हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नए आर्टिकल में जिसमें हम बात करेंगे कि Pinterest से पैसे कैसे कमाए (Pinterest Se Paise Kaise Kamaye) जाते हैं। आज के इस इंटरनेट के दौर मैं हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो करता ही है, आज के समय में आप सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते हैं। बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए जानना चाहते हैं तो हमारा यह लेख जरूर पढियेगा।
आप Chat करने, Video और पोस्ट शेयर करने के अलावा और भी बहुत सारा काम सोशल मीडिया से कर सकते हैं और आप सोशल मीडिया से पैसे भी कमा सकते हैं। Facebook, Instagram, LinkedIn, Twitter आदि की तरह Pinterest भी सोशल मीडिया ऐप है जहां से आप अपने Followers बढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं।
आज के इस पोस्ट में हम आपको Pinterest से पैसे कमाने के प्रोसेस तथा Pinterest से पैसे कमाने के तरीके के बारे में कंप्लीट बात करेंगे तो अगर आप Pinterest ऐप से पैसा कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े।
Pinterest क्या है?
Pinterest को Image Sharing Social Media कहा जाता है क्योंकि यहां सबसे ज्यादा फोटो शेयर किए जाते हैं इस सोशल मीडिया से आप किसी भी तरीके के photos, GIF के मदद से किसी भी विषय में जानकारी ले सकते और अपनी जानकारी शेयर कर सकते हैं। Pinterest में सबसे ज्यादा User US, UK मतलब हमारी देश के हैं जो Blogger या Youtuber के लिए बहुत अच्छी बात है।

Pinterest से पैसे कैसे कमाये?
अगर आप ऐसा सोच रहा है कि Pinterest पर कुछ भी वीडियो या फोटो शेयर करके पैसा कमा सकते हैं तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं Pinterest से पैसे कमाने के लिए आपको सही तरीके से सभी नियमों को फॉलो करना होगा और नियमित रूप से इस पर काम करना होगा तभी आप कुछ समय बाद Pinterest पर पैसे कमा सकते हैं।
Pinterest से पैसे कमाने के Step By Step Guide हमने नीचे बताई है-
- पहले तो आप एक Niche Select कर लीजिए जिससे Related कंटेंट Pinterest पर शेयर करेंगे।
- अब आपको Pinterest पर एक अपना बिजनेस अकाउंट खोल लेना है।
- आप अपने अकाउंट में अच्छे तरीके से प्रोफाइल पिक्चर और कवर इमेज लगाये और अपनी वेबसाइट जोड़े और डिस्क्रिप्शन लिखें आदि।
- आप अपना अकाउंट अप्टिमाइज करने के बाद Pinterest पर इमेज और Short Video शेयर करें।
- अपने अकाउंट के Niche से related जो Other account है उनको फॉलो करें।
- आप कोशिश करें कि आपके पोस्ट पर आने वाले हर एक कमेंट का reply जरूर करें।
आप कुछ महीने तक Pinterest पर लगातार काम करेंगे तो आपके Follower भी बढ़ेंगे और फिर आप हर तरीके से Pinterest से पैसे कमा सकेंगे।
Pinterest Se Paise Kaise Kamaye – Pinterest से पैसे कमाने के तरीके
आप सभी जानते हैं कि Pinterest एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल पूरे देश में करोड़ों लोग करते हैं, इसीलिए Pinterest से आप आने तरीके से पैसे कमा सकते हैं। यहां हमने आपको Pinterest से पैसे कमाने के कुछ बेस्ट तरीके के बारे में बताया है, इस तरीकों के द्वारा आप Pinterest से कमा सकते हैं।
आप एक बात का ध्यान जरूर रखें कि Pinterest से पैसे कमाने के लिए आपके Pinterest अकाउंट पर अधिक से अधिक Follower हो तभी आप अच्छे तरीके से Pinterest से पैसे कमा सकते हैं। अब हम आपको बताएंगे Pinterest से पैसे कमाने के सात बेस्ट तरीके-
1. Affiliate Marketing करके Pinterest से पैसे कमाये
