Bitcoin का अविष्कार सातोशी नाकामोतो (Satoshi Nakamoto) ने 03 जनवरी सन 2009 में किया था।

जिस तरह से इन्टरनेट का कोई मालिक नही है ठीक उसी तरह Bitcoin का कोई मालिक नही है

क्या आपको पता है 22 मई को बिटकॉइन पिज्जा दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Bitcoin पर किसी भी देश के सरकार या बैंक का अधिकार नही है। Bitcoin का मालिक कोई नही है।

Bitcoin के लेन देन को verify कर आप भी bitcoin कमा सकते हैं.

Bitcoin का कुल Amount पहले से ही तय किया गया है। 21 मिलियन से अधिक bitcoin बाजार में नही आयेंगे

अभी तक लगभग 13 मिलियन bitcoin बाजार में आ चुके हैं।

कई देशों ने इसे प्रतिबंधित करने की कोशिश की है, जैसे बांग्लादेश, बोलीविया, थाईलैंड, और वियतनाम।

Arrow

Bitcoin कमाने के लिये नीचे क्लिक करें.