Meesho App Se Paise Kaise Kamaye – 100% Non Investment

0
1599

दोस्तों अगर मै कहु Meesho App से बिना पूंजी लगाये आप घर बैठे online business कर सकते है तो आज के समय में यह कहना गलत नहीं होगा| Meesho App se paise kaise kamaye वो भी घर बैठें बिना कोई investment किये जानना चाहते है तो ये post आपके लिए ही है| meesho app से आसानी से 25 से 30000 रुपया घर बैठे कमा सकते है|

Meesho एक reselling app है जिसको आप आसानी से घर बैठे sell करके पैसा कमा सकते है| meesho पर ढेर सारे products available है जिसको बिना अपनी पूंजी लगाए sell करके और उसमे अपनी margin add करके पैसा कमा सकते है इसके लिए कोई आपको physical shop लेने की भी ज़रुरत नहीं पड़ती है|

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye – पूरी जानकारी 

Meesho app से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको meesho app download करना होता है और उसके बाद meesho पर available products को sell करके पैसा कमाया जाता है|

Also Read : Paytm Se Paise Kaise Kamaye ?

चलिए मैं आपको Step by step Meesho app se paise kaise kamaye detail में बताते है –

Download meesho app 

सबसे पहले आपको meesho को Google play store से download कर लेना है download करने के बाद इसको open करके mobile number डाल कर अपना account बना लेना है| 

Choose Products 

Meesho पर अपना account बनाने के बाद आपको वो products चुन लेना है जिसको आप sell करना चाहते है|

Also Read : Blogging Se Paise Kaise Kamaye ?

उसके बाद products को Facebook, Instagram, Twitter आदि पर Share कर देना है और जब वहा से आपको customer मिलेंगे तो आपको अगला step उठाना है|

Meesho App में अपनी Margin Add करे 

जब आपको customer मिलने लगे तो customer के address पे order place करने से पहले अपना margin add करना बिलकुल ना भूले| जितना आप margin add करेंगे वही पैसा आपके bank account में आता है| 

Meesho Orders को Place करे 

अपना Margin add करने के बाद products को customer के address पर place कर देना  होता है  और products की delivery होने के बाद आपका पैसा आपके खाते में मंगलवार को आ जाता है|

Meesho Refer And Earn Program से कमाये 

Meesho में refer and earn का program भी चलता है जिसमे अपने referal link से join करवाने पर products के बिक्री पर commission मिलता है| Refer and earn का option कुछ ही लोगो को use करने के लिए मिलता है|

Meesho App क्या है ?

Meesho app India,s #1 reselling platform है जिसमे बिना investment किये products को resell किये पैसे कमाया जाता है|

Also Read : Is meesho reseller app genuine and safe ?

Meesho app से एक करोड़ से भी ज्यादा reseller जुड़ चुके है और उनकी Average Monthly Income 20,000 रूपये है|

Meesho App पर Reselling करने के फायदे 

जो लोग घर बैठे पैसे कमाना चाहते है जैसे की house wife, students आदि इस app का इस्तेमाल करके whatsapp Facebook जैसे Social media पर Share करके कमा सकते है| Meesho app use करने के निम्नलिखित फायदे है –

  • Meesho app से social media का सहारा लेकर 20 से 30,000 हजार रूपये हर महीने कमा सकते है|
  • Meesho से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है और घंटो तक काम भी नहीं करना पडता है|
  • सभी products की price wholesale के हिसाब से तय किया जाता है जिसको margin के साथ sell करने में भी आसानी रहती है| 

दोस्तों ये कुछ meesho app को use करने के फायदे है और इसीलिए इसको best reselling platform भी कहा जाता है|

Meesho पर अपना पहला Order कैसे पाये

जिस products को आप sell करना चाहते है उसको Facebook के बड़े बड़े groups, Whatsapp group, Instagram और Twitter पर share करे और कोशिश करे की margin कम से कम रखे और कम price वाले products को ही share करे ताकि आपको अपना meesho पर पहला order मिल जाये| 

Meesho App से पैसे कैसे निकाले 

दोस्तों जब आप products को sell करवाकर पैसा कमा लेते है फिर बात आती है की Meesho से पैसा अपने bank account से कैसे निकाले ?

लेकिन आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है बस आपको application के अंदर अपने bank account को add कर देना है और जो भी आप पैसा कमा चुके है वो मंगलवार को आपके खाते में credit हो जायेंगे| 

My Opinion (निष्कर्ष)

दोस्तों इस Post में हमने आपको बताया  Meesho App Se Paise Kaise Kamaye – 100% Non Investment Business के बारे में और मुझे उम्मीद है आपके सभी doubts clear हो गए होंगे| Online घर बैठे पैसे कमाने का मीशो एक अच्छा platform है| 

अगर ये post आपको पसंद आया हो तो इसको Whatsapp, Facebook, Instagram और Twitter पर ज़रूर शेयर करे धन्यवाद|

Rate this post
Previous articlePaytm Se Paise Kaise Kamaye – 100% Genuine Method 2020
Next articleKiara Advani biography in Hindi age, wiki, hieght and family
Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से Hindi Biography, Health, Viral News And Festival Quotes के बारे में जानकारी Share करता हूँ। प्रसिद्ध लोगों की Hindi Biography को आप तक पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। हिंदी बायोग्राफी के साथ-साथ आपको यहां Blogging, Online Earning और Internet Tricks से संबंधित पोस्ट भी हिंदी भाषा में मिलते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here