आप अपने अकाउंट के Niche से जुड़े प्रोडक्ट के Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते हैं और फिर उस प्रोडक्ट को अपने follower को Suggest कर सकते हैं। जब आपका कोई follower आपकी अकाउंट से प्रोडक्ट को खरीदता है तो इस पर आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है जिससे आपकी कमाई होती है।
जैसे कि आप Blogging, WordPress से जुड़े कंटेंट Pinterest पर पब्लिश करते हैं तो आप Web Hosting, WordPress Theme, Plugins के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं और फिर प्रोडक्ट के लिंक को Pinterest में पोस्ट के साथ शेयर कर सकते हैं।
2 से 3 महीने ही आप Pinterest पर अच्छे तरीके से एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं तो आपको अच्छे से अच्छे रिजल्ट मिलने शुरू हो जाएंगे और आप इस तरीके से Pinterest पर मार्केटिंग करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
2. Refer And Earn करके पैसे कमाये
Refer And Earn अफिलिएट मार्केटिंग की तरह काम करता है लेकिन इनमें आपको प्रोडक्ट सेल नहीं करना है बल्कि कंपनी के साथ कुछ लोगों को जोड़ना होता है, जैसे आप सभी PhonePe या Google Pay के बारे में तो जानते ही होंगे।
इसमें हर एक रेफरल पर 100 से 200 रूपये मिलता है इसका प्रोसेस कुछ इस तरह शुरू होता है कि सबसे पहले आपको Google pay पर अपना अकाउंट बनाना होता है, उसके बाद App में आपको एक रेफरल लिंक मिलता है जिसको अपने दोस्तों के साथ Pinterest पर शेयर करना है जो भी उस लिंक पर क्लिक करके Google pay app डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाता है तो आपको रेफरल कमीशन मिलता है।
मैंने Google pay के बारे में बता कर सिर्फ एक उदाहरण दिया है इस तरह हजारों App और Website अकाउंट इंटरनेट पर मिल जाएंगे जिसमें से कुछ अच्छी App Grow app, Upstox, Ezoic, Shorte.st है।
3. Sponsorship से पैसे कमाये
Sponsorship से भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं Pinterest अकाउंट पर जितना जादा आपके Follower होंगे उतना ही अच्छे पैसे आप कमा सकते हैं अगर आपके follower बहुत ज्यादा है तो आपको बहुत सारी कंपनियां Sponsorship के लिए संपर्क करेगी और आपको उन कंपनियों के प्रोडक्ट को Pinterest पर शेयर कर अपने फॉलोअर्स को उसके बारे में बताना होगा तब कंपनियां आपके फॉलोअर्स के हिसाब से आपको पेमेंट देगी।
आपके Pinterest पर बहुत कम follower है तो आप Niche से जुड़े कंपनियों से खुद सम्पर्क कर उन कंपनियों से Sponsorship के लिए बात कर सकते हैं आप उनके प्रोडक्ट के बारे में Pinterest पर शेयर कर के पैसे कमा सकते हैं।
4. अपना प्रोडक्ट बेचकर Pinterest से पैसे कमाये
अगर आप अपना प्रोडक्ट बेचकर Pinterest के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो अपने प्रोडक्ट को Pinterest पर Sale करके पैसा कमा सकते हैं अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है चाहे वह डिजिटल हो या फिजिकल तो आप Pinterest के जरिए अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं इससे आपके प्रोडक्ट कि ज्यादा से ज्यादा बिक्री बढ़ेगी और आपको ज्यादा मुनाफा होगा।
Pinterest पर खुद का प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाने के लिए आप को अपने प्रोडक्ट से जुड़े एक बिजनेस पेज बनाना होगा और फिर नियमित रूप से उस प्रोडक्ट की Information, Update, Offer आदि को Pinterest पर शेयर करेगें तो धीरे-धीरे आपके follower बढ़ेंगे तो प्रोडक्ट की बिक्री में भी मुनाफा होगा और आपकी अधिक से अधिक कमाई भी बढ़ेगी।
5. Pinterest Account बेचकर कमाई करें
