Yashraj Mukhate Biography in Hindi | यशराज मुखाटे जीवन परिचय

0
1747
Yashraj Mukhate Biography in Hindi यशराज मुखाटे जीवन परिचय
Yashraj Mukhate Biography in Hindi यशराज मुखाटे जीवन परिचय

Yashraj Mukhate Biography in Hindi : यशराज एक तेजी से Famous होते YouTuber है और YouTube पर इसलिए Famous हो रहे हैं क्योंकि वह किसी भी डायलॉग, Speech या बातचीत को अपना Music देकर Song बना देते हैं, यशराज बहुत Talented है इनका Profession Singer, Song Writer, Youtuber और Music Producer है।

जितनी तेजी से Yashraj Mukhate YouTube पर Grow कर रहे हैं वह दिन दूर नहीं कि जब यह Carryminati, Bhuvan Bam और Round2hell जैसे YouTuber को पीछे छोड़ दें।

वह बड़े बड़े म्यूजिशियन के साथ काम कर चुके हैं उनका Music और Editing Skill कमाल का है ही साथ ही उनकी खुद की Voice को कमाल की है। Yashraj Mukhate के Biography में हम इनके Age, Family, Height आदि के पहलुओं के बारे के बतायेंगे।

Yashraj Mukhate Biography in Hindi, Age Height, Family And Net Worth

Yashraj Mukhate Biography in Hindi यशराज मुखाटे जीवन परिचय
Yashraj Mukhate Biography in Hindi यशराज मुखाटे जीवन परिचय

Yashraj Mukhate का जन्म 28 November 1995 (as in 2020) 25 Years Old महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुआ उनकी फैमिली में चार लोग हैं Parents के अलावा उनकी एक Sister भी है यशराज बचपन से ही Music देखते आए हैं उनका शुरू से ही म्यूजिक में बहुत Interest रहा हैं वह बोलते हैं कि म्यूजिक मेरे जीवन में है यशराज के पापा भी musician हैं।

यशराज जब 3 या 4 साल के थे तब उन्होंने पहली बार Stage Performance किया उन्होंने अपने स्कूल में Independence day पर गाना गाया था यह गाना था मेरा मुल्क मेरा देश मेरा यह वतन जैसा कि मैंने आपको बताया वह शुरू से ही बड़ा musician बनना चाहते थे उन्हें अपने parents से हमेशा Full Support मिला लेकिन यशराज की मां चाहती थी वह इंजीनियरिंग करें और उसके बाद जो करना चाहे करें अपने स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद यशराज ने अपने मां के लिए Electronics and Telecommunication Engineering किया।

NameYashraj Mukhate
NicknameYash
ProfessionMusic Producer and YouTuber
Date Of Birth28 November 1996
Age(2021)25 Years
BirthplaceAurangabad, Maharashtra, India
HometownAurangabad, Maharashtra, India
SchoolHoly Cross English High School, Aurangabad
College/UniversitySinhagad College, Vadgon Campus, Pune
NationalityIndian
ReligionHinduism
Education
Qualification
Electronics and Telecommunication Engineering
Height5 Feet 9 Inch
Eye ColourBlack
Hair ColourBlack

Yasraj Mukhate Career

यशराज मुखाटे ने अपने YouTube Channel की शुरुआत 2010 में की थी लेकिन 2020 तक भी वह ज्यादा फेमस नहीं थे पर 2020 में उनका एक Edit Music जो Tv Serial के Famous सास के कोकिला बहन पर बनाया गया था वह Viral हो गया था।

इसके बाद उनके Subscribers और Followers बहुत तेज़ी से बढ़ने लगे और देखते ही देखते वह भारत के प्रसिद्ध YouTubers में आने लगे यशराज ने शुरू से ही YouTube का हाथ थाम कर रखा उन्होंने यहां से ही अपना सारा Music सीखा है वह बोलते हैं कि आज के समय में Internet से बड़ा कोई Teacher नहीं है मैंने यहां से ही काफी म्यूजिक सीखा है और आगे भी सीखता रहूंगा।

Yashraj Mukhate Family

Yashraj Mukhate एक Indian Choregraphy, Music Composer and Social Media Influncer हैं इनके पिता का नाम भूषणराज मुखाटे है और इनकी मा का नाम वैशाली मुखाटे है। इनकी एक छोटी बहन भी है जिनका नाम कल्याणी मुखाटे है और अभी तक हमे इनके भाई का नाम नही पता चला है अगर आपको पता हो तो हमे comment box में ज़रूर बताये।

Yashraj Mukhate Family
Image Courtesy : Instagram

Yashraj mukhate को म्यूजिक ,हारमोनियम, गिटार बजाना बहुत पसन्द है इनके पसंदीदा Actor Ranbir Kapoor और पसंदीदा अभिनेत्री जेनेलिया डिसूज़ा देशमुख है।

