दोस्तों आज की इस post में Kiara Advani biography in Hindi में बताने जा रहे है जिसमे हम आपको इनकी पूरी जीवनी age, height, wiki,family, husband, boyfriend and इनके फिल्मो के बारे में बताएंगे।
अभिनेत्री Kiara Advani अपने अभिनय और खूबसूरती से Bollywood में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है जिसकी वजह से इनके पास बहुत सारी फिल्मे offer की गयी है।
Kiara Advani एक भारतीय अभिनेत्री है जो Telugu और Bollywood दोनों Industries में काम किया है।
चलिए अब इनके जीवन के बारे में detail में बताते है की इनकी उम्र क्या है और इनका physical overview के बारे में भी बतायेंगे।
Kiara Advani की संक्षिप्त जीवनी
- Name – Kiara Advani
- Weight – 55 kilogram
- Eye color – हल्का भूरा
- Hair color – Black
- Figure – 33-26-33
- Height – 5 Foot 5 Inch
- DOB – 31 July 1992
- जन्म स्थान – Mumbai, महाराष्ट्र, भारत
Kiara Advani biography in Hindi age, wiki, hieght, caste and family
Kiara Advani netfilix के एक बहुत ही popular web series Lust Stories में काम किया है और उनके किरदार को काफी सराहा गया है।

इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल मुंबई से किया है और अपने स्नातक (graduation) की पढाई जय हिंद कॉलेज फॉर मास कम्युनिकेशन से किया था।
Kiara Advani का पुराना नाम आलिया आडवाणी था लेकिन Bollywood में अपना शुरुआत करने से पहले इन्होने अपना नाम बदल के Kiara Advani रख लिया था।
इन्होने Intermediate की परीक्षा में 92% अंक हासिल किया था और इन्होने अनुपम खेर और रोशन तनेजा के साथ भी लघु अभिनय किया है।
कियारा आडवाणी का जन्म एक सिंधी परिवार में हुआ था और इनके पिता का नाम जगदीश आडवाणी और माता का नाम जेनेविज जाफरी था जो आधे ब्रिटिश और आधे मुस्लिम है।
Bollywood Career of Kiara Advani
कियारा आडवाणी के Bollywood career की शुरुआत comedy ड्रामा फिल्म Fugly से हुई थी जो वर्ष 2014 में release हुई थी।
यह फिल्म कुछ अच्छा नहीं कर पायी लेकिन इसमें इनको अच्छी acting की वजह से सकारात्मक प्रशंसा मिली जो इनके लिए बहुत बड़ी बात थी।
वह भारतीय cricketer महेंद्र सिंह धोनी की Biopic M.S Dhoni: The Untold Story में उनकी पत्नी शाक्षी का किरदार निभाया था और यह फिल्म काफी अच्छी कमाई की थी।
इन्होने अब्बास मस्तान की फिल्म Machine में मुख्य भूमिका निभाई थी। इन्होने Telugu movie में भी कई फिल्मे की है।
Netfilix में Lust Stories में इनकी भूमिका काफी Bold थी जिसकी वजह से यह बहुत चर्चा में रही थी। वर्ष 2019 की चर्चित फिल्म Kabir Singh में ये काफी प्रसिद्ध हो गयी क्योकि Kabir Singh फिल्म शाहिद कपूर की acting की वजह से super hit रही और box office पर भी धमाल मचा दिया था।
Kiara Advani और भी बहुत सी फिल्मे जैसी कलंक, गुड न्यूज़ और कबीर सिंह में भी काम किया है।
Kiara Advani Age (कियारा आडवाणी की उम्र)
जैसा की आपको पता है इनका जन्म 1992 में हुआ था उस हिसाब से इनकी उम्र 28 वर्ष हो चुकी है और अपनी fitness की वजह से आज भी वह 20 साल कि लगती है।
दोस्तों आप भी अपनी fitness को सही रखेंगे तो अधिक उम्र में भी आप जवान दिखेंगे क्योकि यह आपके diet और nutrition पर निर्भर करता है।

Some Unknown Facts About Kiara Advani in Hindi
- इनको अमेरिकन TV serial देखना बहुत पसंद है।
- इनको daily gym जाना बहुत पसंद है क्योकि ये fitness में ज्यादा ध्यान देती है।
- वह बचपन से ही कैमरे के सामने रहना पसंद करती थी।
- उनके पिता ने 2009 में Bollywood फिल्म 3 idiots देखने के बाद अपने बच्चो को खुद का career चुनने की आज़ादी दी थी।
- Kiara की माँ और जूही चावला बचपन से ही करीबी दोस्त है।
- यह Model शाहीन जाफरी की भतीजी है जो 20 के दशक में सलमान खान को date करने की बाते उडी थी।
Kiara Advani Relationship & Affairs
Kiara Advani unmarried है और इनके affairs और boyfriends unknown है इसीलिए यहाँ पर हम कुछ नहीं कह सकते है।
- Marital Status – Unmarried
- Affairs/Boyfriends – Not Known
Final Word on Kiara Advani biography in Hindi
दोस्तों आज की इस post में हमने आपको Kiara Advani biography in Hindi age, wiki, hieght and family के बारे में detail में बताया और मुझे उम्मीद है आपको इनकी biography बहुत पसंद आयी होगी।
अगर ये post आपको अच्छा लगा तो इसे निचे दिये गये social media handle से ज़रूर share करे और comment में कुछ भी सुझाव हो तो हमे ज़रूर दे धन्यवाद।