Neha Kakkar एक भारतीय singer है जिन्होंने अपनी life में struggle करके आज इस मुकाम को हासिल किया है, आज मैं Neha Kakkar Biography in Hindi, new song, bf, age and height आदि के बारे अपने इस Blog पर बताऊंगा।
अपनी आवाज से लाखो लोगो का दिल जितने वाली लड़की कभी रात रात भर जाग कर जग्राता गाती थी जिसके लिए उन्हें 100 रूपये मिलते थे वही नेहा कक्कर अब एक song का 10 से 15 लाख रूपये charge लेती है।
- Must Read: Salman khan biography in Hindi, age, height and girlfriend
- Must Read: Sooraj pancholi biography in Hindi, age, height and girlfriend
आपको ये जानकर हैरानी होगी की नेहा कक्कर ने आज तक कोई professional training नहीं ली है, फिर भी एक समोसा बेचने वाली की लड़की कैसे बन गयी इतनी बड़ी super hit singer आइये पूरी detail में जानते है –
Neha Kakkar Biography in Hindi, new song, bf, husband, image, age and height
Neha kakkar एक खूबसूरत singer है जिन्हे लोग selfie queen के नाम से जानते है, present time में भारत की सबसे favorite singer बनी हुई है। Neha kakkar का जन्म 6 June 1988 भारत के उत्तराखण्ड राज्य के ऋषिकेश में हुआ था इनकी age 32 years old है, पिता का नाम जयनारायण कक्कर और माँ का नाम निति कक्कर है, और इनकी बहन का नाम Sonu kakkar तो वही भाई का नाम Tony kakkar and Boyfriend Himansh Kohli है।

इनकी बहन सोनू कक्कर बचपन से ही गाती थी इसीलिए इनके माता पिता आस पास के शहरो में जहा कही भी जग्राता होता तो इनकी बहन सोनू को लेकर जाते थे।
- Must Read: Sara ali khan biography in Hindi, age height and boyfriend
- Must Read: Kriti sanon biography in Hindi, age, height and weight
रिश्तेदार और समाज के लोग ताना मारते थे की कैसे माँ बाप है बेटी को गाना गवाते है, अपनी बहन को गाते देख नेहा कक्कर ने भी महज चार साल की उम्र में जग्राता में गाना गाना शुरू कर दिया।
नेहा का बचपन बहुत ही गरीबी में गुजरा उनके पापा घर का खर्च चलाने के लिए कई छोटे मोठे काम करते थे, कभी वे उनकी बहन सोनू के college के बाहर समोसे बेचा करते थे जिसकी वजह से सोनू के दोस्त उनपर तंज कसते थे।
बचपन में ही Neha kakkar अपनी family के साथ दिल्ली shift हो गयी और वहा उन्होंने New Holy Public School से अपनी पढाई start की लेकिन इनके fans को ये बात जानकार हैरानी होगी की नेहा कक्कर ने अपना school भी पूरा नहीं किया है उन्होंने केवल lemon class तक पढाई की है वो इसीलिए क्योकि जब नेहा के exam थे उसी समय वे Indian ideal में as a context में select हो गयी थी।
16 साल की नेहा को Indian ideal के season 2 में जगह तो मिली लेकिन top 8 के round में ही वे eliminate हो गयी जिसके लिए वे बहुत रोई भी लेकिन उनको नहीं पता था उनकी किस्मत खुलने वाली है धीरे धीरे समय बीतता गया और नेहा अपनी गायकी पर काम करती गयी और उनकी मेहनत तब रंग लायी जब उन्होंने अपनी solo album Neha the rockstar launch की जिसे Meet Bros ने composed किया था ये album नेहा के talent को लोगो तक पहुंचाने में कामयाब रही और उनकी गानो ने music director को अपनी तरफ आकर्षित किया और एक के बाद एक super hit song गाती चली गयी।
Quick Neha Kakkar Biography in Hindi
Name Surname Height Age Date of birth Weight Figure Nationality Religion Favorite actor Favorite actress Address Eyes color Hair color Hobbies Home Town Debut Birth Place School Boyfriend Husband Mother Farther Brother Sister Favorite Singer | Neha Kakkar Neha, Indian Sakira 4 Foot 9 Inch 32 Years old years 6 June 19888 46 Kilogram 32,32,26 Hindu Shahrukh Khan Jacqueline Fernandez Mumbai Black Black Singing Delhi, India Blue Rishikesh New Holy Public School Himansh Kohli Unmarried Niti Kakkar Jai Narayan Kakkar Tony Kakkar Sonu Kakkar Arman malik |
Neha Kakkar New Song
Neha kakkar के बहुत से songs super hit है जिसमे में Jinke Liye song Youtube के trending में चल रही है।
- Must Read: Kapil Sharma biography in Hindi,age height and wife
- Must Read: Khesari lal yadav biography in Hindi, age Height and Girlfriend
Neha kakkar के new song की list दे रहा हूँ जो इस प्रकार है –
Jinke Liye Lamborghini Garmi Tu hi yar mera Goa wale beach pe Yad piya ki aane lagi | Ek to kam zindgani Waw wai wahh Ki honda pyar O saki saki The hook up song Coco cola |
Neha Kakkar age and Height
Neha Kakkar का जन्म 6 June 1988 को हुआ था इस हिसाब से Neha kakkar की age 32 years old है।
Neha kakkar की Height 1.48 m यानि इनकी height 4 Foot 9 Inch है।
Neha Kakkar Image

दोस्तों नेहा कक्कर को Bollywood में selfie queen कहा जाता है ये बहुत ही खूबसूरत है। इसीलिए लोग इनके image को देखने के लिए लोग Instagram से लेकर Google तक search करते है निचे मैं Neha kakkar के image दूंगा जिसे देख कर आप download कर सकते है।
- Must Read: Carrry minati biography in Hindi,age height and girlfriend
- Must Read: Round2hell biography in Hindi successful story

Final Word on Neha Kakkar Biography in Hindi
आज की इस post में मैंने Neha Kakkar Biography in Hindi, new song, bf, age and height के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट ज़रूर अच्छी लगी होगी।
दोस्तों अगर ये post आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने friend के साथ निचे दिए गए social media handle पर ज़रूर शेयर करे धन्यवाद।
thanks for sharing this information
nice dear