Umran Malik Biography in Hindi । उमरान मलिक का जीवन परिचय

0
3697

Umran Malik Biography in Hindi : उमरान मालिक एक युवा क्रिकेटर है और इनका जन्म 22 नवंबर 1999 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था। उमरान मलिक भारतीय क्रिकेटर हैं इनका चयन वर्ष 2021 के IPL मैच मे हुआ था। उमरान मलिक 17 साल की उम्र मे ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था उमरान मलिक बचपन से ही एक अच्छा क्रिकेटर बनना चाहते थे। उमरान मलिक के कोच रणधीर सिंह मिन्हास ने उनकी प्रतिभा को निखारा उसके बाद उमरान मलिक में काफी बदलाव आया और वह अंडर -19 क्रिकेट खेलने लगे। उमरान मलिक आईपीएल में हैदराबाद की टीम से खेलते हैं उमरान मलिक का भारतीय टीम में अभी चयन नहीं हुआ है।

Umran Malik Biography in Hindi । उमरान मलिक का जीवन परिचय

उमरान मलिक श्रीनगर के रहने वाले है और इनका जन्म 22 नवंबर 1999 में हुआ था उमरान मलिक 16 साल की उम्र में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। क्योंकि इनको बचपन से ही इच्छा थी क्रिकेटर बनने की और यह 17 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना स्टार्ट कर दिए उमरान मलिक को क्रिकेट का माहौल बचपन से ही मिल गया था उमरान मलिक गुज्जरनगर में रहते थे उमरान मलिक बचपन में क्रिकेट खेलने के लिए नजदीक ग्राउंड में जाया करते थे। उमरान को क्रिकेट खेलने में उनके माता – पिता ने उनका बहुत सहयोग किया।

उमरान मलिक मार्च में आईपीएल करियर में डेब्यू किया और IPL 2021 में सनराइज हैदराबाद की टीम से खेले थे। उमरान मलिक IPL में सबसे तेज गेंद 150 किमी / घंटा से भी ज्यादा फेंककर इतिहास रच दिया India के कई बड़े क्रिकेटरों ने भी उमरान मलिक की प्रसंशा की है उमरान मलिक का India team में अभी सिलेक्शन नहीं हुआ है।

उमरान मालिक के पिता जी का नाम अब्दुल रशीद है। उमरान मालिक के पिता एक फल विक्रेता है। उमरान मालिक की दो बहनें है एक बड़ी व एक छोटी है। उमरान मलिक दांये हाथ के तेज गेंदबाज है और उमरान मलिक इस्लाम धर्म से संबंध रखते है। उमरान मलिक IPL के इतिहास में सबसे तेज बॉल डिलीवरी करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं इसकी स्पीड 157 किलोमीटर प्रति घंटा है। उमरान मालिक IPL मैच में 2 बार से अधिक 151 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंके थे।

नाम उमरान मलिक
उपनाम मलिक
पेशाभारतीय क्रिकेटर (तेज गेंदबाज
जन्म22 नवंबर 1999
जन्म स्तानश्रीनगर , भारत
उम्र22 साल (2022)
घृहनगरगुज्जरनगर , जम्मू , भारत
नागरिकताभरतीय
लंबाई5 फीट 10 इंच
बजन70 किलो
धर्मइसलाम
पिताअब्दुल मलिक ( फल और सब्जियों बेचते )
गेंदबाजीदाहिने हाथ से फ़ास्ट
बल्लेबाजीदाहिने हाथ से
तेज गेंद150 किमी/घण्टा
कोचरणधीर सिंह मिन्हास
घरेलू टीमजम्मू कश्मीर
आइपीएल जर्सी नंबर24
आइपीएल टीमसनराइज हैदराबाद
आइपीएल डेब्यू03 अक्टूबर, 2021 , कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ

उमरान मालिक प्रारंभिक जीवन ( Umran Malik Earlier Life )

उमरान मालिक अपना पूरा बचपन जम्मू में ही बीताए थे उमरान मालिक को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था। वह बचपन से ही क्रिकेट के माहौल मे रहे उमरान मालिक गुज्जरनगर में रहते थे।गुज्जरनगर में क्रिकेट बहुत खेला जाता था उमरान बचपन में क्रिकेट खेलने के लिए नजदीक ग्राउंड में जाया करते थे उमरान मालिक गुज्जरनगर में टेनिस बॉल से मैच खेला करते थे।

उमरान मालिक अंडर19 ट्रायल डरते थे। जब उमरान मालिक अंडर 19 के ट्रायल देने का फैसला किया। तब उनके पास स्पाइक ( खेलने में इस्तेमाल होने वाला जूता ) नहीं हुआ करता था। उसके बाद उन्होंने स्पाइक खरीदे और अंडर 19 के ट्रायल दिए उनकी बॉलिंग की स्पीड देखकर सलेक्टर ने उन्हें अंडर19 कि टीम में सिलेक्शन कर लिया

उमरान मालिक करियर ( Umran Malik Career)

