Sourav Joshi Biography in Hindi, Age, Height, Net Worth, Education And India’s No.1 Vlogger

0
6305
Sourav Joshi Biography in Hindi, Age, Height, Net Worth, Education And India's No.1 Vlogger
Sourav Joshi Biography in Hindi, Age, Height, Net Worth, Education And India's No.1 Vlogger

Sourav Joshi Biography in Hindi : कैसे एक Middle Class Family का लड़का इंडिया का नंबर 1 Vlogger बना और अपने YouTube Videos से लोगों को Connect कर पाया, इन सभी चीजों के बारे में हम इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं, यदि आप YouTube Video देखते हैं तो इनका कोई ना कोई वीडियो आपने जरूर देखा होगा और उन वीडियो में यह अपनी दैनिक जीवन की वीडियो को YouTube के माध्यम से लोगों को दिखाते हैं जिसको लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।

Sourav Joshi Biography में हम इनके Net Worth, Education, Height और India’s No.1 Vlogger बनने के बारे में पूरा विस्तृत रूप से आपके सामने इस Biography को प्रस्तुत कर रहे हैं। Sourav Joshi बहुत सारे YouTube Creators जैसे Gaurav Taneja (Flying Beast), Bhuvan Bam (BB Ki Vines) और साथ ही साथ Carry Minati से भी मिल चुके हैं, यह और भी बहुत सारे क्रिएटर से मिल चुके हैं जिनमें से Triggered Insaan और आशीष चंचलानी है।

Sourav Joshi Biography in Hindi, Age, Height, Net Worth, Education And India’s No.1 Vlogger

Sourav Joshi एक YouTuber और इंडिया के नंबर वन Vlogger हैं इनका जन्म (Sourav Joshi date of birth) 8 सितंबर 1999 को उत्तराखंड के देहरादून इंडिया में हुआ था। Sourav Joshi एक Middle Class फैमिली से Belong करते हैं लेकिन इंडिया के नंबर वन Vlogger बनने के बाद यह मिडिल क्लास फैमिली वाला लड़का Name, Fame और Money सब कमा रहा है। इनके साथ इनके चाचा का लड़का पीयूष जोशी और सौरभ के सगे भाई साहिल जोशी साथ में रहते हैं।

Sourav Joshi एक Indian YouTuber और Vlogger है जिनका Vlog Channel India का सबसे ज्यादा Grow होने वाला चैनल है और उन्होंने महज 2 साल के अंदर 6 मिलियन से भी ज्यादा का सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार कर लिया था और अभी के समय में इनके चैनल पर 10 मिलियन यानी कि एक करोड़ से भी ज्यादा के Subscriber हो चुके हैं। इन्होंने Mumbiker Nikhil, गौरव तनेजा और बहुत से Vloggers को पीछे छोड़ दिया है।

Sourav Joshi को Drawing करने का बहुत शौक है और शुरुआत में अपने Videos में Drawing वगैरह ही बनाते थे और ड्राइंग बनाने के लिए उन्होंने एक कोर्स किया था जिसका नाम बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स था।

नामसौरव जोशी
जन्म8 सितम्बर 1999
आयु (Age)22 Years (According to 2021)
व्यवसायYouTuber, India’s No.1 Vlogger
शिक्षा10th , 12th, BFA (Bachler of Fine Art)
जन्म स्थानउत्तराखंड, इंडिया
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
मूल निवासउत्तराखंड, देहरादून
Height5′ 6″ Feet
HobbiesPlaying Cricket & Football,
Painting and Dancing
Saurav Joshi Biography in Hindi

Sourav Joshi Net Worth

सौरभ जोशी के यूट्यूब चैनल पर अभी के टाइम पर 10 मिलियन से भी ज्यादा के Subscriber हैं और इनके हर वीडियोस पर 4 Million से 8 मिलियन के बीच में Views जाते हैं और इसी आंकड़े के हिसाब से Sourav Joshi income को बताया जाए तो यह 15 से 16 लाख हर महीने कमा रहे हैं और सौरभ जोशी का नेटवर्थ 3 मिलियन डॉलर के करीब है

Sourav Joshi Education

सौरभ जोशी ने अपनी Schooling Government High School Hisar से किया और Graduation Punjab Group of College से पूरी की थी। Sourav एक बैचलर डिग्री Fine Art में प्राप्त किए हैं।

SchoolGovernment High School, Hisar
CollegePunjab Group of Colleges
Educational QualificationBachelor of Fine Arts
Saurav Joshi Education

Sourav Joshi Family

Sourav Joshi अपने मम्मी पापा और भाई साहिल जोशी और पीयूष जोशी के साथ रहते हैं साथ में सौरभ की दादी भी रहती हैं सौरभ के परिवार में उनके चाचा और चाची भी हैं जो कि गांव में रहते हैं और यह लोग देहरादून में रहते हैं Sourav Joshi mother name Hema Joshi हैं।

सौरभ जोशी के फैमिली में एक डॉग है जिसका नाम उनके परिवार वालों ने Oreo रखा है और वह उनके परिवार में 1 सदस्य की तरह रहता है।

