Paytm Se Paise Kaise Kamaye – 100% Genuine Method 2020

1
1322

क्या आप भी जानना चाहते है paytm se paise kaise kamaye जाते है वो भी 2020 में genuine methods का इस्तेमाल करके, यदि हा तो आप सही website पर आये है| PayTm अपने Users को Loan भी प्रदान करता है।

एक बार इस पोस्ट को पूरा read कर लिए तो फिर कही search नहीं करना पड़ेगा की paytm se paise kese kamaye और आपका paytm wallet भी हमेशा पैसो से भरा रहेगा|

जैसा की हम  है हम सभी जानते है की Demonetization के बाद Paytm बहुत ज्यादा popular हुआ और इसके User में असाधारण वृद्धि हुई|

Paytm एक Indian company है जिसको 2010 में बनाया गया था और इसके CEO “विजय शेखर शर्मा” है|

Paytm का मुख्यालय नोएडा में मौजूद है| 

जब नोट बंदी हो गयी थी तब लोगो को अपनी daily routine की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पैसे नहीं थे ऐसी स्थिति में Paytm का साथ दिया था|

Paytm आज एक बहुत ही popular Payment bank बन चूका है|

इसके साथ ही इसकी और भी services जैसे online shopping, money transfer, mobile recharge, dth recharge electricity bill, gas bill, insurance जैसे कई payment सम्बंधित सुविधाएं प्राप्त करती है|

इन सभी सुविधाओं को देने के साथ साथ paytm एक E-commerce website भी है|

Paytm Se Paise Kaise Kamaye – Full Guide

वैसे तो Paytm Cash कमाने के बहुत से रास्ते है जैसे Paytm Cash earning apps, Paytm Cash देने वाली website आदि है लेकिन आज की इस post में  Paytm से पैसे कैसे कमाए इसी के बारे में बात करने वाले है|

मुख्य रूप से 5 genuine method का उपयोग करके Paytm se unlimited paise kama सकते है|

पैसे कमाने की ये पोस्ट भी पढ़े ! 

Cashback से पैसे कमाये 

सबको पता है की Paytm एक E-Commerce website है जहा पे हजारो user रोज कुछ न कुछ buy करते रहते है जहा से वे cashback पाकर ढेर सारे पैसे कमा लेते है|

Cashback से पैसे कमाये
Cashback से पैसे कमाये

Paytm में बहुत से products पर  हमेशा offer आते रहते है  जिसमे 20 % से लेकर 60 % तक के cashback मिल जाते है|

इसके अलावा Paytm से यदि आप recharge करते है तो आपको कुछ Paytm promo code भी मिलते है जिसको apply करके भी cashback मिल जाता है|

Mobile recharge के साथ साथ बिल भुगतान, Dth recharge करके ढेर सारा cashback promo code को लगाकर पा सकते है|

इन सभी तरीको को अपनाकर आसानी से paytm से पैसे कमाए जा सकते है| 

Paytm Affiliate Marketing से पैसे कमाये

Affiliate marketing से पैसे कमाने की सुविधा लगभग सभी E -commerce website देती है जिसमे Paytm Affiliate marketing program से अधिक मात्रा में पैसे कमा सकते है|

सबसे पहले Affiliate marketing क्या होता है इसको समझ लीजिये, आसान भाषा में बताऊ तो किसी online products बेचने वाली company के वस्तुओ को sell करवाने में मदद करना ही Affiliate marketing होता है|

मदद के बदले जो commission मिलता है वही हमारी actual earning होती है| 

Paytm affiliate marketing में बिना पैसे खर्च किये आप unlimited paytm से पैसे कमा सकते है|

Paytm affiliate program से जुड़ने के लिए आपको कुछ step follow करने होंगे जिससे आप अपना free में पैसा कमा पाएंगे बिना कोई investment किये|

Step 1 – सबसे पहले आपको अपना paytm account बना लेना है और paytm account को आप paytm app से बना सकते है| 

Step 2 – Paytm पर अपना account बनाने के बाद Paytm में login कर लेना है और जिस products से पैसा कामना चाहते है उसको search लेना है|

उसको open करके share के Icon पर click करके देख पाएंगे की इस products को sell करवाने पर कितना पैसा मिलेगा बस अब आप उसी link को कही भी जैसे Facebook, Whatsapp, Email आदि पर share कर देना है|