अगर आप Pinterest के फॉलोअर्स को बढ़ाने में एक्सपर्ट है और कोई भी अकाउंट आप जीरो से लेकर उस पर लाखों फॉलोअर्स तक बढ़ा सकते हैं तो आप पिंटरेस्ट से कमाई आसानी से कर सकते हैं आपको बस इतना करना है कि बहुत सारे Pinterest Account अलग-अलग आईडी से बना लेना है और फिर उन सभी आईडी पर ढेर सारे फॉलोअर्स बढ़ाकर एक-एक आईडी को आप लाखों रुपए में बेच सकते हैं।
एक बात का ध्यान दें, यह सुविधा प्रदान करने से पहले आप अपने पिंटरेस्ट अकाउंट पर Genuine Followers ही बढ़ाएं और तभी अकाउंट को बेचे। इससे Pinterest Account खरीदने वाले की भी Engagement अच्छी रहेगी और आपका यह बिजनेस Organic तरीके से Grow ही करेगा।
6. Pinterest Account को Grow करके पैसे कमाए
बहुत सारी कंपनियां ऐसी हैं जिनको Pinterest के बारे में जादा समझ नहीं है जिसके वजह से वो लोग किसी Expert से Pinterest अकाउंट Grow करने की सर्विस लेते हैं।
आप चाहे तो किसी भी व्यक्तियो के कंपनियो के Pinterest अकाउंट को Grow कर सकते है फिर आप follower के हिसाब से उनसे प्रति हजार पैसे ले सकते हैं। और आप भी कपनियो को Pinterest अकाउंट Grow और मैनेज करने की सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं।
7. Pinterest का कोर्स बेचकर पैसे कमाए
आप को Pinterest की जादा नालेज है तो आप भी Pinterest का कोर्स सकते है और लोगों को ये बता सकते हैं कैसे Pinterest Account Grow कर सकता हैं, Pinterest से पैसे कैसे कमा सकते हैं और अपने बिज़नेस को कैसे बढा सकते हैं।
अगर देखा जाए तो Pinterest अकाउंट के यूजर की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं इस लिए कोर्स की भी बिकने की उम्मीद जादा हैं अगर कोई भी Pinterest पर Grow करना चाहता है वह आपके कोर्स खरीदेंगे आप को कोर्स बनाते समय इस बात का ध्यान देना हैं की कुछ Value कोर्स के माध्यम से आडियंस को देना होता है जिससे कि उन्हें फायदा हो।
FAQs: जरूरी सवाल जवाब
पिंटरेस्ट से संबंधित कुछ जरूरी सवाल है जिसका उत्तर देना अति आवश्यक है इसीलिए कुछ जरूरी सवालों का जवाब निम्नलिखित है-
1. क्या हम Pinterest से पैसे कमा सकते हैं?
Answer: जी हां आप Pinterest का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं और पैसे कमाने का तरीका जैसे एफिलिएट मार्केटिंग खुद का कोई प्रोडक्ट प्रमोट करके या Reselling करके कमा सकते हैं।
2. Pinterest पर पैसे कमाने के लिए आपको कितने फॉलोअर्स चाहिए?
Answer: पिंटरेस्ट से पैसे कमाने के लिए कम से कम आपके पास पिंटरेस्ट अकाउंट पर 1000 फॉलोअर्स होने चाहिए तभी आपको पैसे कमाने में मदद मिल पाएगी।
3. बिना ब्लॉग के Pinterest पर पैसे कैसे कमाए?
Answer: बिना Blog के भी Pinterest से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए बस आपके पिंटरेस्ट अकाउंट पर ढेर सारी फॉलोअर्स होने चाहिए और आप एफिलिएट मार्केटिंग, रेसेललिंग जैसे तरीकों को अपनाकर पैसा कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
तो इस लेख में हमने आपको बताया कि कैसे आप Pinterest App का इस्तेमाल करके ₹50000 हर महीने कमा सकते हैं और पिंटरेस्ट से पैसे कमाने के लिए आपके पास बहुत सारे तरीके उपलब्ध है। मुझे उम्मीद है कि हमारा यह आर्टिकल आपको पूरी तरह से समझ में आया होगा और अब आप भी इसका इस्तेमाल करके पैसे कमाने की कोशिश जरूर करेंगे।
यदि यह लेख अच्छा लगा हो तो इस लेख को लोगों तक शेयर करें और साथ ही साथ हमारे Blog का नोटिफिकेशन बेल को दबाकर फ्री में सब्सक्राइब कर ले ताकि नए पोस्ट का नोटिफिकेशन आपको तुरंत मिल जाए।
Also Read :
- Paise kamane wala app
- Winzo app se paise kaise kamaye
- Mobile se paise kaise kamaye
- Online paise kaise kamaye
आपकी जानकारी से हमे सिखने को मिलता हैं, धन्यवाद