MotherHema Joshi
FatherHarinder Joshi
BrotherPiyush Joshi and Sahil Joshi
SisterNot Available
GirlfriendNot Available
sourav joshi vlogs piyush age11 Years Old (As on 2021)
Saurav Joshi Family

Sourav Joshi (No.1 Indian Vlogger) YouTube Career

जैसा कि आपको पता है Sourav Joshi का दो युटुब चैनल है पहला चैनल उन्होंने Drawing And Arts Related बनाया था जिसमें वह सफल हो गए थे लेकिन उस चैनल पर वह बहुत कम वीडियो डाला करते थे और ऐसा इसलिए क्योंकि इनका दूसरा चैनल Sourav Joshi Vlogs काफी पॉपुलर हो रहा था और वह इसी चैनल पर ज्यादा फोकस हो गए थे।

Sourav Joshi ने जब अपना Vlog चैनल बनाया था उसके कुछ ही समय बाद लॉकडाउन लग गया और लोग आप बाहर आ जा नहीं पा रहे थे तब उन्होंने एक आईडिया लगाया और अपना डेली रूटीन Vlogs के माध्यम से लोगों को दिखाना शुरू कर दिया और यह चीजें लोगों को बहुत कनेक्ट करती थी और इनके Videos पर मिलियन में Views जाने लगे यही कारण है कि आज Sourav Joshi Vlogs Channel इंडिया का नंबर वन Vlog चैनल बन चुका है।

Sourav Joshi Social Media And Followers

Sourav Joshi अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी एक्टिव है इसलिए मैं उनके सभी सोशल मीडिया का लिस्ट दे रहा हूं जहां से उन्हें आप फॉलो कर सकते हैं और उनके Content का मजा उठा सकते हैं।

Social MediaFollowers
YouTubeSourav Joshi Vlogs (10 Million Subscriber)
Instagram1.7 Million
YouTubeSourav Joshi Arts (2.5 Million)
Twitter578 Followers
Facebook26,469 Followers
Sourav Joshi Social Media

Important Facts About Sourav Joshi

  • सौरभ जोशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं।
  • डॉग के बहुत शौकीन है और इनके पास एक कुत्ता है जिसका नाम ओरियो है और यह फैमिली मेंबर्स की तरह है।
  • Sourav Joshi अपने म्यूजिक वीडियो का डेब्यू 2021 में Mauja Song से किया जिसमें शिरीन अनिका के साथ काम कर रहे हैं।
  • Sourav Joshi इंडिया के नंबर वन Vlogger माने जाते हैं।
  • इन्हें Drawing करने का बहुत शौक है और यह स्केच आर्ट बहुत अच्छा बनाते हैं।
  • इनके पास KTM Bike, Thor और एक Hero Deluxe Bike है।

Most Trending FAQ

1. सौरव जोशी की इनकम कितनी है?

सौरभ जोशी के यूट्यूब चैनल पर अभी के टाइम पर 10 मिलियन से भी ज्यादा के Subscriber हैं और इनके हर वीडियोस पर 4 Million से 8 मिलियन के बीच में Views जाते हैं और इसी आंकड़े के हिसाब से सौरव जोशी income को बताया जाए तो यह 15 से 16 लाख हर महीने कमा रहे हैं।

2. सौरभ जोशी का घर किधर है?

सौरभ जोशी उत्तराखंड के देहरादून इंडिया में एक Middle Class फैमिली से Belong करते हैं।

3. सौरव जोशी के पास कौन सी कार है?

इनके पास KTM Bike, Thor और एक Hero Deluxe Bike है।

4. सौरभ जोशी के पिता का नाम क्या है?

Sourav Joshi Vlogs Father Name Harinder Joshi है।

Mauja Song (Sourav Joshi)

Sourav Joshi

Sourav Joshi एक बहुत ही अच्छे YouTuber और Sketch Artist हैं इन्होंने अपने YouTube Career की शुरूआत स्केच आर्ट बनाते हुए की थी लेकिन आज यह इंडिया के नंबर वन Vlogger माने जाते हैं हमें उम्मीद है कि आपको Sourav Joshi Biography in Hindi में काफी पसंद आई होगी।

कृपया इस पोस्ट को आप शेयर करें और इस साइट पर Notification Bell बटन दिया गया जिस पर क्लिक करके आप हमारे नए पोस्ट की जानकारी फ्री में प्राप्त कर सकते हैं, कृपया इसमें आप हमारी मदद करें।

Also Read :

4/5 - (1 vote)
Previous articleMBA Chai Wala Biography in Hindi | Prafull Billore करोड़पति चाय वाला
Next articleग्लूटेन फ्री डाइट क्या हैं? Gluten Free Diet Chart in Hindi 2022
Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से Hindi Biography, Health, Viral News And Festival Quotes के बारे में जानकारी Share करता हूँ। प्रसिद्ध लोगों की Hindi Biography को आप तक पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। हिंदी बायोग्राफी के साथ-साथ आपको यहां Blogging, Online Earning और Internet Tricks से संबंधित पोस्ट भी हिंदी भाषा में मिलते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here