MBA Chai Wala के नाम से प्रसिद्ध Entrepreneur Prafull Billore के Inspirational और Motivational जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं।
शुरू में वह एक चाय का स्टाल खोलने का मन बनाया और “Dream Big, Small Start And Act Now” की नियम पर अपना काम शुरू कर दिया।
MBA का पूरा मतलब Mr Billore Ahmedabad Chaiwala है जिसकी शुरुआत प्रफुल बिल्लोरे ने की थी।
प्रफुल बिल्लोरे का जन्म 14 जनवरी 1996 को भारत के मध्य प्रदेश प्रांत में हुआ था और 2022 के अनुसार इनकी उम्र 26 साल है
प्रफुल्ल बिल्लोरे अहमदाबाद में चाय का व्यवसाय करते हैं और यह एमबीए चायवाला के नाम से अधिक लोकप्रिय हैं और पिछले चार से 5 सालों में इन्होंने अपने व्यापार के Turnover को 3 करोड़ तक पहुंचा दिया है
Read MBA Chai Wala Biography in Hindi और इस पर Click Here बटन दिया गया हैं।