Rashmika Mandanna Biography in Hindi– कम समय में साउथ इंडस्ट्रीज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली Rashmika Mandana आज साउथ की सबसे बड़ी एक्ट्रेस बन गई है।
Rashmika Mandanna ने अपनी खूबसूरती और मेहनत के बदौलत साउथ फिल्में में लाखों फैंस के दिलों में जगह बनाई है साउथ की फिल्मों में रश्मिका को विजय देवरकोंडा के साथ लोग देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
Rashmika Mandana ने अपनी मेहनत और लगन से कई सारी फिल्में सुपरहिट दी है जिनमें गीता गोविंदम सुपर डुपर हिट रही है अगर आप Rashmika Mandanna के बारे में detail में जानना चाहते हैं तो Rashmika Mandanna Biography in Hindi को पूरा पढ़िए और इस पोस्ट के अंत तक बने रहिए।
Rashmika Mandana Biography in Hindi, Age, Height and Boyfriend
कर्नाटका क्रश Rashmika Mandana का जन्म 5 अप्रैल 1996 को विराजपेट में हुआ था जोकि कर्नाटक के कोडागु डिस्ट्रिक्ट में आता है इनके पिता का नाम मदन मंदना और इनकी माता का नाम सुमन मंदना है इनकी मां एक हाउसवाइफ है और उनके पिता एक बिजनेसमैन है।

रश्मिका मंदना की दो बहने हैं इनकी छोटी बहन का नाम सीमन मंदना जोकि अभी बहुत छोटी है रश्मिका जी का अपनी बहन के साथ काफी अटैचमेंट है और यह अक्सर उनकी फोटो पोस्ट किया करती हैं।
अगर बात करें इनकी स्कूलिंग की तो इनकी ज्यादातर पढ़ाई कोडागु में हुई है इनके स्कूल का नाम कोर्ग पब्लिक स्कूल और यहीं से इन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई पूरी की है Rashmika Mandanna काफी ज्यादा पढ़ी लिखी है यह साइकोलॉजी जर्नलिज्म और इंग्लिश ट्रीचरस से ग्रेजुएट है जो कि इन्होंने MS रमैया कॉलेज आफ आर्ट से पूरा किया था।
यह अपने स्कूल के दिनों से ही श्रीदेवी जी की बहुत बड़ी फैन है और उन्हीं से इंस्पायर होकर इन्होंने फिल्मों में आने का मन बना लिया था यह अपनी पढ़ाई के साथ साथ मॉडलिंग भी कर रही थी और कई सारे एडवर्टाइजमेंट में काम कर चुकी थी।
- Must Read: Dhanshree Verma Biography in Hindi, Age Height and Boyfriend
- Must Read: Yujvendra Chahal Biography in Hindi, Age, Height and Girlfriend
इसी दौरान इन्होंने 2014 में एक कंपटीशन में भाग लिया और इन्हें clean and clear शैंपू के तरफ से फ्रेश फेस ऑफ 2014 अवार्ड भी मिला और इन्हें clean and clear का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया दिया गया।
इसके बाद इन्होंने 2015 के बेंगलुरु के लैपटॉप मॉडल हैंड में भी हिस्सा लिया और इस कंपटीशन को इन्होंने अपने लुक्स और चार्म्स के बदौलत जीत लिया इसी प्रोग्राम की फोटो न्यूज़पेपर में छपी और इनकी किस्मत वहां दस्तक दिया जहां जाने का इनका सपना था।
Quick Rashmika Mandanna Biography in Hindi
Full Name | Rashmika Mandanna |
Profession | Actor, Model and Dancer |
Age | 24 Old Years |
Debut | Film: Kirik Party (2016, Kannada film) |
Religion | Hindu |
Birth Place | Virajpet (Virajapete), Kodagu, Karnataka |
Date of Birth | 5 अप्रैल 1996 |
Home Town | Virajpet (Virajapete), Kodagu, Karnataka |
Hobbies | Gymming |
Mother Name | सुमन मंदना |
Father Name | मदन मंदना |
Sister | सीमन मंदना |
School | कोर्ग पब्लिक स्कूल |
College/University | MS Ramaiah College of Arts Science & Commerce, Bengaluru |
Educational Qualification | Graduate in Journalism, English Literature and Psychology |
Height (Approx.)Height (Approx.) | in centimeters- 168 cm in meters- 1.68 m in Feet Inches- 5′ 6” |
Weight (Approx.) | in Kilograms- 54 kg in Pounds- 119 lbs |
Hair Color | Black |
Eyes Color | Dark Blue |
Favourite Actress | Sridevi and Emma Watson |
Favourite Actors | Ian McKellen, Shah Rukh Khan, Sidharth Malhotra, Ranveer Singh, Channing Tatum, |
Favourite Musicians | Justin Bieber and Shakira |
Rashmika Mandana Career
कनाडा डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी और एक्टर रक्षित शेट्टी की नजर इन पर पड़ी और इनको क्रिक पार्टी मूवी ऑफर की गई यह रश्मिका जी के लिए ड्रीम कम ट्रू सिचुएशन थी और तुरंत उन्होंने इस फिल्म को साइन कर लिया इस तरह रश्मिका जी का फिल्मों में आना हुआ।

