हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली जो भगवान श्री राम के 14 साल बाद वनवास से घर लौटने की ख़ुशी में मनाया जाता है सभी लोग दिवाली आने से पहले अपने घरो की साफ सफाई करते है और आँगन में रंगोली बनाते है और घर के कोने कोने में दीप जलाकर अंधकार को दूर कर देते है।
दिवाली के शुभ अवसर पर माँ सरस्वती, माँ लक्ष्मी और भगवन श्री गणेश की पूजा की जाती है और सभी लोग आपस में मिल जुल कर एक दूसरे को मिठाई खिलाते है।
- Must Read: 25+ Shayari and good morning sms for love in Hindi
- Must Read: Khesari lal yadav biography in Hindi, age, height and wife
100+ Happy Diwali quotes in Hindi, new wish दोस्तों आज की इस पोस्ट में 100+ Happy Diwali quotes in Hindi, new wishes and best image के बारे में step by step आपको बताऊंगा-
100+ Happy Diwali quotes in Hindi, new wishes and best image
दोस्तों आज मैं 100+ Happy Diwali quotes in Hindi के बारे में बताऊंगा जिसे आप WhatsApp, Facebook and Instagram आदि social media पर copy करके शेयर कर सकते है।

Happy Diwali quotes in Hindi
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
आपको इस दिवाली की शुभकामनाएं।
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना।
इस दीवाली पे हमारी दुआ है की,
आपका हर सपना पूरा हो,
दुनिया के उँचे मुकाम आपके हो,
शोहरत की बुलंदियों पर नाम आपका हो!
हैप्पी दीवाली!
दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमे याद आते रहे,
जब तक ज़िंदगी है, दुआ है हमारी,
आप चाँद की तरह ज़गमगाते रहे।
“शुभ दीवाली”
तमाम जहाँ जगमगाएगा
फिर से त्यौहार रोशनी का आया
कोई तुम्हें हमसे पहले ना देदे बधाई
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले हमने भिजवाया
“दिवाली मुबारक”
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
आप सभी को दिवाली मुबारक।
मुस्करते हंसते दीप तुम जलना,
जीवन मैं नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगना, सबको गले लगना,
आपको इस दीवाली की शुभकामना।
Happy Diwali Thoughts in Hindi

मैंने दिवाली के दिये जलाये हैं इंतज़ार में आपके,
ग़मों के अंधेरे दूर भगाये हैं रास्ते से आपके,
आप आओ या ना आओ मेरे घर,
मैंने खुशियों की सौगात घर भेजी हैं आपके।
हैप्पी दिवाली!
तू ही मेरी फूलझड़ी, तू ही मेरा बम
तू ही मेरा रॉकेट, तू ही मेरा अनार
फिर आ गया है, उत्सव रोशनी का
तुम्हें मुबारक हो दीपावली का त्योहार
दीपावली मुबारक!
“ हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया…
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां ”
हर घर में हो उजाला, आये ना रात काली,
हर घर में मने खुशिया, हर घर में हो दिवाली
हर घर में हो सदा ही, माँ लक्ष्मी का डेरा,
हर शाम हो सुनहरी, और महके हर सवेरा
दिल हो सभी के निर्मल, ना ही द्वेष भाव आये,
मन में रहे ना शंका, सुरो में मिठास लाये
हर घर में हो उजाला, आये ना रात काली,
हर घर में मने खुशिया, हर घर में हो दिवाली।
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार।
Happy Diwali Quotes in English
Candles to enjoy life;
Decorations to light life;
Presents to share success;
Fire Crackers to burn evils;
Sweets to sweeten success
And Pooja to thank God!
Happy Diwali!
It’s the occasion to throng the temples,
Pray to the gods and give them offerings
It’s an opportunity to entreat the deities,
To bless us all and rid us of sufferings
No matter how little their light is,
they can still light up the whole world
and bring us out of our dark agonies.
May the lights of Diwali play such role in your life.
