Happy New Year 2023 – Best Wishes, Quotes Images And WhatsApp Status

0
1540

Happy New Year 2023 – Best Wishes, Quotes Images And WhatsApp Status : 2023 आने में कुछ ही समय बाकी है और 2022 कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है इसीलिए नववर्ष को लेकर लोगों में पूरा उत्साह है। नया साल खुशियों और उमंग से भरा हो यही हमारी दिल की तमन्ना है आपके लिए हम नए साल के आने की खुशी में अपने परिवार जनों व मित्रों को बधाइयां देने के लिए संदेश लेकर आए हैं।

ऐसे में मैं आपको बता दूं कि कुछ चुनिंदा न्यू ईयर मैसेज, Quotes And Status, WhatsApp Images, New Year Images लेकर आए हैं जिसे आप अपने लोगों को भेजकर अपनों का दिल जीत सकते हैं।

Happy New Year 2023 : Best Wishes, Quotes Images And WhatsApp Status

नए साल 2022 में हर कोई अपने परिवार और दोस्तों को नए साल की बधाइयां देते हैं लेकिन कोरोनावायरस के कारण लोग अब सोशल मीडिया के जरिए ही दोस्तों और रिश्तेदारों के प्रति खुशी का इजहार करेंगे और ऐसे में आप नए साल की शुभकामना भेजने के लिए हमारे द्वारा बताए गए Happy New Year 2023 Wishes या Quotes को भेज सकते हैं।

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिकर जाएगी, जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जाएगी, नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे, ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी Happy New Year 2022

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया साल हमने एडवांस में, यह पैगाम भेजा है Happy New Year

पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास, उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास। आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे, हम सोचते ही रह गए और गुजर गया साल। -Happy New Year 2022

दिल से निकली दुआ है हमारी, जिंदगी में मिलें आपको खुशियां सारी, गम ना दे खुदा आपको कभी, चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी. Happy New Year 2022

भूल जाओ बीते हुए कल को, दिल में बसा लो आने वाले पल को, खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल, नए साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं. Happy New Year 2022

Happy New Year 2022 Images

Happy New Year Wishes in Hindi

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने, 
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं, 
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए, 
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
लक्ष्‍मी जी का हाथ हो, 
सरस्‍वती जी का साथ हो, 
गणेश जी का निवास हो, 
और देवताओं के आशीर्वाद से, 
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो। Happy New Year 2022
अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे, 
रंजिशें भुला कर हम नफरतें मिटाएंगे 
नया साल 2022 मुबारक
हर साल आता है हर साल जाता है, 
इस साल आपको वो सब मिले, 
जो आपका दिल चाहता है, 
नव वर्ष 2021 की मंगलकामनाएं।

Also Read :

Rate this post
Previous articleBSNL Me Port Kaise Kare | Jio, Vi, Airtel Sim को BSNL में Port कैसे करें
Next articleAmla Khane Ke Fayde | 100 बीमार‍ियों की एक दवा है आंवला – Amazing Benefits
Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से Hindi Biography, Health, Viral News And Festival Quotes के बारे में जानकारी Share करता हूँ। प्रसिद्ध लोगों की Hindi Biography को आप तक पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। हिंदी बायोग्राफी के साथ-साथ आपको यहां Blogging, Online Earning और Internet Tricks से संबंधित पोस्ट भी हिंदी भाषा में मिलते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here