बेंगलुरु , कर्नाटक
- जन्म तिथि 13 November 1995
- राष्ट्रयिता भारतीय
- Favourite singer Eminen, russ
- Occupation Rapper Singer
Emiway Bantai Famous Song (Machayenge)
Emiway bantai का एक गाना बहुत ज्यादा famous हुआ था जिसे tiktok जैसे platform पर creator use कर रहे है। इस song का नाम Machayenge है जो ये youtube पर release होते ही trending में चला गया था।
- Must Read : Round2hell biography in Hindi
- Must Read : Ashish chanchalani bigraphy in Hindi
अब तो आये दिन जब भी उनका song youtube पर upload होता है वो कुछ घंटो बाद ही trending में चला जाता हैं। इनका एक यूट्यूब चैनल है जिस पर आपको ढेर सारे गाने आपको मिल जाएंगे।
Emiway Bantai Vs Raftaar
इसमें Emiway bantai का कहना है उनको raftaar दिल्ली बुलाया था sign करने के लिए तथा एक चीज़ के लिए वे emiway के साथ मिलकर एक गाना बनाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
लड़ाई की वजह यह है की रफ़्तार ने बताया की डिवाइन rap के मामले में emiway से बड़े है, इसी बात को लेकर emiway ने diss track निकाले और diss track का नाम कुछ इस प्रकार थे –
- samjh mein aaya kya (emiway bantai)
- sheikh chilli (raftaar)
- giraftaar (emiway bantai)
- anime hentai (raftaar)
- khatam (bantai bhai)
Emiway bantai के बारे में कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य
- Emiway bantai का पूरा नाम शाहरुख़ शेख है।
- Emiway ने जोया अख्तर की फिल्म gully boy की shooting पूरी की है।
- ये करीब साल के 60 लाख कमाते है।
- Emiway bantai mumbai city में bantai studio के मालिक है।
- Bantai खुद को एक स्वतंत्र कलाकार के रूप में बुलाता है।
- इन्होने अपने एक song में कहा था की उनको rap करने का सीख eminem से मिली थी।
Emiway Bantai Latest Photo


My opinion (निष्कर्ष)
इस पोस्ट में हमने Emiway Bantai biography in Hindi, songs, age, height के बारे में detail में पढ़ा और जाना। ये एक बहुत अच्छे कलाकार है और इनके hip hop सांग गाने का style काफी अलग होता है मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट ज़रूर अच्छी लगी होगी दोस्तों अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो नीचे दिए गए social share button से ज़रूर share करे।Emiway Bantai biography in hindi आपको कैसी लगी हमे कमेंट में जरूर बताये धन्यवाद |
- Must Read : Technical guruji biography in Hindi
- Must Read : Ranveer singh biography in Hindi
Thank's for sharing, Keep it up! Kindly visit Help4u
Nice biography man
thanks man
Good biography of emiway bantai
thanks
Nice biography emiway banati…Thanku
Nice biography I will right this biography you can visit my site
Very informative biography…Thanks for sharing.