Rishabh Pant Indian cricket team के आने वाले भविष्य है जिन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है, आज मैं Rishabh pant biography, age, height and lovely girlfriend के बारे में विस्तार से अपने इस post के माध्यम से बताऊंगा।
Rishabh Pant एक युवा बल्लेबाज और विकेट कीपर है जिन्होंने अपनी life में बहुत कठिनाइयों का सामना करते हुए आज इस मुकाम पे पहुंचे है, जिसके बदौलत आज ये Indian cricket team में अपनी जगह बनाने में सफल रहे है।
- Also Read: Neha Kakkar biography in Hindi,Age, boyfriend and height
- Also Read: Sara Ali Khan biography in Hindi, boyfriend,age and height
शुरूआती समय में परिवार का भी कोई खास support ना होने की वजह से अपने बचपन का सपना कैसे पूरा किया आज Rishabh pant biography की इस पोस्ट में हम detail में जानेंगे –
Rishabh pant biography, age, wiki, IPL, height and lovely girlfriend
Rishabh pant का जन्म 4 October 1997 में उत्तराखंड, हरिद्वार शहर के एक गरीब परिवार में हुआ था, इनके पिता का नाम Rajendra pant है और माता का नाम Saroj pant है।Rishabh pant की girlfriend का नाम Isha Negi है और sister का नाम Sakshi pant है।
दोस्तों हम सभी के अंदर बचपन से ही कुछ ऐसा बड़ा करने का सपना होता है जिसे पूरा करने के लिए हम जी जान लगा देते है, लेकिन आगे चलकर जैसे जैसे हमारी उम्र बढ़ती है वैसे वैसे दुनियादारी और जिम्मेदारियो के बिच हमारे सपने भी फीके पड़ने लगते है, लेकिन दोस्तों सफल तो वही होता है जो बचपन में देखे गए अपने सपने को जी जान लगाकर उसे पाने की चाह रखता हो, दोस्तों कुछ इसी तरह से मिलती जुलती कहानी भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए खिलाडी Rishabh pant की है।
Rishabh Pant IPl खेल से उभर कर सामने आये और अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से उन्होंने हर किसी को प्रभावित किया है, वैसे तो हम pant को उनके ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जानते ही है,लेकिन सच में देखा जाये तो National team में जगह बनाने का रास्ता उनके लिए इतना आसान नहीं था, क्योकि एक साधारण परिवार में जन्मे pant वह दिन भी देखे है जब उन्हें लंगर से पेट भरने पड़ते थे और रात गुरुद्वारे में गुजारने पड़ते थे।
Rishabh pant की शुरूआती पढ़ाई The Indian Public School, Dehradun से की हलाकि पढाई लिखाई में उनका मन कभी नहीं लगा लेकिन cricket के खेल के प्रति उनका लगाव दिन प्रीतिदिन बढ़ता चला गया , फिर cricket के इस पागलपन को देखते हुए इनके घर वालो ने भी इनका साथ देना शुरू कर दिया था।
- Read More: Kapil sharma biography in Hindi,wife, age and height
- Read More: Tiger shroff biography in Hindi,age, height and girlfriend
Rishabh pant जब 10 years के थे तब उनकी बहन साक्षी जो दिल्ली में रहती थी उन्होंने बताया की उनके वहा talent hunt का program चल रहा है जिसके ज़रिये club के लिए नए cricketer चुने जा रहे है।
अपनी बहन का ये सुझाव उनको बहुत पसंद आया और वो talent hunt के program के लिए दिल्ली चले गए और अपनी काबिलियत की वजह से वहा selected भी हो गए और फिर इस selection के बाद उन्हें Sonnet cricket club delhi के team साथ हर हफ्ते दो दिन की training दी जाती ताकि वो अपने skill को और निखार सके।
अपने कोच के सुझाव पर ऋषभ पंत राजस्थान चले गए और वहा जाकर उन्होंने राजस्थान के U14-U16 team की तरफ से खेला हलाकि इस दौरान पंत को काफी भेदभाव का समना करना पड़ा क्योकि other state से खेलने वाले वह अकेले मात्र player थे, और फिर इसी भेदभाव की वजह से राजस्थान छोड़ दिल्ली का रुख अपना लिया और दिल्ली आने के बाद से अलग अलग age group में पंत के शानदार बल्लेबाजी और कीपिंग को देखते हुए उन्हें 2015 में दिल्ली की रणजी टीम से खेलने का मौका मिल गया और इसके बाद वह U19 World Cup में भी भारत की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए।
February 2017 में भारत के national team की तरफ से England के खिलाफ खेले जाने वाले T20 series में शामिल कर लिया गया।
Quick Rishabh pant biography
Name Profession Age Height Weight Hair color Eyes color Debut Batting style Date of Birth Home Town Nationality School College Religion Hobbies Mother Farther Girlfriend Favorite Cricketer Favorite actor Favorite movie Favorite football club Favorite song | Rishabh Pant Cricketer (Batsman, (Wicket-keeper) 23 Years old 5 Feet 7 Inch 70 Kilogram Black Black T20- 1 February 2017, England Left hand batsman 4 October 1997 Uttrakhand, Haridwar, India Indian The Indian Public School, Dehradun Sri Venkateswara College,Delhi Hindu Music and swimming Saroj pant Rajendra pant Isha Negi MS. Dhoni Amitabh Bachchan Baghban Manchester United FC Helplessly by tatiana manaois |
Rishabh Pant Girlfriend
Rishabh pant girlfriend Isha negi है, Isha negi भारतीय व्यवसायी और Fashion Designer भी है, यह सुर्खियों में तब आयी जब ईशा ने अपने Instagram पर Rishabh pant के साथ photo को upload करके अपने रिश्ते का खुलासा किया था।

- Must Read: Ashish chanchalani biography in Hindi,girlfriend and sister
- Must Read: Round2hell biography in Hindi successful story
Isha negi का जन्म 20 February 1997 को हुआ था और ये अपने परिवार के साथ उत्तराखंड में रहती है।
Rishabh Pant IPL Stats Career
Rishabh pant 2016 में Delhi Daredevils ने 1.9 cror की मोटी रकम देकर खरीद लिया और फिर दिल्ली की टीम में select हो जाने के बाद ऋषभ ने अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को इतना प्रसन्नित किया।

Rishabh pant ने लगातार run किये Delhi team के लिए -2016 में 10 match में 198 run बनाये जिसमे 69 runs best था।
2017 में 14 match में 366 runs बनाये जिसमे 97 run best score था।
2018 में 14 match खेले जिसमे 684 runs बनाये best score 128 runs था।
2019 में 16 match खेले जिसमे 488 runs बनाये best score 78 run best था।
Final Word on Rishabh pant Biography
दोस्तों आज की इस post में मैंने Rishabh pant biography, age, wiki, IPL, height and lovely girlfriend के बारे में बताया आशा करता हु ये post आपको पसंद आयी होगी।
- Must Read: Kiara adavani biography in Hindi,age,height and boyfriend
- Must Read: Kriti sanon biograophy in Hindi,age boyfriend and height
दोस्तों अगर ये post आपको अच्छी लगी हो तो मुझे comment करके ज़रूर बताये और अपने दोस्तों के साथ निचे दिए गए social media button से ज़रूर शेयर करे धन्यवाद।