Quora Se Paise Kaise Kamaye: आज हम जानेंगे Quora के बारे मे Quora क्या है और Quora से पैसे कैसे कमाएं? वैसे तो Quora का इस्तमाल लाखो लोग करते हैं लेकिन इसके बारे में सही जानकारी न होने के कारण इससे पैसे बहुत कम लोग कमा पाते हैं। आप हमारे इस लेख को लास्ट तक पढ़िए और आप भी Quora की मदत से पैसे कमाने में समर्थ हो जाएंगे।
Quora क्या है?
आप की जानकारी के लिए बता दू Quora पैसा कमाने वाला एक बहुत ही अच्छा App है, Quora वेबसाईट ज्ञान का पिटारा है। आप Quora वेबसाईट पर किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछ सकते हैं आप को जिस विषय में अच्छी जानकारी हो आप उससे सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर भी दे सकते हैं। आप यहा पर खुद प्रश्न पूछ कर पैसा भी कमा सकते हैं आप को इसके लिए Quora Partner Program ज्वाइन करना होगा। Quora एक फोरम वेबसाइट है जहां लोग अलग-अलग विषयों पर अनेक प्रकार के सवाल जवाब करते हैं।
Quora आपको पैसे कमाने का अच्छा मौका भी देती है, Quora ने हाल ही में एक नया फीचर लांच किया है जिसमे आप भी प्रश्न पूछ सकते हैं। इसके आलावा अगर आपके द्वारा दिए गए जवाब पसंद आते है तो Quora वेबसाईट आपको पैसा कमाने का मौका भी देगी।
Quora Se Paise Kaise Kamaye | Quora से पैसे कैसे कमाए

Quora से पैसे कमाने के लिए कुछ बेस्ट तरीके इस प्रकार है-
- एफिलिएट मार्केटिंग से
- Quora पार्टनर प्रोग्राम के द्वारा
- ब्लॉग प्रमोशन करके
- कंपनी का प्रचार करके
- E-Book बेचकर
- Quora Space के द्वारा
आईए इसके बारे मे अब आप को विस्तार से बताते है।
एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा Quora से पैसे कैसे कमाए
आप अगर एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं तो आप के लिए Quora सबसे अच्छा प्लेटफार्म है. अधिकांस लोग Quora पर अपना प्रोडक्ट प्रमोट करके एफिलियट मार्केटिंग से पैसा कमाते हैं. अगर आप Quora पर एक योजना बना कर एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं तो आप कम समय में जादा से जादा Sale पा सकते हैं।
आप एफिलिएट मार्केटिंग से Quora से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले लोगो का भरोसा जीतना होगा. आपको पहले Quora पर अपने एफिलिएट प्रोडक्ट से जुड़े स्पेस को फॉलो करना होगा और वहां पर नियमित रूप से Active रहना होगा। आप को लगातर प्रश्न पूछना है और सवालों का जवाब भी देना हैं. और जब लोग आप पर भरोसा करने लगेंगे तो आप एफिलिएट प्रमोट करके अच्छे पैसे Quora से कमा सकते हैं।
Quora Partner Program के द्वारा पैसे कमाए
Quora partner program की शुरुआत Quora ने कुछ साल पहले ही की है, इस प्रोग्राम के द्वारा लोग सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं। आपको Quora की वेबसाईट पर कहीं भी Partner Program का विकल्प नहीं मिलेगा Quora अपने पार्टनर प्रोग्राम में लोगों को खुद Invite करते हैं।
Quora उन लोगों को अपने पार्टनर प्रोग्राम में शामिल करता है जिनके सवाल-जवाब पर एक लाख से अधिक View प्राप्त हो और उनके जवाब को लोग जादा से जादा लोग शेयर, अपलोड, कमेंट हो अगर आप अपने इस विषय में अच्छी जानकारी रखते हैं और लोगो के सवालों का अच्छे से जवाब देते हैं तो आपको खुद Quora Partner Program में सामिल करेगा।
अगर आपको Quora Partner Program में सामिल होना है तो आपको नियमित रूप से Quora पर ऐक्टिव रहना पड़ेगा और आप को थोड़ा इंतजार भी करना पड़ेगा तभी आपको Quora का निमंत्रण प्राप्त होगा फिर आप Quora Partner Program का Payout आप PayPal के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
