Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye 2023

0
706

आज की पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye जाते हैं और इस इंटरनेट के युग में आप आसानी से अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके Online Video देखकर पैसा कमा सकते हैं। जब से लॉकडाउन लगा है तब से Online Earning पर ज्यादा निर्भर हो गए हैं और इससे डिजिटल इंडिया को भी काफी सपोर्ट मिला है लेकिन यदि आपके पास इंटरनेट और मोबाइल है तो आप ऑनलाइन वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं वह भी बिना कोई Investment किए।

हम लोग अपने मोबाइल फोन में लगभग 70% इंटरनेट का उपयोग वीडियो देखने में करते हैं लेकिन यदि इसके बदले पैसे मिलने लगे तो यह Percentage और भी बढ़ सकता है क्योंकि सब लोग पैसे कमाने के लिए कोई न कोई जुगाड़ ढूंढते रहते हैं। ज्यादातर लोग वीडियो देखने के लिए YouTube, HotStar, Zee5, MX Player और जिओ टीवी जैसे प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं लेकिन कोई भी प्लेटफार्म वीडियो देखने के पैसे अभी फिलहाल नहीं देती है लेकिन इस पोस्ट को पूरा पढ़ते रहिए मैं आपको कुछ ऐसे प्लेटफार्म बताऊंगा जहां पर आप Funny Videos देखकर आसानी से पैसे Earn कर सकते हैं।

Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye | वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाये?

Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye
Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye

आज के इस बढ़ते टेक्नोलॉजी के युग में पैसे कमाने के नए-नए रास्ते बन रहे हैं और लोग इंटरटेनमेंट के साथ-साथ पैसे भी कमा रहे हैं और यदि आप भी कमाना चाहते हैं तो नीचे बताए गए सभी तरीकों को आपको जानना चाहिए।

1. ClipClaps App से पैसे कैसे कमाये?

ClipClaps एक Short Video Maker App है जिसमें आप अपने खुद के बनाए वीडियो अपलोड कर सकते हैं और साथ ही साथ दूसरों के Videos को भी देख सकते हैं। दूसरों के वीडियो को देखने के बदले आपको Claps Coin मिलते हैं जिसे आप आसानी से Dollar में Convert करके PayPal Account में ट्रांसफर कर सकते हैं और PayPal उस पैसे को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है।

ClipClaps App
ClipClaps App

Clipclaps एप्लीकेशन में पैसे कमाने का सबसे आसान जरिया वीडियो देखना होता है यहां पर आपको 1 मिनट से ज्यादा टाइम वीडियो देखने पर Claps coin मिलते हैं जो डॉलर में एक्सचेंज होते हैं ClipClaps App में और भी पैसे कमाने के तरीके हैं जो निम्नलिखित हैं।

  • Daily Check in करना
  • Spin And Win
  • Apps डाउनलोड करना
  • Refer And Earn

2. Stato App से पैसे कैसे कमाये?

वीडियो देखकर ऑनलाइन पैसे कमाने में Stato App भी काफी Popular है और इसमें आप वीडियो देखने के साथ-साथ वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं और अपलोड किए गए वीडियो से भी Earning कर सकते हैं लेकिन दूसरों के वीडियो को देखकर Earning करना अच्छा लगता है क्योंकि हम वीडियो देखते हैं तो इंटरटेन भी होते हैं।

Stato App
Stato App

Stato App की खास बात यह है की इसमें वीडियो देखने के अलावा भी Earning के बहुत से Sources हैं जैसे वीडियो को डाउनलोड करना और उसे अपने WhatsApp पर शेयर करना, स्टेटस लगाना आदि जैसे Task करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं। इसमें आपको Stato Coin मिलते हैं जिसे आप डॉलर में Convert कर सकते हैं और 10,000 Stato Coin बराबर $1 होता है और आप इसे आसानी से PayPal Account में Withdraw कर सकते हैं। Stato में Earning करने के लिए निम्नलिखित तरीके हैं।

  • वीडियो देखना
  • स्टेटस शेयर करना
  • वीडियो डाउनलोड करना
  • वीडियो अपलोड करना
  • Refer And Earn

3. iRazoo App से पैसे कैसे कमाये?

आई राजू बिल्कुल नई और ट्रस्टेड एप्लीकेशन है जिसके जरिए लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं और आप भी इसमें वीडियो देखकर सर्वे करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको शॉर्ट वीडियो, मूवी, ट्रेलर्स और बहुत सारी Entertaining वीडियो देखने के बदले पैसे मिलते हैं।

iRazoo App
iRazoo App

इनका एक खुद का वेबसाइट भी है जिसमें आपको कुछ Task कंप्लीट करने पर भी पैसे मिलते हैं जैसे कि गेम प्ले करना, सर्वे को फिल अप करना, आदि इसमें कमाए गए पैसे को आप अपने पेपल अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं और नीचे अन्य तरीके भी हैं इस एप्लीकेशन में पैसे कमाने के जिसे आप नीचे जरूर पढ़ें।

  • वीडियो देखकर
  • सर्वे कंप्लीट करके
  • गेम खेलकर
  • ऐप इंस्टॉल करके

4. Roposo App से पैसा कैसे कमाये?

रोपोसो इंडिया का फेवरेट Short वीडियो बनाने का एप्लीकेशन है जिस पर अभी के समय में 10 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और यह Proudly made by India App है इसमें आप तमिल तेलुगू हिंदी गुजराती पंजाबी बंगाली आदि लैंग्वेज में वीडियो देख और अपलोड कर सकते हैं जिसके बदले पैसे भी आपको मिलते हैं।

Roposo App
Roposo App

यही कारण है कि यह एप्लीकेशन इंडिया में बहुत ही ज्यादा प्रचलित है और दिन प्रतिदिन Grow कर रही है रोपोसो ऐप में आपको वीडियो देखने के बदले कॉइन मिलते हैं और इनको इनको आप Paytm Cash में कन्वर्ट कर सकते हैं यानी जो भी पैसा होगा वह आप पेटीएम में Withdraw कर सकते हैं इसमें और भी तरीके हैं पैसे कमाने के जो निम्नलिखित हैं।

  • वीडियो देखें पैसे कमाए
  • शार्ट वीडियो बनाकर पैसे कमाए
  • Refer And Earn से पैसे कमाए

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह थे हमारे 4 बेस्ट एप्लीकेशन जहां पर आप वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं और मुझे उम्मीद है हमारा यह पोस्ट Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye पसंद आया होगा और आपसे एक गुजारिश करना चाहूंगा कि हमारी इस ब्लॉग को बेल बटन दबाकर सब्सक्राइब करें और इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें धन्यवाद।

यह भी पढ़ें !

Rate this post
Previous articleFilmyMeet Free Download Full Hd Movies 1080p
Next articleVideo DekhKar Paise Kaise Kamaye Easily | Top 7 Earning Apps
Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से Hindi Biography, Health, Viral News And Festival Quotes के बारे में जानकारी Share करता हूँ। प्रसिद्ध लोगों की Hindi Biography को आप तक पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। हिंदी बायोग्राफी के साथ-साथ आपको यहां Blogging, Online Earning और Internet Tricks से संबंधित पोस्ट भी हिंदी भाषा में मिलते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here