हमारे देश की music industries में rap का trend लाने वाले Hirdesh Singh जिन्हे लोग Honey Singh के नाम से जानते है, आज की इस blog post पर Honey Singh Biography in Hindi, height, wife, photo new song आदि के बारे में बताऊंगा।
Honey Singh भले ही industries में actor ना हो पर आज भी हम सभी इनके गाने का लुत्प उठाते है, career की शुरुआत इन्होने Hirdesh Singh के नाम से की थी पर वक्त और मेहनत के दम पाए ये yo yo honey Singh बन गए।
- Must Read: Neha kakkar biography in Hindi, age, height and boyfriend
- Must Read: Khesari lal yadav biography in Hindi, age, height and wife
अपने 10 साल लम्बे career में Honey Singh ने कई fans का दिल जीता और खूब नाम कमाया, तो चलिए Honey Singh Biography in Hindi को पुरे detail में जानेंगे –
Honey Singh Biography in Hindi, height, wife, photo new song
Honey Singh का जन्म 15 March 1983 को पंजाब के होशियारपुर में हुआ था, Hirdesh की माँ उन्हें प्यार से Honey कहकर बुलाती थी, Honey Singh ने अपनी शुरूआती पढ़ाई Gurunanak Public School से किया था।

इनको बचपन से ही गाना गाने का मन था तो ये हर program में singing करते थे अब चाहे वो school का हो या किसी के शादी का, school खत्म करने के बाद इन्होने music में ही career बनाने का फैसला किया और ये music में graduation करने London के Trinity college में चले गए।
London जाकर जब ये वहा लोगो के style से परिचित हुए तो इन्होने बहुत कुछ नया सीखा और वही से ये अपने नाम के आगे yo yo लगाना शुरू किया, graduation खत्म करने के बाद Honey Singh जब पंजाब आये तो music director की तरह अपनी career की शुरुआत किया।
यहां कई singers इनसे music compose कराते थे, काफी time तक जब इन्होने as a director काम किया तो कई लोगो ने इन्हे उनके गानो में rap करने की सलाह दी तो इन्होने पहली बार गानो में rap देनी शुरू किया।
इनका पहला song 2005 में आया Bill Singh के साथ जिसका नाम था Peshi सभी गानो में ये rap पंजाबी में करते थे, चार पांच सालो तक इन्होने music director और गानो में rap करने का काम किया। इस बिच इनके कई albums भी आयी जिनके गाने India के लोगो के जुबान पर सवार हो गयी, इनमे से कई albums के नाम The Next Level, lock up, Dream the game changer, and The beggining है।
- Must Read: Biography of Ram charan, age, height and girlfriend
- Must Read: Sara ali khan biography in Hindi,age, height and boyfriend
Honey Singh society के trend को follow करते आये है, उन्होंने 2011 और 2012 के समय पर देखा की India के लोग इंग्लिश गाने सुनते है और पसंद करते है जिन्हे वह connect कर पाए तो इसी वजह से उन्होंने बहुत बड़ी album plan किया जिसमे वो लोगो की भाषा का इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा audition अपनी तरफ अकर्षित कर सके।
इस album का नाम था International Villager जो YouTube पर super hit साबित हुई इस album के बाद Honey Singh का नाम पुरे Industries में फ़ैल गया।
इस song के बाद इन्होने बहुत से गाने गाये उसके बाद इनका एक और song Lak 28 Kudi Da Dijit Singh के साथ आया ये गाना पुरे देश में famous हो गया, और इसी गाने को BCC download chart पर Number 1 ranking भी मिली।
Honey Singh wife
Honey Singh की शादी 23 January 2011 को हुई इनकी का wife का नाम Shalini Talwar है जो भारतीय model और actress भी है, Salini talwar जन्म 1987 को भारत में हुआ था।
इन्होने अपनी शुरूआती पढाई Gurunanak Public School, Delhi से किया था।
Honey singh new song
Honey Singh के बहुत सारे new song है मै list के ज़रिये आपको song दे दूंगा –
Moscow Suka Loca Makhna Dil Chori Urvashi Chote chote peg Khadke Glassy | Love Dose This party is over now Billionaire Rangtaari Gal ban gayi Funk Love Call Aundi |
Quick Honey Singh Biography in Hindi
Name उपनाम Height Weight Profession Eyes color Hair color Date of birth Age Birthplace Religion Home town School College Debut Address Favorite actress Wife | Hirdesh Singh Honey Singh 5 Foot 8 Inch 75 Kilogram Singer, Music Director Black Black 15 March 1983 37 Years old Hoshiyarpur, Punjab, India Sikh Delhi, India Gurunanak Public School, Delhi Trinity college, London Peshi DLF city Gungoan, Hariyana Priyanka Chopda Shalini Talwar |
Honey Singh Bollywood Career
Honey Singh ने Bollywood की शुरुआत शक्ल पे मत जा में पहली गाये उसके बाद इनको हर एक मूवी से offer आने लगे।
Honey Singh को सबसे पहला बड़ा amount तब मिला जब इनको सैफ अली खान की मूवी Cocktail में अंग्रेजी बीट दे song पर गाये थे।

- Must Read: Kiara Advani biography in Hindi, age, height and weight
- Must Read: Kriti sanon biography in Hindi, age, height and boyfriend
जब 2013 में शाहरुख़ खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में लुंगी डांस में song करने का मौका मिला ये song हर लोगो के जुबान पर आ गया। इसके बाद तो Honey Singh ने back to back super hit song करते गए।
Final word on Honey Singh Biography in Hindi
दोस्तों आज की इस post में मैंने आपको Honey Singh Biography in Hindi, height, wife, photo new song के बारे में बताया कैसे Honey Singh ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर लोगो का दिल जीत लिए।
उम्मीद करता हु आपको ये post अच्छी लगी होगी दोस्तों अगर ये post आपको अच्छी लगी हो तो के साथ निचे दिए गए social media handle button से ज़रूर शेयर करे धन्यवाद।