Happy Diwali
As your celebrate this holy occasion,
The most loving thoughts and wishes are for you.
May the beauty of Diwali fill your world
And your heart and may the love that is
Always yours, bring you endless joy.
Have A Wonderful Diwali And New Year!
I’m maachis & you’re pataka,
Together we are & it will be double dhamaka…!!!
The significance of deepavali
Is the removal of darkness and
Ignorance from the mind
And filing it with goodness…!!
Happy Deepavali Festival
Diwali is the day to light the diyas,
Ignite the rockets and burst crackers,
But it’s also the time to be safe,
From the fireworks and all the sparklers.
Have a Safe Diwali
The gorgeous festival of snacks and sweets
Everyone enjoying a royal feast
When old and young with delight meet
And with love and affection do all hearts beat.
Happy Diwali
In 2020 I wish that may you not only change the date of the calendar, but also your focus, commitments, and actions for a more fruitful year ahead.
As the New Year approaches, my wish for you is a proactive spirit – a spirit that does not wait for the right time thinking when an opportunity would come and fall on the lap, but goes out to grab an opportunity, or if needed simply make one for yourself, and prove your worth to the world.
There are things that are sometimes left undone and there are things that can be left sometimes unsaid. There are things that can be sometimes left unsaid, but wishing someone like you can’t ever be left, so I take this moment to wish you and your loved ones a joyous and wonderful New Year.
Embrace simplicity and sincerity and you shall have a wonderful New Year ahead. May you discover all your hidden potentials this New Year and turn them into delightful ventures bringing you fame and finances to rejoice.
Time is like a flowing river, no water passes beneath your feet twice, much like the river, moments never pass you by again, so cherish every moment that life gives you and have a wonderful New Year.
On this New Year I wish that you have a wonderful January, a lovely February, a Peaceful March, a stress-free April, a fun-filled May, and Joy that lasts from June to November, and finally a happy December. May my wishes come true and may you have a charming and lucky New Year 2020.
Even if our talks may lessen, and so might our hellos, our stories might shorten along with our greetings, but remember that no matter what happens, my prayers and wishes for you will never fall short. May this year be the best year by far, and may this year bring with it endless joy and happiness.
The New Year is the time of unfolding horizons and the realization of dreams, may you rediscover new strength and garner faith with you, and be able to rejoice in the simple pleasures that life has to offer and put a brave front for all the challenges that may come your way. Wishing you a lovely New Year
Let’s give a warm welcome to the year that starts a new, cherish each moment that the year shall behold, so let’s come together and celebrate a blissful start to the New Year.
Make the most of this year to achieve success in all your endeavours. Happiness comes to those who know how to dispel the gloominess and go beyond the trivialities of life. Rise above petty issues and see the joys that surround you.
May God give you the happiness and strength to overcome your past year failures. A New Day and a brand New Year have come, bringing with it opportunities to shine.
Regardless of what each nightfall steals from our life, may dawn give us another day to weave new hopes and dreams. I wish you Happy New Year from the bottom of my heart.
2020 Diwali Quotes in Hindi
हरदम खुशियाँ हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से,
।।…आपको, शुभ दीपावली…।।
दीपावली का यह प्यारा त्योहार,
जीवन में लाये खुशीयाँ अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभ कामना करें हमारी स्वीकार।
“Happy Diwali 2020”
इस दिवाली पर ये प्रण ले की
ज्ञान का प्रकाश फेलायेंगे,
सबको करेंगे शिक्षित और
अज्ञान का अँधेरा मिटायेंगे..।।
“आप सभी को दीपावली की हार्दिक बधाईयाँ”
झिलमिलते दीपों की आभा से,
प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में,
धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का,
अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!!
