दोस्तों क्या आप अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब बढ़ाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे-ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से बढ़ाया जा सकता है.
Video में जो भी जानकारी दे रहे हैं वह पूरी जानकारी दें ताकि लोगो को जब पसंद आए तो वह आपके Youtube Channel को Subscribe भी कर ले.
Video Editing कर रहे हैं तो आप इस बात का जरूर ध्यान रखें आप जो भी वीडियो में बोल रहे हैं उसका एक वीडियो या एक फोटो जरूर डालें.
Youtuber से बात कर के उसके साथ Collaboration Video बनाये, उस यूट्यूब चैनल के Subscriber भी आपके Youtube Channel को Subscribe कर लेते हैं .
आप जो भी Youtube पर Video बना रहे हैं उसमें लोगों की समस्या को Solve करें अगर लोगों के समस्या को सॉल्व कर देंगे तो आपका यूट्यूब चैनल को ग्रो होने से कोई नहीं रोक सकता.
Youtube Channel पर कम से कम Week में एक बार जरूर Live जाएं और लोगों से बात करें जो भी लोग आपसे बात करना चाहते हैं.
Video अपलोड करते हैं तो आपके Video में Comment जरूर आता है तो आप हमेशा कोशिश करें कि जितने भी Video में Comments आ रहे हैं उसको रिप्लाई देने की.
सब्सक्राइबर्स Increase करने के लिए सबसे जरुरी काम आपको यही करना है की लगातार 3 महीनो तक आपको हर दिन कम से कम 1 वीडियो अपलोड करना ही है.
अब सबसे इम्पोर्टेन्ट बात यह भी है की आपको हर दिन एक ही समय पर वीडियो अपलोड करना है चाहे कुछ भी हो.