ब्लॉग प्रमोट करके Quora Se Paise Kaise Kamaye
Quora ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए सबसे बढ़िया प्लेटफार्म है. आप भी एक ब्लागर हैं अगर नियमित रूप से अपने ब्लॉग पर काम करते हैं तो Quora की मादत से आप अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते है और ट्रैफिक लेकर आप अपने कमाई को बढ़ा सकते है।
आप भी अपनी ब्लाक वेबसाईट पर ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Blog Post से जुड़े Quora पर Questions सर्च करना है जब आपको Questions मिल जाता है तो इस प्रकार Quora से जानकारी ले कर अपने ब्लाक पोस्ट का लिंक देख कर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है।
जब कोई आपके विजिटर जवाब को पढ़ता है तो उसके बाद उसे अधिक जानकारी की अवसक्ता होती है फिर उस लिंक पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट पर जाके पूरी जानकारी प्राप्त करने लगता है. उसके बाद आपके वेबसाइट पर ट्रेफिक आने लगता है फिर आपकी अर्निग स्टार्ट हो जाती है।
कंपनी का प्रचार करके Quora से पैसे कैसे कमाए
अगर आपके बिजनेस करते है आप का खुद का बिजनेस है और आप सोच रहे हैं ऑनलाइन अपने बिजनेस को कैसे बढ़ाए तो आप उसके लिए फ्री में बिजनेस को प्रमोट करे प्रमोट करने के लिए Quora एक बहुत ही अच्छा वेबसाइट है क्योंकि Quora पर सवाल जवाब अधिक मात्रा मे होते है।
Quora के सवालों के जवाब अगर आपके कंपनी से रिलेटेड है तो आप उन सवालों के जवाब देकर अपने कंपनी के बारे में लोगो को बता सकते है क्योंकि Quora पर लोग बहुत ही जादा एक्टिव रहते हैं आप अपने बिजनेस को प्रमोट करते हैं तो बहुत ही आसन तरीके से अपने बिजनेस प्रमोट कर सकते हैं और वह भी फ्री में और साथ ही आप पैसे भी कमा सकते हैं।
E-Book बेचकर पैसे कमाए
आप के पास यदि को स्किल्स है और आप उस स्किल्स को लोगो तक पहुंचाना चाहते है तो आप अपने स्किल्स को किसी नोट्स के द्वारा E-Book बनाकर उसको Quora पर बेच सकते हैं क्योंकि बहुत लोग ऐसे हैं जो आनलाइन पढ़ना पसंद करते हैं अगर आप में अच्छी स्किल्स हैं, और लोगो को आपकी E-Book लोगो को पसन्द आता हैं तो लोग आप के Book को जरुर खरीदेंगे। अगर आप के Book को लोग खरीदते हैं तो आपकी अच्छी कमाई होगी।
अच्छा पैसा कमाने के लिए आप अपने ही E-book के बारे में Quora से संबंधित सवाल सर्च करे और जवाब में कुछ जानकारी दे कर अधिक जानकारी पाने के लिए E-Book पर जाए और इसी तरह आप अपने E-Book को बेचकर बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
Quora Space के द्वारा पैसे कमाए
अगर आप भी Quora Space से पैसा कमाने चहते है तो बड़े ही आसानी से Quora Space से पैसे कमा सकते हैं। 2018 में Quora Space के नाम से एक feature लॉन्च किया है अगर आप Quora Space से पैसा कमाना चाहते है तो आप बहुत आसानी से Quora Space से पैसे कमा सकते हैं।
आप को पैसा कमाने के लिए सबसे पहले Quora Space अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसमे आपको अच्छी जानकारी रखते हैं अगर आप अपनी Skills से एक Quora Space बनाते हैं तो आपके धीरे- धीरे फॉलोअर्स बढ़ने लगेगें और आप की अच्छी खासी कमाई होने लगेगी।
जब आपके फॉलोवर्स जादा बढ़ जाते हैं तो Quora आपके Quora space में Earning Tab को एक्टिव कर देगा जिससे आपकी Earning होना शुरू हो जाता है इसके बाद आपके $10 पूरे हो जाते हैं तो आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं अगर आप Quora Space से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप ये काम आज से ही शुरू कर सकते हैं।
Quora अपने पार्टनर प्रोग्राम को पैसे कैसे देते है?
