Pooja Hegde Biography in Hindi, Age, Images, Height & Movies

0
3087
Pooja Hegde Biography in Hindi, Age, Images, Height & Movies
Pooja Hegde Biography in Hindi, Age, Images, Height & Movies

Pooja Hegde भारत की प्रसिद्ध Actress, Model and Dancer है और Pooja Hegde Biography in Hindi में हम इनके बारे में विस्तार से जानेंगे, जिन्होंने 2010 में Miss Universe India का second runner -up का ख़िताब जीत चुकी है।  

Pooja Hegde भारत की सबसे popular actress बन गयी है, पूजा हेगड़े बॉलीबुड के बड़े स्टार ऋतिक रोशन के साथ मोहन जोदाड़ो में debut की है। 

पूजा हेगड़े लगातार अपने काम और खूबसूरती से लाखो लोगो का दिल जितने में कामयाब रही है, पूजा साउथ के बाहुबली प्रभास के साथ बड़े परदे पर दिखने वाली है तो चलिए Pooja Hegde Biography in Hindi में step by step इनके बारे में पूरा आपको बताते है। 

Pooja Hegde Biography in Hindi, Age, Images, Height & Movies

Pooja Hegde का जन्म 30 अक्टूबर 1990 को मुम्बई महाराष्ट्र में हुआ था और उनकी अबतक की life वही गुजरी है लेकिन उनके माता पिता बंगलोर कर्नाटक से belong करते है। उसी वजह से उनका एक पैर कर्नाटक से भी जुड़ा रहा है। Pooja Hegde के पिता का नाम मंजूनाथ हेगड़े है जो पेशे से एक लॉयर है और माता का नाम लता हेगड़े है उनके बड़े भाई डॉक्टर है।

Pooja Hegde
Pooja Hegde

Pooja Hegde बताती है कि वो अपने college days में में काफी competition किया करती थी चाहे dancing हो singing हो या फिर fashion contest बचपन से ही acting field में कैरियर बनाने का सपना उनके दिल मे था और इसीलिए पूजा ने भरत नाट्यम की बचपन से ट्रेनिंग भी ली है।

जिस वजह से एक्सपेंशन का जादू स्किन पे भी दिखाई देता है इसीलिए मोहन जोदड़ो मूवी में भी उनके एक्टिंग और एक्सपेंशन की तारीफ सभी ने की थी 2009 में पूजा ने मिस इंडिया कांटेस्ट में पार्टिसिपेट किया था जिसमे उन्हें मिस इंडिया टेलेंटेड का किताब भी मिला था लेकिन उन्हें starting के राउंड से ही बाहर निकाल दिया था।

लेकिन give up करना तो उनके फ़ितरत में था ही नही और उन्होंने दूसरे साल फिर apply किया और इस बार मिस यूनिवर्स इंडिया 2010 की second runner -up चुनी गयीं और इसी साल उन्हें मिस इंडिया साउथ ग्लैमरस 2010 का भी खिताब मिला बस फिर क्या था उनके चर्चे सब तरफ होने लगे और उनके beauty Fashion की तस्वीरे हर तरफ वायरल थी।

Quick Pooja Hegde Biography in Hindi

NamePooja Hegde
ProfessionActress, Model
Father NameManjunath Hegde
Mother Name Lata Hegde
Heightin centimeter - 175cm
in meter - 1.75m
in feet - 5' feet 9" inch
Weight53 kg
Figure34-25-34
Date of birth13 October 1990
Age (as in 2020)30 Years
Birth PlaceMangalore, Karnataka, India
NationalityIndian
Debut FilmMugamoodi (2012)
EducationMaster of commerce
HobbiesDancing, Travelling, Singing
HusbandUnmarried

Pooja Hegde Filmy Career

तमिल फिल्म इंडस्ट्रीज के फेमस डायरेक्टर mishkin की उन्ही फोटोग्राफ पर नजर पड़ी और उन्होंने पूजा को मूवी आफर की और फिर पूजा ने अपना पहला मूवी डेब्यू किया Mugamoodi मूवी से जिसमे उन्होंने एक fun loving लड़की का किरदार निभाया था जो उस मूवी के लीड एक्टर का society के लिए नजरिया बदलने को inspire करती है।