आपके द्वारा share किये गये product के link से कोई भी purchase करेगा और product की delivery हो जायेगी और साथ ही साथ product की return period ख़त्म हो जायेगी तब जाकर आपको Paytm wallet में पैसे मिल जायेंगे|

अब आप समझ गये होंगे की paytm affiliate program से पैसे कैसे कमाते है| 

Paytm Seller Partner बनकर पैसे कमाये 

अगर आपके पास कोई इलेक्ट्रानिक सहज जन सेवा केंद्र या अन्य कोई दूकान है जिससे आप business करते है तो आप paytm seller partner बन सकते है, अपना business और अपनी profit को बढ़ा सकते है|

Paytm Seller Partner बनकर पैसे कमाये
Paytm Seller Partner बनकर पैसे कमाये

Paytm seller partner program को join करके अपने products को paytm पर online sell करना होता है चाहे वो किसी भी प्रकार का products हो|

Paytm Promo Code से पैसे कमाये 

Paytm promo code आप बहुत से website से पा सकते है जो daily promo code update करती रहती है|

यदि आप नये नये promo code पाना चाहते है तो निचे मै कुछ websites का links दे रहा हूँ जहा से आप promo code apply करके पैसे कमा सकते है|

Latest promo code website  

यहाँ से जो भी promo code पायेंगे उसको offer के तहत जैसे shopping करते वक्त या recharge करते समय इस्तेमाल करके cashback प्राप्त कर सकते है|

Paytm Refer And Earn से पैसे कमाये

यदि आप Smart phone चलाते है तो आप refer and earn के बारे में ज़रूर सुने होंगे|

आप बहुत से Earnings apps में सुने होंगे invite and earn करे और पैसे कमाये, ठीक उसी प्रकार से paytm app में भी अपने दोस्तों आदि को share करके install करवाते है तो आपको paytm के द्वारा कुछ रुपये paytm cash के रूप में मिलता है|

इनाम की राशि घटती और बढ़ती रहती है| 

Present time में paytm app refer करने के 40 या 50 रुपये दे रहा है|

यह पैसे आपको तभी मिलेंगे जब आपका friend पहली बार paytm app को install करेगा और mobile number से नया paytm account बनायेगा|

चलिए step by step आपको बताता हूँ की paytm में refer and earn से पैसे कैसे कमाए जाते है|

Step 1 – सबसे पहले अपने mobile में paytm app को update करके open कर लीजिये| 

Step 2 – Paytm app खुलने के बाद refer and earn का notification दिखेगा जिसपे आपको click कर देना है| 

Step 3 – आपके सामने refer friend का button दिखेगा जिसपर click करने से पहले उसके नियम और शर्तो को पढ़ लीजिये ताकि बिना परेशानी के पैसे कमा सके| 

Step 4 – अब refer friend पर click करके paytm app की downloading link को share करते है और उस link से कोई भी app को download करके 30 दिन के भीतर paytm पर अपना पहला recharge करता है

तो आपको 50 रूपये paytm cash आपके wallet में दिया जाता है| 

My Thought (निष्कर्ष)

इस post में हमने आपको सरल भाषा में बताया की Paytm Se Paise Kaise Kamaye और कुछ promo code के बारे में भी जानकारी दी|

मुझे उम्मीद है ये पोस्ट आपको समझ आया होगा और ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी|

Also Read : How to show post title before blog title ?

यदि हमारी ये पोस्ट आपको पसंद आयी तो इसे ज्यादा से ज्यादा social media पर share कर सकते है और इसी तरह की पोस्ट पढ़ना चाहते है तो हमारे website पर बने रहिये धन्यवाद|

Rate this post
Previous articleAshish chanchlani biography – आशीष चंचलानी जीवनी
Next articleMeesho App Se Paise Kaise Kamaye – 100% Non Investment
Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से Hindi Biography, Health, Viral News And Festival Quotes के बारे में जानकारी Share करता हूँ। प्रसिद्ध लोगों की Hindi Biography को आप तक पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। हिंदी बायोग्राफी के साथ-साथ आपको यहां Blogging, Online Earning और Internet Tricks से संबंधित पोस्ट भी हिंदी भाषा में मिलते रहेंगे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here