Tiger Shroff biography in Hindi यानि इनके जीवनी के बारे में बताने जा रहे है। Tiger Shroff अच्छे look और body की वजह से जल्दी चर्चित हो गये। आज की इस post के माध्यम से हम आपको इनकी हिंदी जीवनी और age, height, photo,movie & more आदि के बारे में बतायेंगे।
शुरूआती फिल्मो में Tiger के पास dance और fight scene अच्छे से करने की कला है लेकिन acting में सुधार करने की आवश्यकता थी जो अब सुधर कर बड़े बड़े actor को पीछे करने का हुनर रखते है।
Tiger Shroff का पुराना नाम जय हेमंत श्रॉफ है और उपनाम टाइगर श्रॉफ है लकिन ज्यादातर लोग इनके पुराने नाम को नहीं जानते है।
Tiger Shroff का संक्षिप्त Biography
- Full Name – Jai Hemant Shroff
- Popular Name – Tiger Shroff
- Date of birth – 2 मार्च 1990
- Birth Place – Mumbai, महाराष्ट्र, भारत
- Father – Jackie Shroff
- Mother – Ayesha Shroff
- Sister – Krishna Shroff
- Height – 5 feet 9 inch
- Weight – 72 kilogram
- Eyes color – Black
- Hair color – Black
- Age – 30 Years old
- Occupation – Actor, dancer and martial arts
Tiger Shroff biography in Hindi, age, height, photo,movie & more
टाइगर श्रॉफ का Real name जय हेमंत श्रॉफ है लेकिन उनके घर वाले इनको प्यार से टाइगर के नाम से ज्यादातर बुलाया करते थे इसीलिए बॉलीवुड परदे पर भी इनका नाम टाइगर श्रॉफ ही रखना सही लगा।

टाइगर श्रॉफ का जन्म बॉलीवुड के जाने माने एक्टर जैकी श्रॉफ के घर में 2 March 1990 में हुआ था, इनकी माता का नाम आयशा श्रॉफ है और इनकी एक sister भी है जिनका नाम कृष्णा श्रॉफ है।
टाइगर श्रॉफ ने अपनी स्कूली education American school of Bombay से किया था और बॉलीवुड में पैर ज़माने के लिए सिनेमा जगत की तरफ चले आये।
Dhoom 3 जैसी फिल्म में Tiger Shroff ने Amir khan की body transformation में काफी help किया था यानी वो body building के लिए सहायक के तौर पर काम कर रहे थे।
टाइगर ताइक्वांडो में black belt धारक है शायद इसीलिए इनकी physic इतनी अच्छी बन पायी है।
Bollywood career of Tiger Shroff
Tiger Shroff का बॉलीवुड में debut Heropanti नामक फिल्म से हुई जिसमे वह lead role में थे और business के मामले में ये फिल्म Hit रही और अच्छा पैसा कमाई थी।
हीरोपंती 23 May 2014 को release हुई थी और यह फिल्म इनकी Bollywood का पहला हिट फिल्म भी साबित हो गया।
पहली फिल्म सफल होने के बाद लोग इनके dance और action को काफी पसंद किया लेकिन एक्टिंग में इनके आलोचकों ने निखार लाने की सलाह भी दी।
- Kiara Adwani Biography in Hindi, Age, Height, Boyfriends & More
- Sara Ali Khan Biography Age, Boyfriends and Height 2020
कुछ समय बाद इनकी दूसरी फिल्म बागी आयी जिसमे इनके opposite श्रद्धा कपूर थी और यह फिल्म super hit हो गयी और इससे उनका Bollywood में एक अलग पहचान बन गयी।

इनका बॉलीवुड करियर काफी अच्छा चल रहा था लेकिन बिच में एक फिल्म फ्लाइंग जट आयी जो flop हो गयी इससे उनकी सफलता की speed थोड़ी कम हो गयी।
इसके बाद टाइगर श्रॉफ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार hit फिल्मो की झड़ी लगा दी, इसमें वो मुन्ना माइकल, student of the year 2, बागी2 और बागी 3 जैसे फिल्मे शामिल है।
Tiger Shroff की कुछ रोचक बातें
- Tiger shroff को डांस करना और खाली समय में फूटबाल खेलना पसंद है।
- इनको acting के आलावा मार्शेल आर्ट्स का भी शौक है।
- इनको नॉनवेज के साथ साथ चॉकलेट खाना भी पसंद है।
- इनके favorite actors ब्रुसली, आमिर खान और ऋतिक रोशन है।
- Enter The Dragon इनकी favorite फिल्मो में से एक है।
Final words on Tiger Shroff biography in Hindi
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको Tiger Shroff biography in Hindi, age, height, photo,movie आदि के बारे में बताया और मुझे उम्मीद है की ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा यदि हाँ तो मुझे कमेंट में इनके बेस्ट चीजों को जरूर शेयर करे।
- Kriti Sanon Biography in Hindi – कृति सेनन जीवनी
- Round2hell Biography in Hindi – Nazim, Zayan and Wasim जीवनी
इस बायोग्राफी को निचे दिए गए सोशल हैंडल से जरूर शेयर करे ताकि ये पोस्ट सफल हो पाए और आपके चाहने वाले तक पहुंच जाए धन्यवाद्।