Round2hell biography in Hindi – Round2hell youtube channel नाम से प्रचलित एक biography जिसमे तीन युवाओ के बारे में बताने जा रहा हु, जिनका नाम Zayan, Nazim और Wasim है।
ये तीनो कलाकार R2H यानी Round2hell नामक youtube चैनल पर comedy या vines videos बनाते है, जो सच में काफी funny होते है और दर्शको को खूब लुभाते है।
चलिए अब Round2hell biography in Hindi – R2h Successful Youtube Channel के बारे में और साथ ही साथ इस पर एक्टिंग करने वाले तीनो कलाकारों के बारे में भी बताएँगे।
Nazim Ahmed ने ही एक youtube चैनल बनाने का प्रस्ताव अपने दोनों दोस्तों Wasim और Zayan के सामने रखा था और उनके इन दोनों दोस्तों को ये idea बहुत पसंद आया था।
Round2hell biography in Hindi – Nazim, Zayan & Wasim Jivani
Round2hell biography in Hindi के तीन कलाकार Nazim ahmed, Zayan saifi और Wasim ahmed तीनो पक्के दोस्त है और इनकी पढाई अलग-अलग school और college में हुई।
Nazim का जन्म 1 september, Zayan का जन्म 12 february और Wasim का जन्म 12 जुलाई को मुरादाबाद में हुआ था। ये तीनो मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के पागवाड़ा के रहने वाले है।
नाज़िम की पढाई modern पब्लिक स्कूल में हुई और 2016 में वही से intermediate की पढाई पूरी की जबकि Zayan की पढाई Pms public school में हुई और वसीम की पढाई आलम इण्टर कॉलेज मुरादाबाद से हुई थी।
बचपन से ही तीनो पढाई में average थे और अपनी 12th pass करने के बाद अपने respected कॉलेज से dropout ले लिया।
अब चलिए इनके Round 2 hell youtube channel के journey के बारे में जानते है कैसे इन्होने लगभग दो या इससे ज्यादा साल के अंदर 11 million subscribers का milestone achieve कर लिया।
तो टीम मेंबर नाज़िम को बचपन से ही फूटबाल खेलने का बहुत शौक था और ये freestyle football player थे इसलिए इनका अपने दोस्तों के बीच बहुत craze था।
इन्होने सबसे पहले youtube पर अपनी football skill की videos को अपलोड किया था जिसमे पहली वीडियो पर केवल 50 views आये थे और दूसरी video पर केवल 10 ही views आ पाए थे जिससे नाज़िम काफी demotivate हो गए थे और वीडियो बनाने का प्लान drop कर दिया।
उस समय youtube पर vines video बनाने का बहुत craze था उसी समय नाज़िम ने अपने दोनों दोस्तों को comedy वीडियो बनाने का suggestion दे दिया और उनके दोस्तों को ये विचार बहुत पसंद आ गया और वे भी तुरंत ready हो गए।
- Must Read: Kapil Sharma biography in Hindi, age, height, wife & more
- Must Read: Bhim Rao Ambedkar Biography in Hindi
इनकी पहली Vines video youtube पर photo caption पगली लिखने वाले लोगो पर बनाया और अपलोड किया जिसपे एक दिन के अंदर ही 120 views आ गए इससे वे काफी motivated हो गए और उसके अगले दिन ही पगली caption लिखने वालो का part 2 वीडियो भी upload कर दिए जिस पर दो दिन के भीतर 200 views मिल गए।
लेकिन इनके आस-पास के लोगो से इन्हे काफी demotivated बातें सुनाने को मिलती थी जिससे ये काफी निराश हो जाते थे और कुछ खराब comment सुनने के बाद vines वीडियो बनाना बंद कर दिया फिर एक दिन उनके एक अच्छे दोस्त आलम सैफी मिले जिन्होंने इनके काम को बहुत सराहा और इन्हे video बनाने के लिए मोटीवेट किया और इन्हे एक tripod भी gift किया तीनो दोस्त काफी खुश हो गए।
तीनो दोस्तों ने मिलकर अपनी वीडियो की quality को इम्प्रूव करने के लिए एक DSLR camera purchase किया और लगभग एक महीने बाद एक वीडियो डाली When you got a DSLR camera पर हर बार की तरह यह वीडियो भी 500 का आकड़ा भी नहीं पार कर सकी पर ये निरंतर video upload करते गए।
उनकी एक वीडियो जो Gym workout पर थी वो वीडियो कुछ ही दिनों में 1 लाख से ज्यादा views पार गयी लेकिन ये वीडियो facebook पर viral हुई थी और youtube का आलम ये था की 500 views से ज्यादा आते ही नहीं थे पर कहते है ना की खुदा के घर देर है अंधेर नहीं।
किस्मत आखिर कब तक रूठी रहती आखिर वो दिन आ ही गया 31 मार्च 2017 को Jio का unlimited plan ख़त्म होने वाला था उसी दिन इन्होने अपने Round2hell channel पर Jio user after 31 march नाम के टाइटल से अपनी 15th वीडियो अपलोड कर दी जो दो दिन में ही 200000 views का आकड़ा पार कर दी और देखते ही देखते ये वीडियो youtube के trending page पर चली गयी जो सभी youtube creator का सपना होता है। 4 April 2017 को इनके 10000 youtube subscribers पुरे हो गए।
Round2hell Get 10 Million Subscribers
दोस्तों Jio वाली वीडियो viral होने के बाद ये लगातार youtube पर वीडियो डालते गए और इनकी वीडियो को लोगो ने बहुत सराहा और इनके हर videos पर अच्छे खासे views आने लगे।
इनकी कॉमेडी timing बहुत अच्छी होने की वजह से ये youtube पर छा गए। अब तो ये नज़ारा है की वीडियो upload करते ही इनकी वीडियो चंद घंटो में youtube के trending page के पहले number पर दो से teen दिन तक trend करती है।
अगर इसी तरह ये कड़ी मेहनत करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब ये इंडिया के सबसे बड़े youtube creator बन जाएंगे।
Round 2 hell की new video कब आती है ?
दोस्तों आपको बता दू की एक कॉमेडी वीडियो बनाने में बहुत time लगता है। इनकी वीडियो की quality और content इतना अच्छा होता है की script writing और video editing में ही लगभग 15 days लग जाते है तो ऐसे में वीडियो की shooting करने में 10 days लगते ही है।
Visit for Round2hell new videos in Hindi
इसलिए overall देखा जाए तो इनकी एक वीडियो बनाने में एक month लग जाते है। इसीलिए इनकी वीडियो महीने में एक बार ही आती है और मज़ा दे जाती है।
Zayan Saifi

Nazim Ahmad

Wasim Ahmad

My Opinion on Round2hell biography in Hindi
तो ये रहा Round2hell biography in Hindi – R2h Successful Youtube Channel का जो आपको पसंद आया होगा। इनकी मेहनत और लगन ने इनको आज इस मुकाम पर पंहुचा दिया है जिससे नए युवा काफी प्रेरित होंगे।
Round2hell biography in Hindi को पढ़ने के बाद यही उद्देश्य निकलता है कि मेहनत और smart work करने वालो को एक ना एक दिन सफलता जरूर मिलती है।
Very nice post dear neeraj da.