रक्षित शेट्टी इस फिल्म में इनके हीरो थे 4 करोड़ की बजट में बनी यह फिल्म ने 50 करोड़ की कमाई करी और यह मूवी डेढ़ सौ दिनों तक कर्नाटक के थिएटर में चलती रही इस फिल्म के लिए रश्मिका मंदना को उस साल का बेस्ट डेब्यू अवार्ड मिला।
इसके बाद यह 2017 में पुनीत राजकुमार की मूवी अंजनीपुत्रा में नजर आई फिल्म 50 दिनों तक थिएटर से नहीं उतरी और इस फिल्म ने 15 करोड़ की कमाई की और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई है।
- Also Read: Hardik Pandya Biography in Hindi, Age, Height and Girlfriend
- Also Read: KL Rahul Biography in Hindi, Age, Height and Girlfriend
गोल्डन स्टार गणेश की मूवी चमक में भी नजर आई इस फिल्म ने 30 करोड़ की कमाई की और इस मूवी ने 100 दिनों का बॉक्स ऑफिस रन टाइम कंप्लीट किया यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई इन तीन फिल्मों से ही रश्मिका की गिनती कनाडा की टॉप एक्टर्स में से होने लगी।
इन्होंने 2017 में 25 मोस्ट डिजायरेबल वूमेन के लिस्ट में पहले नंबर पर जगह बनाई और यह कर्नाटका क्रश के नाम से मशहूर हो गई इनकी चौथी फिल्म थी चलो या एक तेलुगु भाषा की फिल्म थी और इस फिल्म के जरिए इन्होंने तेलुगु इंडस्ट्रीज में अपना डेब्यू किया था 3 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म ने 24 करोड़ की कमाई की और फिर से यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है।
रश्मिका मंदनना की फिल्म 2018 में आई गीता गोविंदम इस फिल्म में यह विजय देवरकोंडा के ऑपोजिट नजर आई 5 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म ने टोटल 130 करोड़ की कमाई की और यह मूवी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुईइसी फिल्म के जरिए या रश्मिका मंदना जी को नॉर्थ में अच्छी खासी पहचान मिली और इनकी फैन फॉलोइंग मैं भारी इजाफा हुआ साथ ही साथ इस फिल्म के लिए इनको बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला।
इसके बाद यह एक के बाद एक फिल्में ब्लॉकबस्टर देती गई और यह देखते ही देखते ब्लॉकबस्टर फिल्मों का चेहरा बन गई अब इनके आगे साउथ के बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउसेस की लाइनें लग गई इसके बाद ये देवदासा मूवी में नजर आई इस फिल्म में नागार्जुन और नानी जैसे बड़े एक्टर थे और या फिल्म फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।
Rashmika Mandana family And Boyfriend
रश्मिका मंदना की फैमिली बहुत छोटी है इनके घर में इनके पिता मदन मंदना है जोकि एक बहुत बड़े बिजनेसमैन है और उनकी माता का नाम सुमन वंदना है जो हाउसवाइफ है।

इनकी एक छोटी बहन भी है जिससे काफी प्यार करती हैं इनकी बहन का नाम सीमन वंदना है जिसकी तस्वीर यह लगातार अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर करती रहती है।
सुनने में आया था कि Kirik Party फिल्म के डायरेक्टर रक्षित शेट्टी के प्यार में गिर गई है और और दोनों इंगेजमेंट करने वाले भी हैं हालांकि अभी तक इसकी कोई पुष्टि दोनों की तरफ से नहीं हुई है हमें नहीं लगता रश्मिका मंदनना का कोई बॉयफ्रेंड है अगर आपको ऐसा लगता है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Rashmika Mandana Age Height And Weight
Rashmika Manadana अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर लाखों फैंस के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मॉडल और डांसर है रश्मिका मंदनना अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है कभी जिम में तो कभी बीच पर Rashmika Manadana की Height 6 फीट है और इनकी उम्र 24 साल है।
- Must Read: Pooja Hegde Biography in Hindi, Age, Height and Boyfriend
- Must Read: Prabhas Biography in Hindi, Age, Height, Weight and Girlfriend
इनकी हाइट लंबी होने की वजह से यह बहुत ज्यादा खूबसूरत लगती हैं और इनको लोग कर्नाटका क्रश के नाम से भी जानते हैं रश्मिका मंदना की आंखें डार्क ब्लू हैं जो देखने में बहुत खूबसूरत लगती है इनका Weight 55 किलोग्राम है जो एक fit एक्ट्रेस के लिए काफी बेहतर है।
Rashmika Mandana Married And Engagement
Rashmika Mandana के बारे में काफी कुछ अफवाहें आती रहती हैं लेकिन मैं आपको confirm कर दूं की Rashmika Mandana की अभी तक शादी नहीं हुई है वह अनमैरिड है और इनके Engagement की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी रही है पर मैं आपको बता दूं यह महज एक अफवाह है इनका अभी तक इंगेजमेंट नहीं हुआ है सुनने में यह आया था की क्रिक पार्टी फिल्म के डायरेक्टर रक्षित शेट्टी के साथ इनका इंगेजमेंट हो गया है पर ऐसा कुछ नहीं है।
Rashmika Mandana New Movie List
Bheeshma |
Sarileru Neekevvaru |
Sulthan |
Dear Comrade |
Geetha Govindam |
Yajamana |
Chalo |
Chamak |
Devadas |
Anjaniputra |
Kirik party |
Pogaru |
Pushpa |
Final Word
आज की इस पोस्ट में मैंने आपको बताया Rashmika Mandanna Biography in Hindi के बारे में बताया उम्मीद करता हु ये post आपको जरूर अच्छी लगी होगी अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे नीचे दिये गये सोशल मीडिया हैंडल बटन से ज़रूर शेयर करे ताकि दुसरो तक ये इन्फॉर्मेशन पहुच जाए।
- Also Read: Sahil Khan Biography in Hindi, Age, Height and Girlfriend
- Also Read: Deepika Padukone Biography in Hindi, Age, Height And Boyfriend
दोस्तो मेरे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल में कही भी त्रुटि हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमे कमेंट करके ज़रूर बताये ताकि हम उसका सुधार कर सके धन्यवाद।