जब आप Quora Partner Program के साथ Sign Up करते हैं तो आपको बहुत सारे विज्ञापन दिखाए जाते हैं जो Quora के माध्यम से ही दिखते हैं और जब आप Quora के हिस्सेदार बन जाते हैं तो आपको Quora के अंदर Payment Information दर्ज करने की Option मिल जाती है और उसी के माध्यम से आपको पैसा मिलता है।
Quora से पैसे कैसे निकाले?
Quora से पैसे निकालने की आपको जरूरत नहीं है आपको बस अपने Quora अकाउंट को PayPal से लिंक करना है, जब आप थ्रेशोल्ड पूरा कर लेते है, जैसे कि $10, Quora आपको खुद पेमेंट भेज देगा फिर आपको आपके बैंक अकाउंट में दिखाई देगा।
निष्कर्ष
आज हमने इस आर्टिकल में जाना की Quora क्या है और Quora से पैसे कैसे कमाएं Quora के बारे में हमने पूरी जानकारी अच्छे से आप को दी है इसके अलावा हमने आपको 6 तरीके भी बताई है जिससे आप Quora के बारे में अच्छे से जान सकते हैं और आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं आप अगर Quora से पैसे कमाने के लिए सोचा है तो आजा से ही आप Quora पर काम करना शुरू कर दे और पैसे कमाए।
ऐसे बहुत सारे लोग है जो Quora पर काम कर रहे हैं और महीनों के लाखो रूपए कमा रहे हैं यदि आप नियमित रूप से काम करते हैं तो आप भी महिने के लाखों रूपए तक Earning कर सकते हैं। हमने आपको Quora के बारे में पूरी जानकारी देने की कोसिस की है अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तो से शेयर करे ताकि उनको भी इस प्रकार की जानकारी हो ताकि वह भी Quora से पैसे कमा सके क्योंकि Quora वेबसाइट का मेन उदेस्य लोगो को अच्छी जानकारी देना हैं ताकि वह भी ऑनलाइन पैसे कमा सकें।
FAQs
1. Quora से पैसे कैसे कमाया जा सकता है?
Quora से आप Quora Space, Affiliate marketing, Quora Partner Program, E-Book बेचकर आदि तरीको से पैसे कमा सकते है।
2. क्या हम Quora से पैसे कमा सकते हैं?
जी हां आप Quora से बहुत ही आसनी से पैसे कमा सकते हैं.आप Quora से Quora Space, Affiliate marketing करके पैसे कमा सकते है।
3. पैसे कमाने के लिए Quora कितने व्यूज होने चाहिएं?
अनेक Quora Partner Program के द्वारा बताया है कि उन्हें 100k व्यूज होने पर इनविटेशन मिलता है। कभी- कभी ऐसा भी होता है कि कुछ यूजर को सिर्फ 50k व्यूज पूरे करने पर भी इनविटेशन मिल जाता है। यह माना जाता है कि आपको इस प्लेटफार्म पर आपके उत्तर कितने भरोसेमंद है इसके अनुसार आप को इन्विटेशन मिलते हैं।
4. आप Quora से पैसे कितना कमा सकते हैं?
आप Quora से पैसा कितना कमा सकते हैं ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप व्यवसायी हैं या कोई अन्य व्यक्ति और आप अपने ब्रांड और ऑनलाइन उपस्थिति को कितनी अच्छी तरीके से बनाए रखे हैं और आप हर रोज कितने प्रश्नों के उत्तर दे रहे हैं। Quora पर यह अनुमान लगा है कि आप हर दिन 4,000 से 5,000 के बीच प्रश्न पूछे जाते हैं।