Yashraj Mukhate Age

यशराज मुखाटे का जन्म 1996 में (Age 25 Years : as in 2021) औरंगाबाद, महाराष्ट्र में हुआ था, उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा Holy Cross English High School, Aurangabad से की और बाद में, उन्होंने सिंहगढ़ कॉलेज, वडगाँव कैम्पस, पुणे से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग किया। 

Yashraj Mukhate Height

Yashraj Mukhate एक भारतीय Social Media Influencer है जिनकी Height (approx.) in centimeters- 175 cm, in meters- 1.75 m और in feet & inches- 5’ 9” है।

इनकी आंखे Black, बालो का रंग काला है और इनका Weight (approximate) Kilograms – 50 Kg, और Pounds – 112 lbs है।

Yashraj Mukhate Father

Yashraj Mukhate का जन्म एक महाराष्ट्रियन परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम भूषणराज मुखाटे है और वह एक गायक भी हैं। बताया जाता है कि Yashraj Mukhate अपने पिता के बहुत करीबी माने जाते है, उनकी मां का नाम वैशाली मुखाटे है और उनकी बहन नाम कल्याणी मुखाटे है।

Yashraj Mukhate Girlfriend

Yashraj mukhate की अभी तक शादी नही हुई है वो Unmarried है और अभी तक उनके Girlfriend होने की भी पुष्टि हुई है फिलहाल वह अपने Career पर Focus कर रहे है और Relationship love Affairs से बहुत दूर है। Yashraj की Hobbies गिटार बजाना, हारमोनियम बजाना और फोटोग्राफी करना है।

Yashraj Mukhate Education

Yashraj mukhate ने अपनी स्कूली पढ़ाई Holy Cross English High School, Aurangabad से पूरी की उसके बाद उन्होंने अपने College/University की पढ़ाई Sinhagad College, Vadgaon Campus, Pune से पूरी करी।

यशराज मुखाटे ने अपनी मां के कहने पर ही इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की जिसके बाद उन्होंने music में ही अपना career बनाने का फैसला किया इनका Educational Qualification Electronics and Telecommunication Engineering है।

Yashraj mukhate NetWorth

अगर आप Yashraj mukhate के Networth के बारे में जानना चाहते हैं  की वह कितना कमाते है तो उनके Net Worth के बारे सटीक जानकारी प्राप्त करना असंभव है।

सूत्रों के मुताबिक यशराज मुहाते का कुल सम्पत्ति 1 Crore के आसपास (2021 तक) है।

Unknown Facts of Yashraj Mukhate

  1. Yashraj Mukhate के Favorite Actor Ranbir Kapoor है
  2. Yashraj mukhate के Favorite Actress Genelia D’Souza है।
  3. इनके favorite Singer(s) Amit Trivedi and A. R. Rahman है।
  4. इनकी Hobbies गिटार बजाना, हारमोनियम बजाना और फोटोग्राफी करना शामिल है
  5. 2020 में Yashraj Mukhate को हैदराबाद में विद्या विनायलय स्कूल के 30 वें वार्षिक समारोह में सम्मानित किया गया था।
  6. यशराज मुखाटे एक भारतीय संगीत निर्माता और संगीत संगीतकार हैं।
  7. इनका जन्म महाराष्ट्रियन हिंदू परिवार में हुआ था।
  8. Yashraj Mukhate कोई भी ध्रूमपान नही करते है
  9. ये 3 या 4 साल की उम्र से Singing के शौकीन है।
  10. Yashraj Mukhate अपने पिता के बहुत करीबी माने जाते है।

अंतिम शब्द

इस पोस्ट में हमने आपको Yashraj Mukhate Biography in Hindi में दर्शाया और मुझे उम्मीद है यह Hindi Biography आपको काफी Motivate किया होगा।

हो सकता है इसमें कुछ त्रुटिया हो या भविष्य में कुछ और चीजें इनसे जुड़े जो भी Update होगा हम इस पोस्ट को भविष्य में भी अपडेट करते रहेंगे यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे आप अपने Social Media पर जरूर Share करें और हमारे इस Blog को Subscribe करें धन्यवाद।

ये भी पढ़ें 👇

Rate this post
Previous articleSuryakumar Yadav Biography in Hindi | सूर्यकुमार यादव की जीवनी
Next articleGlenn Maxwell Biography in Hindi | ग्लेन मैक्सवेल जीवन परिचय
Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से Hindi Biography, Health, Viral News And Festival Quotes के बारे में जानकारी Share करता हूँ। प्रसिद्ध लोगों की Hindi Biography को आप तक पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। हिंदी बायोग्राफी के साथ-साथ आपको यहां Blogging, Online Earning और Internet Tricks से संबंधित पोस्ट भी हिंदी भाषा में मिलते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here