SBI में घर बैठे ONLINE SAVING ACCOUNT कैसे खोलें? 

Arrow

Download YONO SBI App

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Yono SBI App डाउनलोड करें।

Apply new करे

Yono SBI App Install करने के बाद खोलें और Apply New पर क्लिक करें।

Mobile Number डाले

Apply New पर क्लिक करने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Otp वेरीफाई कर ले।

Password बनाये

मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद अब आपको अपना पासवर्ड बना लेना है।

ID और व्यक्तिगत जानकारी भरे

उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम और कुछ व्यक्तिगत जानकारी Fill up करना है और नॉमिनी डिटेल भी भर ले।

Home Branch चुने

अब आपको एसबीआई में जहां पर भी खाता खोलना है उस जगह का ब्रांच आपको सिलेक्ट कर लेना है।

Atm Card Detail भरे

अब अगले स्टेप में आपको एटीएम कार्ड पर जो भी नाम चाहिए वह डिटेल दर्ज करें। यह एटीएम कार्ड खाता खोलने के 15 दिनों के भीतर आपके पोस्ट ऑफिस के माध्यम से घर आ जाएगा।

Video KYC करे

यह सभी स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपको एसबीआई की तरफ से एक वीडियो कॉल अरेंज की जाएगी जिसमें आपके ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड की जांच की जाएगी और अप्रूवल मिलने के बाद आपका खाता खुल जाएगा

Related Article