Siddharth Nigam Biography in Hindi, Age, Height, Gf, family and Wife

0
7014

भारत के मशहूर Actor Siddharth Nigam Biography in Hindi, Age Height, Girlfriend, Family and Net Worth के बारे में इस Article में हम Step by Step जानेंगे।

Siddharth Nigam की Avneet kaur Best Friend है जो Tv Serial Aladdin – Naam Toh Suna Hoga में Siddharth Nigam के Opposite काम कर रही है।

Siddharth Nigam Television Actor, Bollywood Actor, Model Dancer and Youtuber भी है जिनके YouTube पर 1.18 Million Followers है और इनके Mr Faisu अच्छे खासे दोस्त है जो Instagram और TikTok से काफी ज्यादा प्रसिद्ध हुये है।

अगर आप Siddharth Nigam के बारे में Detail में जानना चाहते है तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहिये हम इनके जीवन के बारे में विस्तार से आपको बतायेंगे।

Siddharth Nigam Biography in Hindi, Age, Height, Gf, family and Wife

Siddharth Nigam Biography in Hindi, Age, Height, Gf, family and Wife
Siddharth Nigam Biography in Hindi, Age, Height, Gf, family and Wife

सिद्धार्थ निगम का जन्म 13 सितंबर 2000 को इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत में एक हिंदू परिवार में हुआ था और उनका Nick Name Sidd है। सिद्धार्थ का एक बड़ा भाई है जिसका नाम अभिषेक निगम है जो Tv Serial में काम करते है सिद्धार्थ ने अपनी स्कूली शिक्षा खेलगांव पब्लिक स्कूल इलाहाबाद से की और ये अभी मुम्बई महाराष्ट्र में रह रहे हैं।

इनके पिता का नाम Ramvir Tokas है सिद्धार्थ जब छोटे थे तभी उनके पिता का स्वर्गवास हो गया था और उनकी माँ ने उनका पालन पोषण किया उनकी माँ का नाम Pramila Tokas (Vibha Nigam) है।

Quick Siddharth Nigam Biography in Hindi

Real NameSiddharth Nigam
Nick NameSidd
ProfessionActor, Gymnast
NationalityIndian
Age21 Old Years
Date Of Birth 09/13/2000
BirthplaceAllahabad, Uttar Pradesh, India
Body MeasurementsChest: 34 Inches - Waist: 26 Inches - Biceps: 10 Inches
Height5 feet 6 inches / 168 Centimeters
Weight55 kg / 121.275 lbs
Eye ColourGray Eyes
Hair ColourBlack
FatherRamvir Tokas (passed away)
MotherPramila Tokas (Vibha Nigam)
BrotherAbhishek Nigam
Relationship StatusSingle
Marital StatusUnMarried
ReligionHindu
Home TownAllahabad, Uttar Pradesh, India
SchoolKhel Gaon Public School in Allahabad
CollegeNot Know
Education QualificationHigh School
HobbiesTravelling
Favourite ActorHrithik Roshan, Akshay Kumar, Tom Cruise, Robert Downey Jr, Shah Rukh Khan and Varun Dhawan
Favourite ActressesJacqueline Fernandez
Favourite ColourRed
Favourite SportVirat Kohli
Favourite Food Pizza
Favourite DestinationUSA

Siddharth Nigam career

Siddharth Nigam  ने अपने Acting Career  की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में 2011 में Bournvita विज्ञापन से की थी।

 उस विज्ञापन में उन्हें देखने के बाद फिल्म Dhoom 3 के निर्माताओं ने उन्हें आमिर खान के Young Sahil/ Samar को Roll करने के लिए Audition के लिए बुलाया और यह 20 दिसंबर 2013 को रिलीज़ हुई।

फिल्म में सिद्धार्थ के सफल Debut के बाद, उन्होंने पौराणिक नाटक श्रृंखला में युवा रुद्र की भूमिका के साथ टीवी पर डेब्यू किया, जिसका Titled ‘MahaKumbh : Ek Rahasaya, Ek Kahani है यह Show Life Ok Channel पर 15 दिसंबर 2014 को रिलीज हुआ।

 फरवरी 2015 में, सिद्धार्थ चक्रवर्ती अशोक सम्राट ’नाम की ऐतिहासिक ड्रामा सीरीज़ में दिखाई दिए, जिसमें उन्होंने Young अशोक के मुख्य किरदार को किया।

2016 में, उन्हें Jhalak Dikhhla Jaa 9 में एक प्रतियोगी के रूप में और उसके बाद पेशवा बाजीराव में ‘युवा शिवाजी’ के रूप में भाग लिए उसके बाद उन्होंने 2017 में Star Plus दैनिक साबुन चंद्र नंदिनी में यंग बिन्दुसार की भूमिका निभाई।

अभी वो Tv Serial Aladdin – Naam Toh Suna Hoga में अपनी खूबसूरत Actress Avneet Kaur के साथ प्रमुख भूमिका Aladdin में काम कर रहै है।

