यदि आप अपने सर्विस प्रोवाइडर से खुश नहीं है और अपने सिम कार्ड को पोर्ट करना चाहते हैं तो ध्यान से देखें।
1
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स ओपन कर लेना है और सिम पोर्ट करने के लिए मोबाइल में बैलेंस होना और 3 महीने पुराना होना जरूरी है।
2
मैसेज बॉक्स Open होने के बाद एक SMS भेजना है PORT SPACE Mobile Number और इसको 1900 पर Send कर देना है।
3
जैसे ही आप मैसेज सेंड करेंगे आपको एक upc कोड मिलेगा इस UPC कोड को आपको सेव करके या कहीं नोट कर लेना है।
4
जब आपको यूपीसी कोड मिल जाए तो उस कोड को लेकर आपको जिस भी ऑपरेटर में पोर्ट करना है उसके ऑफिस में जाना है और वहां आधार कार्ड और फोटो के साथ एक फॉर्म Fill Up करना होता है।
5
आपको केवल 7 दिनों तक का वेट करना है इसके अंदर ही आपका सिम कार्ड आपके पसंदीदा ऑपरेटर में पोर्ट हो जाएगा और इसकी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।