“Happy Diwali 2020”
जगमग जगमग दीप जल उठे,
द्वार द्वार आई दीपावली,
दीपावली के इस पावन अवसर पर
आपको एवं आपके परिवार को…
“दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ”
खुशियाँ हों Overflow,
मस्ती कभी न हों Low,
दोस्ती का सरुर छाया रहे,
ऐसा आये आपके लिए,
दिवाली का त्यौहार।
“हैप्पी दीवाली 2020”
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,
सेहत में चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाएँ.
“दीवाली की हार्दिक शुभकामनायें”
दिवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को
“दिवाली 2020 की ढेरों बधाई”
दीवाली है…
रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान और ,
सुखों की बौछार.
“दीपावली की बहुत-बहुत बधाई”
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाऐ,
लिये साथ सीता मैया को राम जी हैं आऐ,
हर शेहर यूँ लगे मानो अयोधया हो,
आओ हर द्वार हर गली,
हर मोड़ पर हम दीप जलाएँ॥
“दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ”
आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो,
दिल से ग़मों की विदाई कर दो,
अगर दिल ना लगे कहीं तो,
आ जाओ मेरे घर.. और आकर,
मेरे घर की सफाई कर दो.
“सभी को हैप्पी दीपावली”
Best Diwali Quotes in Hindi

दीप जलते और जगमगाते रहे,
हम आपको, आप हमें, याद आते रहें,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे।
“हैप्पी दीपावली परिवार सहित”
“दीपक का प्रकाश हर पल,
आपके जीवन मैं एक नयी रौशनी दे,
बस यही शुभकामना है हमारी,
आपके लिए इस दीवाली के
पावन अवसर पर…”
“मेरी तरफ से आप सभी को शुभ दिवाली”
मिठास रिश्तों की बढ़ाये,
तो कोई बात बने…
मिठाईयां तो हर साल,
मीठी ही बनती है यारों!!
“आपको दीपावली की बहुत-बहुत बधाई”
“लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
जीवन में आयें खुशियाँ आपार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार”
“दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देवी महालक्ष्मी की कृपा से,
आपके घर में हमेशा उमंग,
और आनंद की रौनक हो,
“इस पावन मौके पर आप सबको”
॥एडवांस में दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ॥
दिवाली में दीपों का दीदार हो,
और साथ ही साथ
खुशियों की बौछार हो।
“शुभ दीपावली इन एडवांस”
जगमग थाली सजाओ,
मंगल दीपो को जलाओ.
अपने घरों और दिलों मैं,
आशा की किरण जगाओ.
हमेशा खुशियाँ और समृधि से,
भरा हुआ हो आपका जीवन.
“इसी कामना के साथ शुभ दीपावली”
दीपावली में दीयों का दीदार,
बड़ों का दुलार और सबको प्यार.
॥…एडवांस में दिवाली की हार्दिक बधाई…॥
फूल की शुरुआत कली से होती है,
जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,
अपनों की शुरुआत आपसे होती है॥
“हैप्पी दिवाली इन एडवांस”
दिए की रोशनी से,
सब अन्धेरा दूर हो जाए,
दुआ है कि जो चाहो,
वो खुशी मनज़ूर हो जाए॥
“दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ”
इस दिवाली पर हमारी दुआ है कि
आपका हर सपना पूरा हो;
दुनिया के ऊँचे मुकाम आपके हो,
और हम आपके लिए खास हो;
आपके घर में लक्ष्मी माता का वास
My Final Word on Happy Diwali quotes in Hindi
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको 100+ Happy Diwali quotes in Hindi, new wishes and best image के बारे में बताया उम्मीद करता हु आपको ज़रूर पसंद आयी होगी।
- Must Read: Virat Kohli biography in Hindi, age, height, gf and wife
- Must Read: Mr Faisu biography in Hindi, age, height, gf and weight
इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार के साथ Instagram, Facebook, Twitter and Whatsapp आदि पर निचे दिए social media handle button से ज़रूर शेयर करे धन्यवाद।
good bro
brother is blog se apko kitni income hoti hai plase replay me.
kya is blog me affiliate katre ho traffic kitna hai daly ka apke blog me.
please replay me .
thank you.