Pooja Hegde Filmy Career
Pooja Hegde Filmy Career

इस मूवी में उन्होंने तमिल डायलॉग बोलने के लिये काफी मेहनत की थी पहले वो इंग्लिश में डायलॉग को लिखती थी और फिर Telugu और तमिल में Similarity मिलाकर डायलॉग याद किया करती थी और उनकी ये मेहनत रंग लायी और उनकी पहली ही मूवी को बॉक्स आफिस पर ग्रैंड opening भी मिली।

2013 में उन्हें एक्टर रणवीर कपूर के साथ हीरो मास्टरों स्कूटी के ऐड में कास्ट किया गया और बस उस ऐड ने उनका फ्रेश फेस देख कर वो काफी लोगो को पसंद आ गयी जिनमे से एक हिंदी फिल्म डायरेक्टर आशुतोष मोवरिकर की वाइफ भी थी और उन्हें ऑडिशन में select करके मोहन जोदड़ो में लीड एक्टर बतौर कास्ट कर लिया गया।

Pooja Hegde Age And Height

पूजा हेगड़े काफी लम्बी है जिसकी वजह से बहुत hot and cool दिखती है आपको बता दे Pooja Hegde की Height 5 फुट 9 इंच है। पूजा हेगड़े ने अपने फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है जिसकी वहज से उनका Weight 53 Kilogram ही है।

Pooja Hegde Father And Mother

Pooja Hegde Father And Mother
Pooja Hegde Father And Mother

Pooja Hegde एक भारतीय अभिनेत्री है जो बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडियन फ़िल्मो में काम कर चूकी है। इनके पिता का नाम Manjunath Hegde है जिन्होंने वकालत किया है और इनकी माता का नाम Lata Hegde है।
पूजा हेगड़े ने हमेशा अपने माता-पिता और अपने परिवार को अपने जीवन का आधार बताया है। Pooja Hegde के छोटे भाई का नाम ऋषभ हेगड़े है और वह एक डॉक्टर है।

Pooja Hegde Husband

आपको बता दे कि Pooja Hegde की अभी तक शादी नही हुई है पूजा अभी तक सिंगल है वो अपने कैरियर पर फोकस कर रही है। पूजा की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म राधे श्याम आ रही है जिसमे साउथ के सबसे बड़े स्टार प्रभास लीड रोल में है यह फ़िल्म पूजा के कैरियर की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है।

Pooja Hegde Movies List

MoviesYear
Mugamoodi2012
Oka Laila Kosam,
Mukunda
2014
Mohan Jodaro2016
DJ2017
Rangasthalam,
Race 3,
Saakshyam,
Arvindha sametha
2018
Maharshi,
Valmiki,
Houseful 4
2019
Alavakunthapurramuloo,
Angu Vakuntapurathu
2020
Radhe Shyam (Upcoming)2021

Final Word on Pooja Hegde Biography

इस पोस्ट में मैंने बताया आपको Pooja Hegde Biography in Hindi और इनकी जीवनी काफी रोचक है हम विश्वास करते हैं यह आगे भी इसी तरह से तरक्की करती रहेंगी क्योंकि इनके काम और लगन को देखते हुए इसमें दो राय नहीं है कि यह आने वाले समय में बहुत बड़ी स्टार बनेंगी।

यदि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा और आप पूजा हेगड़े के फैन हैं तो इस पोस्ट को आप अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर शेयर करें धन्यवाद।

Rate this post
Previous articleSagar Goswami Biography in Hindi – जीवनी TikTok, Age, Income
Next articlePrabhas Biography in Hindi, Age, Height, Wife And Full Name
Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से Hindi Biography, Health, Viral News And Festival Quotes के बारे में जानकारी Share करता हूँ। प्रसिद्ध लोगों की Hindi Biography को आप तक पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। हिंदी बायोग्राफी के साथ-साथ आपको यहां Blogging, Online Earning और Internet Tricks से संबंधित पोस्ट भी हिंदी भाषा में मिलते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here