Siddharth Nigam Age

Siddharth की Age को लेकर हमेशा अटकने लगती रहती है कि वो कितने साल के है मैं आपको बता दु Siddharth Nigam की Age 20 Old Years है।

इनके Fitness को देख कर है कोई ये अंदाजा नही लगा पाता है कि ये कितने साल के होंगे सिद्धार्थ निगम ने अपनी छोटी सी उम्र Bollywood के Star Aamir Khan Mr Perfectionist के साथ Dhoom 3 में काम कर चुके है।

सिद्धार्थ एक बहुत ही कामयाब Actor है जिन्होंने अपनी Acting और अपनी खूबसूरती के दम पर लाखों fans का दिल जीतने में कामयाब रहे है।

Siddharth Nigam Gf

Siddharth Nigam की Girlfriend को लेकर अक्सर Social Media पर अफवाये आती रहती है पर मैं आपको बता दु सिद्धार्थ अभी तक Single है उनकी कोई Girlfriend नही है।

Siddharth Nigam को अक्सर Avneet Kaur के साथ देखा जाता है खबरों की मानो तो वो दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे वाले Friend है।

Siddharth Nigam के साथ Anushka Sen और Jannat Zubair को भी देखा जाता है पर कोई भी उनकी Girlfriend नही है वो बस अपने Career पर Focus कर रहे है।

Siddharth Nigam आज के समय मे एक बहुत ही Famous Actor बन गये है उनके उम्र में कोई उनके टक्कर का नही है।

Siddharth Nigam Instagram

Siddharth Nigam के चाहने वाले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है इनके Instagram पर 8 Million से भी ज्यादा Followers है Siddharth Nigam Tv Serial से लेकर Bollywood फिल्मो में काम कर चुके है इनके काम देख कर लगता है ये एक दिन Bollywood के बहुत बडे Star बन जायेंगे।

अगर आप सिद्धार्थ निगम के चाहने वाले है तो आप इनको Instagram पर Follow कर सकते हैं।

Siddharth Nigam Social Media

Social HandlesFollowers
Instagram8 Million
Twitter1 Lakhs
YouTube2 Million (Approximate)

Siddharth Nigam Brother

Siddharth Nigam Brother
Siddharth Nigam Brother : Pic Courtesy : Instagram

Siddharth Nigam के भाई का नाम Abhishek Nigam है जिनका का जन्म 13 september 1997 को भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के इलाहाबाद में हुआ था वह एक Indian Television Actor, Dancer, Model, Movies Actor, Music Video Director और Bon Bros Records के संस्थापक हैं।

अभिषेक निगम ने अपनी स्कूली पढ़ाई D.P Public School, Allahabad, Uttar Pradesh और College की पढाई New Law College, Pune, Maharashtra से की है और इनका Educational Qualification Education Graduation है।

अभिषेक निगम ने अपना Debut TV Akbar – Rakt se Takht ka Safar (2017) से की थीं Abhishek Nigam की Height 5 Feet 7 Inch और इनका Weight 60 Kilogram है।

Siddharth Nigam Father

Siddharth Nigam के पिता का नाम Ramvir Tokas है सिद्धार्थ जब छोटे उम्र के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था सिद्धार्थ का देख रेख उनकी मां Pramila Tokas (Vibha Nigam) करती थी।

Siddharth Nigam Height

Siddharth Nigam की Fitness देख कर हर कोई सिद्धार्थ जैसी Body बनाना चाहता है क्योंकि ये बहुत ही Hot और Sexy दिखते है।

Siddharth Nigam की Height in centimeters- 168 cm, in meters- 1.6 m, in Feet Inches- 5 Feet 6 Inch और इनका Weight in kilograms- 55 kg, in pounds- 121 lbs है इनका Body Measurements Chest: 34 Inches, Waist: 26 Inches, Biceps: 10 Inches है।

Siddharth Nigam Family

Siddharth Nigam के पिता का नाम Ramvir Tokas है, और उनकी माता का नाम Pramila Tokas (Vibha Nigam) है और इनके बड़े भाई का नाम Abhishek Nigam है जब वह बहुत छोटे थे, तब उनके पिता का निधन हो गया था।

Siddharth Nigam Family
Siddharth Nigam Family : Pic Courtesy : Instagram

सिद्धार्थ अपनी माँ के पास बड़े हुए उनकी मां एक Beauty Salon और एक NGO भी चलाती हैं सिद्धार्थ निगम कहते है माता-पिता को उनके जैसा बेटा होने पर गर्व है सिद्धार्थ अपनी मां के बहुत करीब हैं।

Siddharth Nigam and Avneet Kaur

iddharth Nigam Avneet Kaur के काफी Close माने जाते है ये दोनों एक Tv Serial में एक साथ काम करते है जिसका नाम “Aladdin—NaamToh Suna Hoga” हैं।

