Google Web Stories Se Paise Kaise Kamaye: हेलो दोस्तो आज हम जानेंगे कि Google Web Stories क्या है Google Web Stories कैसे बनाएं और Google Web Stories से पैसे कैसे कमाए। अगर आप भी Google Web Stories से पैसा कमाना चाहते हो और आप उस पर ट्राफिक बढ़ाना चाहते हो तो Google Web Stories क्या है Google Web Stories कैसे बनाएं, Google Web Stories से पैसे कैसे कमाए के बारे में अच्छी तरह जानकारी होना चाहिए।
अगर आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग है तो Google Web Stories पर काम कर सकते हैं क्योंकि Google Web स्टोरी बनाने के बाद कुछ ही दिन में लाखों में ट्रेफिक मील सकते है। गूगल से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है अगर आप भी Google से पैसे कमाना चाहते है या कमाने की जानकारी लेना चाहते है तो हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े और Google से Earning कैसे करें कि पूरी जानकारी प्राप्त करें।
Google Web Stories क्या है?
Google Web Stories कुछ समय पहले लांच किया गया है Google का एक दूसरा रूप है जिसकी मदद से कोई भी Visual Stories बना सकता है। जैसे कि आप जब गूगल ऐप खोलते हैं तो आप थोड़ा नीचे जाते है तो आप को कुछ स्टोरी दिखाई देती है इन्हें ही Google Web Stories कहा जाता है।
Google Web Stories बिल्कुल ही इंस्टाग्राम, फेसबुक स्टोरी की तरह ही दिखाई देता है लेकिन यह Google Web Stories इंस्टाग्राम, फेसबुक स्टोरी के मुकाबले काफी अलग होता है क्योंकि इसमें हम Visuals, Text, Images का उपयोग करके एक कंटेंट बनाते हैं जो कि लगभग एक महीने तक गूगल के Discover फीचर में दिखाई देता है।
Google Web Stories को जब 2015 में लांच किया गया था तब वह उतना लोकप्रिय नहीं था लेकिन 2021 के बाद वह काफी अधिक प्रसिद्ध हो गया है. Google Web Stories बनाने के लिए आप का एक ब्लॉक वेबसाइट होना आवश्यक है क्योंकि हम वेबसाइट के जरिए ही Google Web stories स्टोरी बना सकते हैं।
Google Web Stories Se Paise Kaise Kamaye | गूगल वेब स्टोरी से पैसे कैसे कमाए?
Google Discover में ज्यादातर लोग कुछ नया जाने के लिए आते हैं ऐसे में अगर हम चाहे तो गूगल वेब Stories से कई सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं और ऐसे कई सारे Bloggers है जो Already गूगल वेबसाइट की मदद से पैसे कमा रहे है। Google Web Stories कंटेंट को Visuals के जरिए लोगों तक पहुंचाने का एक अच्छा तरीका है क्योंकि Google Web Stories Google Discover पर दिखाई देता है। अगर आप Google Web Stories से पैसे कमाना चाहते तो आप भी नीचे दिए गए इन तरीकों को पढ़कर Google Web Stories से पैसे कमा सकते हैं-
Google Web Stories से पैसे कमाने के लिए क्या होना चाहिए?
अगर आप वर्तमान समय में Google Web Stories से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए जैसे कि –
- ब्लॉग वेबसाइट WordPress पर Hosted होना चाहिए, ताकि आप Web Stories Plugin के जरिए Web Stories बना सके।
- आपके पास एक ब्लॉग वेबसाइट होना चाहिए, जिस पर आप वेब स्टोरी को Publish कर सके।
- ब्लॉग वेबसाइट पर AdSense Approval होना चाहिए क्योंकि गूगल AdSense Approved वेबसाइट को ही Discover में लाता है।
- यह सारी चीजें आपके पास होने चाहिए अगर यह सारी चीजें आपके पास है तो आप Google Web Stories से पैसे कमा सकते हैं।
Google Web Stories कैस बनाए?