उमरान मलिक के Career का फला मैच विजय हजारे ट्राफी और मुस्ताक अली ट्रॉफी था। उमरान मलिक आपने घरेलू टीम जम्मू की तरफ़ से खेलते हुए मुस्ताक अली ट्रॉफी के पहले मैच में ही 24 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इसके बाद उमरान मलिक ने प्रैक्टिस करना सुरु कर दिया प्रैक्टिस के दौरान अब्दुल समद ने उमरान मलिक की काफी मदत की अब्दुल समद जम्मू कश्मीर के रहने वाले है। यह एक युवा क्रिकेटर है जो IPL में सनराइज हैदराबाद की टीम से खेलते है उमरान और अब्दुल समद एक अच्छे दोस्त बन गए है और अब्दुल समद प्रैक्टिस के दौरान उनकी बहुत मदद करते हैं। INDIA के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने उन्हे बॉलिंग के गुड सीखये है।

उमरान मालिक IPL के तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बने हैं। उमरान IPL 2021 में 151 किमी प्रति घंटे से गेंदबाजी कीया था। इसे पहले IPL में लॉकी फर्ग्यूसन और एनरिक नॉर्टजे ने सबसे तेज गेंदबाजी किए थे। उमरान मालिक एक दिन जब नेट प्रैक्टिस कर रहे थे उस समय उसी ग्राउंड पर असम टीम के तत्कालीन कोच और पूर्व भारतीय विकेटकीपर अजय यात्रा भी थे।

उनकी निगाहें उमरान मालिक कि गेंदबाजी पर पड़ी उन्होने उनकी गेंदबाजी की काफी प्रशंसा की फिर अजय यात्रा ने टीम के अधिकारियों और कोच के बारे में पूछताछ की उमरान मालिक क्यू डोमेस्टिक लेवल  प्रतियोगिताओं में नहीं खेल रहे हैं। उमरान मालिक अपना पहला मैच 2021 में 18 जनवरी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच मे रेलवे टीम के खिलाफ जम्मू-कश्मीर की टीम से खेले।

Umran Malik IPL Career

उमरान मालिक को 2021 में सनराइज हैदराबाद ने खरीदा है था उमरान मालिक का चयन तेज गेंदबाज टी नटराजन के स्थान पर किया गया था उमरान मालिक अपना पहला IPL डेब्यू मैच KKR के खिलाफ खेले थे KKR के खिलाफ उन्होने 4 ओवर मे 27 रन दिए थे उस मैच में उनको एक भी विकेट नही मिला था।

उसके बाद उमरान मालिक IPL में अपना दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर बंगलौर के खिलाफ खेले थे जिसमे उन्होंने अपना पहला IPL विकेट RCB के प्लेयर श्रीकर भारत को आउट किया था उमरान मालिक RCB के खिलाफ खेले गए इस मैच में उमरान ने IPL की सबसे तेज गेंद 152.95 किमी / घंटा फेंका था।

उसके बाद उमरान मालिक अपना तीसरा मैच मुंबई इंडियन के किलाफ खेले थे जिसमे उन्होंने ईशान किशन का विकेट लिया था। उमरान मालिक अपनी गेंदबाजी से काफी चर्चा में है। यहां तक की India Team के कप्तान विराट कोहली भी उनकी बॉलिंग से बहुत प्रभावित हुए और उमरान की प्रसंशा भी किया 2022 में अपनी तेज गेंदबाजी की मदात से Umran Malik ने gujarat titans के खिलाफ 5 विकेट लिए थे

Education

उमरान मलिक दसवीं कक्षा ड्रॉपआउट है उमरान मलिक को क्रिकेट खेलना बहुत हि पसंद था। जिसकी वजह से वाह अपनी पढ़ाई को बीच में हि छोड दिया था

Net Worth Love Life

उमरान मलिक अविवाहित हैं और इनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है इमरान मलिक की नेट वर्क 10 लाख रुपए है।

FAQ

Q1.क्या उमरान मलिक कि कोइ गर्लफ्रेंड है ?

ANS : नही इनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है।

Q2 : उमरान मलिक का जन्म कब और कहा हुआ ?

ANS : उमरान मलिक का जन्म 22 नवंबर 1999 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था।

Q3 : उमरान मलिक की उम्र कितनी है ?

ANS : 22 वर्ष के है।

Q4 : उमरान मलिक आईपीएल में किस टीम से खेलते है ?

ANS : उमरान मलिक IPL में सनराइज हैदराबाद की टीम से खेलते है।

Q : उमरान मलिक की सबसे तेज गीत कितनी है ?

Ans : 157 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ये भी पढ़ें

4/5 - (1 vote)
Previous articleDurlabh Kashyap Biography in Hindi | दुर्लभ कश्यप का जीवन परिचय
Next articleMahesh Babu biography in Hindi | महेश बाबू का जीवन परिचय
Editorial Team "The Hindi Biography" में कुछ व्यक्तियों का समूह है जो विभिन्न प्रकार के विषयों पर लेख लिखते हैं और इनके द्वारा लिखे गए लेख पर लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here