ये दोनों एक दूसरे के साथ अपने Instagram पर एक दूसरे की Picture Share करते रहते है लोगो का यहां तक मानना है कि ये Girlfriend Boyfriend है। मैं आपको Confirm करवा दु की ये दोनों महज एक अच्छे दोस्त है उसके आगे कुछ भी नही है।

Siddharth Nigam Movies and Tv Shows

Siddharth Nigam Tv Shows और Bollywood दोनों में काम काम कर चुके है मैं निचे आपको List दे दूँगा आप देख सकते है।

Siddharth Nigam Tv ShowsReleased Year
Kuch Smiles Ho Jayein with Alia2020
Kitchen Champion2019
Aladdin – Naam Toh Suna Hoga2018 – present
Chandra Nandini2017
Peshwa Bajirao2017
Jhalak Dikhhla Jaa 92016
Chakravartin Ashoka Samrat2015
Maha Kumbh: Ek Rahasaya, Ek Kahani2014
Siddharth Nigam Movies Released Year
Dhoom 32013
Munna Michael2017

Siddharth Nigam Net Worth

Siddharth Nigam प्रत्येक एपिसोड के लिए प्रति दिन 40,000 रुपये लेते है इनकी 2021 तक की कुल संपत्ति $ 4 Million Dollar है।

सिद्धार्थ ने कई ब्रांडों का समर्थन किया है वह मुंबई में एक आरामदायक Celebrity जीवन जीते हैं और एक Stylish Black BMW 5 Series Car खरीदी है।

Siddharth Nigam Education

Siddharth Nigam ने अपनी स्कूली पढाई Khel Gaon Public School, Allahabad, India से की है इनका Educational Qualifications High School(10th Class) है।

Siddharth Nigam Awards

Siddharth Nigam ने अपने Career में बहुत से Awards जीते है नीचे मैं आपको लिस्ट के दिखा दूँगा आप देख सकते है।

AwardsCategory
Zee Gold AwardsPeople's Favorite TV Actor
Zee Gold AwardsMost Sought After Influencer Award
Indian Television Academy AwardsMost Promising Child Star
(Desh Ka Laadla)
Lions Gold AwardsBest Child Actor (Male)
Indian Television Academy AwardsBest Actor (Male)
Indian Telly AwardsBest Child Actor (Male)
Zee Gold AwardsBest Actor Debut (Male)

Siddharth Nigam Controversies

विवादों की बात करें तो सिद्धार्थ उनसे दूर रहते हैं और कोई भी ऐसा विवाद उनके इर्द-गिर्द नहीं घूमता।

सिद्धार्थ इंडस्ट्री में एक चौंकाने वाले Actor हैं जो एक Episode के लगभग 40,000 रूपये लेते है और उनकी अनुमानित कुल संपत्ति $ 4 Million है।

10 Unknown Facts About Siddharth Nigam

  1. Siddharth Nigam ने Chakravartin Ashoka Samrat के लिए Indian Television Award और Zee Gold Award जीते।
  2. Siddharth Nigam ने 58 National School Games Pune में Gold और Silver medal दोनों जीते है।
  3. Siddharth Nigam के पास BMW 5 Series के कार है और यह उन्होंने अपनी कमाई से खरीदी है।
  4. Siddharth Nigam ने अशोका सीरियल में अच्छी Acting के लिए Lions Gold Award भी जीता।
  5. Siddharth Nigam अपनी माँ को अपना Inspiration मानते है और वो बताते है की उन्होंने अपनी माँ से बहुत कुछ सीखा है।
  6. Siddharth Nigam ने पहली बार Bournvita के विज्ञापन किया था और उसकी कमाई से अपनी माँ को एक स्कूटी गिफ्ट दी।
  7. Siddharth Nigam के बड़े भाई अभिषेक निगम भी एक एक्टर है।
  8. सिद्धार्थ निगम ने Bollywood में Debut Dhoom : 3 से किया था।
  9. सिद्धार्थ निगम जब छोटे थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था।
  10. सिद्धार्थ निगम कोई भी ध्रूमपान नहीं करते हैं।

Final Word

आज की इस पोस्ट में मैंने Siddharth Nigam Biography in Hindi के बारे में आपको बताया किस प्रकार छोटी सी उम्र में सिद्धार्थ ने Bollywood में काम किया और आज ये Tv Serial के बहुत बड़े अभिनेता बन गये है।

उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट ज़रूर अच्छा लगा होगा अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इसे नीचे दिये गये Social Media Handle Button जैसे Facebook, Instagram, Twitter पर ज़रूर Share करे।

Rate this post
Previous articleAvneet Kaur Biography in Hindi, Age, Height Boyfriend and Net Worth
Next articleNew 500+ Love Status in Hindi for Girlfriend And WhatsApp
Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से Hindi Biography, Health, Viral News And Festival Quotes के बारे में जानकारी Share करता हूँ। प्रसिद्ध लोगों की Hindi Biography को आप तक पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। हिंदी बायोग्राफी के साथ-साथ आपको यहां Blogging, Online Earning और Internet Tricks से संबंधित पोस्ट भी हिंदी भाषा में मिलते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here