Google Web Stories बनाने के लिए आपको Text इमेज और वीडियो का इस्तेमाल करना होगा और आप Google Web Stories सिर्फ पोर्ट्रेट मोड पर ही बना सकते हैं। गूगल वेब स्टोरी वैसे तो स्टोरी टेलिंग का एक तरीका है और विजुअल होने के नाते यूजर सबसे ज्यादा Google Web Stories को देखते हैं अगर आपको नहीं पता है गूगल वेब स्टोरी कहां पर शो करता है तो आपको यह बता दू कि गूगल वेब स्टोरी गूगल डिस्कवर, गूगल इमेज और गूगल एप पर Show होता है।
आइए अब स्टेप बाई स्टेप Google Web Stories कैसे बनाएं और Google Web Stories से पैसे कैसे कमाए इन सब के बारे में विस्तार से जानते है-
- गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस साइट पर “Web Stories” Plugin को इंस्टॉल करके एक्टिवेट करना है।
- अब अगर आप रैंक मैथ Plugin को इस्तेमाल करते हैं. तो वर्डप्रेस डैशबोर्ड के लेफ्ट साइड रैंक मैथ मैथ पर क्लिक करके “Sitemap setting पर क्लिक करें।
- अब आप “Stories”वाले बटन पर क्लिक करके “Include In Sitemap” को इनेबल कर ले।
- आपको अपनी साइट के गूगल सर्च कंसोल को ओपन करना है और Sitemap पर क्लिक करके ‘Web-Story-sitemap.xml’ टाइप करके Sitemap को सबमिट कर लेना है।
- अब आप अपने वर्डप्रेस साइट को ओपन करके डैशबोर्ड के लेफ्ट साइड में स्टोरीज पर क्लिक करके ‘Create New Story’ पर क्लिक करके नया वेब स्टोरी बना सकते हैं।
Google Web Stories से पैसे कैसे कमाएं?
आईए अब आगे जानते हैं गूगल वेब स्टोरी से पैसे कैसे कमाए और कमाने के अलग-अलग तरीके हमने यहां पर नीचे कुछ खास तरीके बताएं है जिसका इस्तेमाल करके आप Google Web Stories से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं और कई लोग इन तरीकों का इस्तेमाल करके लाखों रुपए कमा भी रहे हैं।
1.Google Web Stories में एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
आप गूगल ऐडसेंस के मुकाबले एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा कमाई कर सकते हैं। Affiliate marketing में आप अगर अपने ब्लॉक में किसी प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं और उसका लिंक देते हैं तो chances है कि लोग आपके Link से खरीदारी करेंगे। Google Web Stories के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग करना बहुत ही आसान है।
जब कोई व्यक्ति आपके दिए गए लिंक से खरीदारी करता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाता है ऐसे में जैसा मैंने आपको बताया है गूगल वेब स्टोरी से बहुत ज्यादा ट्राफिक एक ही समय में आ जाता है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग से कितना कमाया जा सकता है।
2. Course की मदत से पैसे कमाए
आज के इस दौर में बहुत सरे लोग हैं जो अपने कोर्स को ऑनलाइन बेच कर बहुत ही अच्छी कमाई कर रहे है। अगर आप भी अपना कोर्स बनाया है और आप उससे अच्छी कमाई नही कर पा रहे हैं तो आप भी अपने कोर्स को गूगल वेब स्टोरी के मदत से बेच सकते है अपने कोर्स को बेच कर बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है।
आप को अपना कोर्स बेचने के लिए जो वेबसाइड या ब्लॉग बनाई होगी उसके लिंक का प्रयोग आपको अपने वेब स्टोरी में करना होगा। एक तरह से देखा जाए तो यह भी एफिलिएट मार्केटिंग की तरह ही है बस इसमे इतना ही फर्क है कि एफिलिएट मार्केटिंग में आप दूसरे के प्रोडक्ट को बेचते हैं तब आपको कमीशन मिलता है पर यहां पर आप को अपना प्रोडक्ट बेच कर कमाई होती है।
आपा भी अगर अच्छी विडियो बना लेते है तो आप विडियो के माध्यम से भी अपने कोर्स को बेच सकते है। आप चाहें तो किसी भी तरीके से अपनी कमाई को बढ़ा सकते है आप को इतना ध्यान देना हैं कि आप अगर अपने किसी प्रोडक्ट का लिंक सीधे ही दे देते है तो आपके Web Story डिस्कवर में नही जाएगा।
