क्या आप Sara Ali Khan biography in Hindi में जानना चाहते है यदि हां तो बिल्कुल सही post पर आये है। आज हम आपको Sara Ali Khan का bio, date of birth, education, grandparents, age and height के बारे में detail में बताऊंगा।
सारा अली खान का जन्म एक Bollywood industry से belong करने वाले परिवार में हुआ है और आपको तो पता ही है star kid होने से Bollywood के दरवाजे आसानी से खुल जाते है।
चाहे सोनम कपूर हो या श्रद्धा कपूर ये दोनों star kid है इसीलिए उन्हें Bollywood में entry जल्दी मिल गयी थी लेकिन इनकी hard work और लगन से इन्होने Bollywood में अलग पहचान बना ली है।
Sara Ali Khan की संक्षिप्त Biography
- Name – Sara Ali Khan
- Occupation – Actress
- Height – 5 Foot 4 Inch
- Date of birth – 12 August 1995 (25 years)
- Eyes color – Black
- Figure – 32-25-34
- Birth place – Mumbai भारत
- Nationality – Indian
- Weight – 53 kg
- Education – Graduate
- Farther – Saif Ali Khan
- Mother – Amrita Singh
Sara Ali Khan biography in Hindi, date of birth, education, age and height
Sara Ali Khan का जन्म मुंबई में नवाबी पटौदी परिवार में हुआ था और इनके पिता का नाम सैफ अली खान है जो आज भी Bollywood में active हीरो है।

इनके माता का नाम अमृता सिंह है जो पहले बहुत ही प्रसिद्ध अभिनेत्री थी जो फ़िलहाल लम्बे समय से फिल्मो से दूर है।
सारा अली खान का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम इब्राहिम अली खान है। इनकी एक सौतेली माँ है जिनका नाम करीना कपूर खान है।
सौतेली माँ होने के कारण इनका एक सौतेला भाई है जिसका नाम तैमूर अली खान है जो social media पर हमेशा छाये रहता है।
सन्न 2004 में सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच तलाक हो गया था तब इब्राहिम अली खान और सारा अली खान की जिम्मेदारी इनकी माँ ने उठाया।
Sara Ali Khan education
माता पिता के Bollywood Industry से जुड़े रहने के कारण इनके अंदर भी dancing and acting करने का लगाव आ गया था।
शुरुआत में इनकी पढाई लिखाई मुंबई में हुई और higher education के लिये ये USA चली गयी जहाँ Columbia university से अपनी graduation की पढाई complete की।
Bollywood Career of Sara Ali Khan
इन्होने अपने Bollywood career की शुरुआत Abhishek Kapoor द्वारा निर्देशित फिल्म Kedarnath से किया था।
इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत lead role में थे जिसमे Sara Ali Khan एक हिन्दू ब्राह्मण कि लड़की का role अदा की थी जबकि सुशांत सिंह राजपूत मुस्लिम लड़के का किरदार निभाया था।
केदारनाथ फिल्म पहले 21 December 2018 को release होने वाला था लेकिन कुछ अज्ञात कारणों से यह फिल्म 19 January 2019 को release हुई।
इसके बाद इन्होने रोहित सेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म Simmba में रणवीर सिंह के opposite काम किया था। यह फिल्म साउथ की temper movie की remake थी।
Sara Ali Khan personal life and his grandfather
सारा अली खान बचपन में 74 kg की थी जिसकी वजह से वह काफी मोटी दिखती थी लेकिन बड़ी होने पर अच्छी diet और exercise करने के कारण इनकी body एकदम fit हो गयी।

इनके grandfather का नाम मंसूर अली खान पटौदी था और ये Indian cricketer थे।
Sara Ali Khan से जुडी कुछ रोचक Facts
- सारा अली खान शराब नहीं पीती है।
- वह Hello पत्रिका के cover page पर अपनी माँ अमृता सिंह के साथ दिखाई दी थी।
- पत्रिका देखने के बाद इन्हे कई modelling के प्रस्ताव मिले जो accept नहीं हुये।
Final Word on Sara Ali Khan biography in Hindi
दोस्तों इस post में हमने आपको Sara Ali Khan biography in Hindi, date of birth, age, height and education आदि के बारे में बताया और मुझे उम्मीद है की ये post आपको पसंद आया होगा।
दोस्तों यदि आपको लगता है हमारे द्वारा दी गयीं जानकारी में कोई त्रुटि है तो हमे comment करके ज़रूर बताये।
इस post को निचे दिए गए social media handle से ज़रूर share करे धन्यवाद।