25+ shayari and good morning sms for love in Hindi

0
1490
25+ shayari and good morning sms for love in Hindi
25+ shayari and good morning sms for love in Hindi

दोस्तों आज मैं आपको sms for love in Hindi, sms to love in Hindi, good morning sms for love in Hindi and love sms for girlfriend in Hindi शायरी के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसे आप मेरी website से ही copy करके अपने friend, girlfriend को send कर सकते है।

अब मैं आपको ढेर सारे sms शायरी इस post के निचे बताने जा रहा हूँ जो मुझे उम्मीद है आपको बहुत पसंद आयेगी।

25+ shayari and good morning sms for love in Hindi

दोस्तों निचे मैं 25+ शायरी देने जा रहा हूँ जो आपके girlfriend और boyfriend के लिए बहुत अच्छी होंगी ये सभी शायरी इस प्रकार है-

Best free SMS for love in Hindi

जब खामोश निगाहो से बात होती है,

तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,

हम तो बस खोये ही रहते है उनके ख्यालो में,

पता ही नहीं चलता कब दिन कब रात होती है। 


इस नजर ने उस नजर से बात कर ली,

होठ रहे खामोश मगर फिर भी बात कर ली,

जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया,

तो दोनों निगाहो ने रो रो कर बरसात कर ली।

Best free SMS for love in Hindi
Best free SMS for love in Hindi

जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,

तब लोग ज़िंदा तो होते है मगर किसी और के अंदर।


हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,

अब तो तेरा इश्क़ मेरी जान ले रहा है।


मिलती ही नहीं इस दुनिया के लिये फुरसत,

सो जाऊ तो ख्वाब तेरे, जागु तो ख्याल तेरे।


दिन तेरे ख्याल में गुजर जाता है,

रात को भी ख्याल तेरा ही आता है,

कभी ये ख्याल इस तरह बढ़ जाता है की,

आईने में भी तेरा ही चेहरा नजर आता है।


दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नहीं,

कैसे मैं कह दूँ मुझे प्यार नहीं,

कुछ शरारत तेरी निगाहो की भी थी,

मैं अकेला इसका गुनहगार तो नहीं।


Good morning sms for love in Hindi

लबो पे मुस्कान आँखों में खुशी,गम का कही काम ना हो,

हर दिन लाये आपके लिए ख़ुशी, जिसके ढलने की कोई शाम ना हो।


सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको, 

दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको ,

जहा गम की हवा छू के भी ना गुजरे,

भगवान वो जन्नत की ज़मी दे आपको।


हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,

रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,

जब भी टूटने लगे तेरी सांसे,

खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िंदगी कर दे।


हर रात ख्वाब आपका होता है,

हर सुबह ख्याल आपका होता है,

आंखे खुलती नहीं और उससे पहले,  

लबो पे नाम आपका होता है।


चाहत है हर सुबह उठाये तुमको,

प्यार से सीने से लगाये तुमको,

कोई कसर न छोड़े सुबह भी,

हम अपनी मोहब्बत में इतना डुबाये तुमको।


बाहो में आकर हमसे लिपट जाना,

नजरो से नजरे मिलाकर दिल में उतर जाना,

फिर धीरे से अपने लबो को मेरे लबो से लड़ाना,

बस इतनी सी ख्वाइश है हर सुबह की मेरी जाने जाना।


हर सुबह की बस इतनी सी चाहत होती है,

की हर सुबह तेरा दीदार हो,

तुम उठाओ हमें प्यार से आकर,

और हर दिन मोहब्बत की नयी शुरुआत हो।


रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा,

फूलो की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा,

दौलत सौहरत से ताल्लुख नहीं है मेरा,

मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा।


Love sms for girlfriend in Hindi

दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे,

मोहब्बत की सारी हदे पार कर जायेंगे,

वादा है तुमसे दिल बनके तुम धड़कोगे,

और साँस बनकर हम आयेंगे।

 Love sms for girlfriend in Hindi
Love sms for girlfriend in Hindi

इश्क़ ने हमें बेनाम कर दिया,

हर ख़ुशी से हमें अनजान कर दिया,

हमने तो कभी नहीं चाहा की हमें भी मोहब्बत हो,

लेकिन आपकी एक नजर ने हमें नीलाम कर दिया।


लोग कहते है किसी एक के चले जाने से ज़िंदगी अधूरी नहीं होती,

लेकिन लाखो के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती।


तन्हाई में मुस्कुराना भी इश्क़ है,

इस बात को सबसे छुपाना भी इश्क़ है,

यूँ तो रातो को नींद नहीं आती,

पर रातो को सोकर भी जाग जाना इश्क़ है।


अब तो कोरोना भी आ गया,

लेकिन तुम कब आओगी। 


Good night sms for love in Hindi 

आपसे मिलने के बाद अब आपको खोना नहीं चाहते,

एक प्यारी सी ख़ुशी मिलने के बाद रोना नहीं चाहते,

नींद तो बहुत है हमारी आँखों में,

मगर आपसे बात करे बिना सोना नहीं चाहते।


ऐ पलक तू बंद हो जा,

कम से कम उनकी सूरत तो नजर आएगी,

दिन तो ऐसे ही निकल जाता है,

कम से कम रात तो सुकून से गुजर जायेगी।


ये राते भी बड़ी ज़ालिम होती है,

नींद लाये ना लाये,

पर किसी की यादे ज़रूर लाती है।


ये दिल दिन में कितने चेहरों के बिच रहता है,

लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चेहरा रहता है।


तेरी यादो में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है,

और नींद आ भी जाए तो,

उस नींद पर भी तेरा पहरा हो गया है।


तू ये मत समझ तुझ से जुदा होकर हम बहुत चैन से सोते है ,

रात को तेरी तस्वीर देख कर सारी रात रोते है।



My Final Word 

दोस्तों आज की इस post में 25+ shayari and good morning sms for love in Hindi के बारे  में बताने जा रहा हूँ जो आपके boyfriend and girlfriend को मनाने और प्यार करने के काम आयेगीं।

 दोस्तों उम्मीद करता हूँ ये पोस्ट आपके लिए लाभदायी होगा अगर हां तो अपने दोस्तों के साथ निचे दिए गए social share button से ज़रूर शेयर करे धन्यवाद।

Rate this post
Previous articleKapil Sharma Biography in Hindi, Wife Name, Age, Height & Comedy
Next articleKhesari lal yadav biography in Hindi, age, wiki & full story
Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से Hindi Biography, Health, Viral News And Festival Quotes के बारे में जानकारी Share करता हूँ। प्रसिद्ध लोगों की Hindi Biography को आप तक पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। हिंदी बायोग्राफी के साथ-साथ आपको यहां Blogging, Online Earning और Internet Tricks से संबंधित पोस्ट भी हिंदी भाषा में मिलते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here