3. Google AdSense से पैसे कमाए
आप भी अगर गूगल वेब स्टोरी अलग-अलग तरीके से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसमें सबसे आसान तरीका है गूगल ऐडसेंस। आपको गूगल वेब स्टोरी सुविधा देती है कि आप भी स्टोरी में अपना गूगल सेंड का कोड डालकर Ad Enable कर सकते हैं। आपको जो ऊपर बताया गया है उसमें से किसी भी Plugin का इस्तेमाल किया है तो इन सभी में ऐडसेंस कोड डालने का ऑप्शन दिया हुआ है।
आप अपने ऐड नेटवर्क से कोड लेकर वेब स्टोरी के सेक्शन में डाल सकते हैं। जब आपका Ads Enable हो जाएगा तब कोई भी व्यक्ति आपके स्टोरी पर क्लिक करेगा तो उससे एड्स दिखाई देंगे जब Ads पर क्लिक आएगा तब आपकी कमाई होगी इस तरीके का इस्तेमाल करके आप AdSense से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
4. वेब स्टोरी की मदत से ब्लॉग से पैसे कमाएं
आपके पास भी अगर Blog है जिस पर AdSense का अप्रूवल मिलता है तो ऐसे में आप Google Web Stories से ट्राफिक लाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं ऐसे बहुत सारे Blogger है जिनके Website पर ट्रैफिक नहीं आने की वजह से वह कमाई नहीं है कर पाते है। अपने वेब स्टोरीज पर अच्छे से काम करते हैं तो बहुत कम समय में आप अपने ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक ला सकते हैं और जितना ज्यादा ट्रैफिक आएगा आपकी कमाई उतना ही अच्छी होगी।
अगर आप अपने Web Story पर ट्राफिक लाना चाहते हैं तो आप अपने वेब स्टोरी में किसी पोस्ट के बारे में लिखकर पोस्ट की जानकारी दें और लास्ट में उस पोस्ट का लिंक डाल दे।अगर कोई व्यक्ति इस विषय पर अच्छे से जाना चाहता है तो आपके ब्लॉक पर जरूर जाएगा फिर धीरे – धीरे आपके ब्लॉक पर ट्रैफिक आने लगेगा अगर एक बार भी आपके वेब स्टोरी से ट्रैफिक मिलने लगा तो Google Search Console में Discover Tab Enable कर हो जाएगा।
Conclusion
मैंने आपको आज के इस पोस्ट में Google Web Story से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी दी है उम्मीद करती हूं कि आप को ये पोस्ट पसन्द आई होगी। इस तरह के पोस्त अगर आपको पढ़ना पसंद है तो हमारे Blog को अपने ब्राउजर में बुकमार्क करे जिससे आप हमारे सभी नए पोस्ट को सबसे पहले पढ़ सके। अगर आपको Google Web Story से जुड़े कोई भी सवाल पूछना है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। अगर आपको आज का पोस्त पसंद आया हो तो अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें।
FAQs
Q. क्या हम गूगल वेब स्टोरी पर किसी प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को इंसर्ट कर सकते हैं?
आप किसी भी प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को डायरेक्ट गूगल वेब स्टोरी में इंसर्ट नहीं कर सकते हैं अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका वेब स्टोरी लोगों को शो नहीं होगा आप अपने किसी एफिलिएट आर्टिकल का Link गूगल वेब स्टोरी पर इंसर्ट करके पैसे कमा सकते हैं।
Q. गूगल वेब स्टोरी से कितना पैसा कमा सकते हैं?
आप गूगल वेब स्टोरी से एक दिन में $20 से $100 डालर तक कमा सकते हैं।
Q. हम गूगल वेब स्टोरी बनाने में कौन सा प्लगइन इस्तेमाल कर सकते हैं?
आपको गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए अपने ब्लॉग पर Make Stories or Google Web Stories WordPress Plugin का इस्तेमाल करना होगा।
Also Read:
- Video Dekh kar Paise Kaise Kamaye?
- Business Ideas: नौकरी के साथ करे यह Best बिज़नेस होगी लाखो की कमाई
- 10 Best Futuristic Business ideas with Low Investment
- Village Business ideas in Hindi
- SBI ka bank balance kaise check kare?