Education Loan in Hindi यानी उच्च शिक्षा के लिए ऋण कैसे प्राप्त करें जाते हैं पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।
छात्र भारत का निवासी, एडमिशन होना कंफर्म, आयु 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होना चाहिए.
एजुकेशन लोन योग्यता
आपकी उम्र कितनी है उसके लिए Age Proof, पासपोर्ट साइज फोटो, मार्कशीट, बैंक का पासबुक, ID Proof, Address Proof, Course Details, पैन कार्ड और आधार कार्ड लगेगा.
आवश्यक दस्तावेज
1. Undergraduate Loan 2. Career Education Loan3. Professional Graduate Student Loan4. Parents Loan
एजुकेशन लोन के प्रकार
एजुकेशन लोन लेने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करिए और आप एजुकेशन लोन लेना समझ जाएंगे-
एजुकेशन लोन कैसे ले?
सबसे पहले आपको यह डिसाइड करना है कि किस बैंक या संस्था से आपको एजुकेशन लोन लेना है।
STEP 1 -
उसके बाद आपको उस बैंक के मैनेजर से संपर्क करना है और बैंक में जाकर एजुकेशन लोन की पूरी जानकारी प्राप्त करनी है उसके बाद आगे के सभी चरण बैंक वाले आपको बताएंगे जिसको आप फॉलो कर सकते हैं।
STEP 2 -
बैंक द्वारा बताए गए सभी चरणों को पूरा करने के बाद जब आपका Loan Approved हो जाएगा उसके बाद वह राशि आपके खाते में क्रेडिट कर दी जाती है।
STEP 3 -
मैंने एजुकेशन लोन के बारे में detail में Article भी लिखा है जिसको पढ़कर भी Apply करना सीख सकते है। पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे।